Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मीरा_सा_इश्क़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मीरा_सा_इश्क़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमीराबाई की भाषा है, मीराबाई का शब्द है, मीरा का भजन है, मीराबाई का भजन है, हम साथ साथ है,

  • 9 Followers
  • 13 Stories

पूर्वार्थ

कैसे कहूँ सखी... मन मीरा होता तो,श्याम को रिझा लेता उन्हे नयनो में समा
लेता... ह्रदयराग सुना देता पर ये तो,निर्द्वन्द भटकता है... ना कोई अंकुश
समझता है। या तो दे दो दीदार सांवरे....,नहीं तो दर बदर भटकता है पर मीरा
भाव ना समझता है... ना मीरा सा बनता,है फिर कैसे कहूं सखी न आता है
अब तो एक ही रटना लगाता है.. किसी,और भुलावे में ना अपने कर्मों की पत्री ना
बांचता है.. अपने कर्मों का ना हिसाब,लगाता है
मन मीरा होता तो..... श्याम को रिझा,लेता जन्म जन्म की भरी है गागर....
पापों का बनी है सागर उस पर ना ध्यान,देता है फिर कैसे कहूं सखी मन मीरा
होता तो... श्याम को रिझा लेता,बस श्याम मिलन को तरसता है.... दीदार
की हसरत रखता है। ये कैसे भरम में जी,रहा है
जाने कहाँ से सुन लिया है... अवगुणी को,भी वो तार देते हैं पापी के पाप भी हर
लेते हैं.... और अपने समान कर लेते हैं।,वहाँ ना कोई भेदभाव होता है... बस
जिसने सर्वस्व समर्पण किया होता है,वो ही दीदार का हकदार होता है
बता तो सखी,,अब कैसे ना कहूं...मन मीरा होता तो....
श्याम को रिझा लेत

©पूर्वार्थ #मीरा_सा_इश्क़

Sandhya Rani Das

राधा कृष्ण की ही थी,
मीरा भी कृष्ण की ही थी।।
अंतर तो केवल इतनी थी
राधा को कृष्ण की नाम मिल गई।।
पर मीरा केवल मीरा बनकर रह गई थी।।
 #yqdidi 
#yqquotes 
#राधे_कृष्णा 
#मीरा_सा_इश्क़ 
#कृष्णदीवानी 
#इशक_मोहब्बत

Tarun Puhal

प्रेम तो प्रेम होता है इसमें 
ना फायदा ना सौदा होता है 
ये जिसे भी होता है 
वो मीरा सा दिवाना 
मंज़नू सा पागल होता है  #विष_का_प्याला#प्रेम #मीरा_सा_इश्क़ #इश्क_बेवजह  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Aanchal Shekhawat

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile