Find the Best Purush Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmaha purush ke vichar in hindi, purushan quotes in tamil, stri purush samanta poem in marathi, purushottam in hindi, purush in hindi,
Music club
🌷 पुरुष अक्सर भूल बैठे जन्मदिन और सालगिरह क्योंकि उन्हें याद रही पिता की दवा माँ का इलाज और पत्नी की ख्वाहिशें । 💐 आज का सुविचार 💐 ©Music club #purush akshar bhul jata hai #janmdin or #salgira kyu ki......4
AD Kiran
White पुरुष का स्वाभाव "पुरुष अपने पसंदीदा नारी के छूने वाले हवा का भी दुश्मन होता है।" ©AD Kiran #Purush apne pasand ... Sabita Verama
#Purush apne pasand ... Sabita Verama
read moreSHOBHA GAHLOT
White जब पुरूष प्रेम में होता है तो उसके अंदर की स्त्री जाग्रत हो जाती है वो कोमल स्वभाव का हो जाता है। मंद मंद मुस्कराता हैं कभी कभी शरमा भी जाता है कहते कहते मुझे मोहब्बत है तुमसे..! अर्थो को लपेट कुछ ओर ही शब्दों में अपने मन का हाल जताता है कोरे भी उसकी आँखो की भीग जाती है..! कल्पना मैं खोया रहता है समंदर को आंखो से पी जाता है गीत गुनगुनाता है। उसके माथे पर पडती धूप को अपने हाथों का दुशाला ओढाता है सहारा की तपती रेत में कही दूर से बचा बचा कर अपनी हथेली में पानी की चंद बूँदे ले आता है। अपनी प्रियतमा में उस परम देवी के शक्ति के दर्शन पा जाता है अर्धनारीश्वर हो जाता है। खत्म कर अपना पुरुषत्व, अंह, शिव के जैसे अपने सीने में उसका सारा क्रोध पी जाता है शांत हो जाता है सरल हो जाता है बात बात में फिर ना ही घृणा कर पाता है और बच्चे सा हो जाता है..!! ✍️❣️❣️❣️❣️❣️ ©SHOBHA GAHLOT #Purush
Ntn Rathore
White स्त्री झुंझलाई.....तो पीहर याद आया स्त्री मुस्कुराई.... तो पीहर याद आया, स्त्री तमतमाई..... तो पीहर याद आया स्त्री झल्लाई....तो पीहर याद आया , और पुरुष ?????? पुरुष.........झुंझलाया,मुस्कुराया, तमतमाया, झल्लाया तो?????? तो.......बस दोस्त याद आया इसलिए पुरुषों का मायका नहीं ......दोस्त होता है😊😊😊 ---Nitin (नवाब "सैम") ©Ntn Rathore #Purush #Mitra #Dosti
The Unstoppable thoughts
समझ कर भी समझ नहीं सकते वो परख कर भी परख नहीं सकते रहेंगे साथ उम्र-भर के लिए मगर कहकर भी बहुत कुछ कह नहीं सकते मान रखेंगे एक-दूसरे का लेकिन एकचित्त से किसी का हो नहीं सकते यूँ तो जिम्मेदार हैं दोनों ही ख़ुद में जिम्मेदार किसी को समझ नहीं सकते —Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #FallAutumn #स्त्री #Purush #Nojoto #nojoto❤ #nojotowriters
#FallAutumn #स्त्री #Purush nojoto❤ #nojotowriters
read moreWriterSaxenaJi
#Pankhudiyan #Purush #Feminism #motivatation #Female स्त्रियों में पुरुषों की अपेक्षा 4 गुना अधिक बुद्धि होती है ।। said by Aacharya CHANAKYA .
read more