Find the Best इसको Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइसको भी, 'इसको लव स्टोरी',
Shubham Bhardwaj
हर लम्हा अनमोल है,इसको संभालिये। मंजिल के करीब आ गये हैं, न घबराईये।। ©Shubham Bhardwaj #BadhtiZindagi #हर #लम्हा #अनमोल #है #इसको #संभालिए #मंजिल #नही
Shubham Bhardwaj
जिंदगी बेमिसाल है,इसको सजाना होगा। गम हजार आयें मगर खुशी के गीत गाना होगा।। ©Shubham Bhardwaj #Aansu #जिंदगी #बेमिसाल #है #इसको #सजाना #होगा
Shubham Bhardwaj
जिंदगी मिली है यार, इसे हँसकर गुजार। एक नाम सच्चा है,बस दिल से उसको पुकार।। ©Shubham Bhardwaj #akela #जिंदगी #मिली #है #यार #इसको #हँसकर #गुजार
Shubham Bhardwaj
सफर मुश्किल है मगर इसे आसान बनाना होगा। हर मुश्किल को यहाँ हँसकर पार लगाना होगा।। ©Shubham Bhardwaj #Raat #सफर #मुश्किल #है #मगर #इसको #आसान #बना
Shubham Bhardwaj
प्रेम, समर्पण है,प्रेम को बदनाम न कर। इसमें मजबूरी नही, इसमें दाग न कर।। ©Shubham Bhardwaj #TereHaathMein #प्रेम #समर्पण #है #इसको #बदनाम #नही
Shubham Bhardwaj
सागर से गहरी है जिंदगी, इसको नापा नही जाता। अंधे कुएँ के मानिंद है यह,इसको भापा नही जाता।। कभी हँसकर तो कभी रोकर,गुजर ही जायेगी यह। अपनी मनमर्जी से यारों इसको कभी आंका नही जाता।। ©Shubham Bhardwaj #सागर #से #गहरी #जिंदगी #इसको #नापा #नही
Mahendra Banshi Meghwanshi
मैं भी एक कवि होता आज दिल किया कुछ खास कर जाऊँ तो मन बनाया की कविता पर ही कविता लिख आऊँ कविता का सोंदर्य शब्दों में बयान हो नहीं सकता इसकी सच्चाई का केसे बखान करूँ जी करता है इसके अर्थों का गुणगान करूँ जिसके हर शब्द हर बात में गहराई है जो शब्दों से खेल जाता है वही इसको समझ पाता है रूप माधुर्य इसका अनूठा अंग है कवि और कविता रहते संग है इसके मनमोहक रूप को करते सभी बयान है कोई कहता राधा तो किसी के लिए मीरा का श्याम है भावनाओ और अर्थों में होते कई राज है कभी बने शबरी तो कभी बने ताज है इसको पढ़ने व समझने के लिए साहित्य समुद्र में लगाना होता है गोता खास मैं भी एक कवि होता महेंद्र बंशी मेघवंशी Mukesh Kumar
Mukesh Kumar
read moreKusum Sharma
एक ज़िन्दगी कल जाना था आज चले गए फिर क्यूँ हम गुमसुम से हो गए जो आया है उसको तो जाना ही है फिर क्यूँ मोह के धागे बुन रहे पँछी है कब तक कैद रहेगा पिंजरे में इक दिन तो उड़ जाना है न जकड़ो इसको मोह माया के फंदों में होगी पीड़ा इसको भी फिर तुमसे जुदा होने में उड़ान भरने दो मोहब्बत का पैगाम देने में प्रसन्न बदन पहुँचने दो वहाँ जहाँ से ये आया है आज से नही जबसे सृष्टि बनी यही तो होता आ रहा जाते देख रहे सबको भूल गए खुद को भी इक दिन जाना है बड़ी बड़ी ज्ञान की बातें करने वाले भी फिर न जाने क्यूँ नफरत को जन्म दे रहे सोचो जरा क्या ले जाओगे एक दिन बस एक मुट्ठी राख हो जाना है कुसुम..✍ #ज़िंदगी #nojoto #writersofnojoto #quote #life #lifequote #thought #feelings #hindi #kavishala #words #thinker #reader
#ज़िंदगी nojoto #writersofnojoto #Quote #Life #lifequote #thought #feelings #Hindi #kavishala #words #thinker #Reader
read moreAparna Sachan
#OpenPoetry मेरा भारत महान! मेरे 🇮🇳देश के बारे में मैं क्या कहूं ?मैं एक तुच्छ प्राणी हूं|उन 👮वीर जवानों के आगे जिन्होंने इसे संभाले रखा है पर मैं करता हूं नमन उस महान वीरों की धरती को जिस की गाथा जाने सारा जग है ।जिस के किस्से बहादुरी के अडिग-अमर हैं ।जिसके ऐसे सपूत हुए जो लड़ जाए हर दुश्मन से।नहीं है डरते किसी भी खतरे से।24 घंटे /7तों दिन करते सेवा नहीं चाहिए जिन्हें कोई मेवा।जाने कितने वीर है निकले हर घर से जिन्होंने नाम कमाया है इस जग में।शहीद भगत को ना भूलो,ना भूलो गांधी जी को और याद तुम्हें दिलाने की जरूरत नहीं है एसेंबली की कहानी को।न जलियांवाला बाग अभी सोया है, भारत के कोने-कोने से वीरों ने इसको अपने लहू से सींचा है।याद रखो यह बलिदान है सारे।भूलने लगो तो फिर से उठाओ इतिहास हमारे यह धरती बोस, आजाद,भगत की है।इसको कभी ना बंजर होने देना भारत माता पर मिटने वाले वीर इसे तुम देते रहना। इसीलिए मेरी आशा इतनी है कि इसकी शान कभी ना जाने पाए,चाहे जान भले ही जाए। "🙏भगवान करे यह फूले फले और बढ़ता ही रहे और बढ़ता ही रहे " जय जवान जय किसान!💐💐 जय जवान जय किसान!💐💐 *SachanAparna #OpenPoetry