Find the Best KKC683 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkkc status, kkc pvt ltd pune, kkc, kkc edits, kkc pvt ltd,
Poonam Suyal
देना सदा मेरा तुम साथ चाहे कितना भी कठिन हो सफ़र तुम्हारे दम पर ही जी रहे हैं हम ये है तुम्हारे प्रेम का हम पर असर हो गए हैं हम दीवाने तुम्हारे प्यार में ये ज़िंदगी अब, तुम्हारे साथ ही होगी बसर तुम्हारी बाहों में जन्नत है हमारी तुम्हारी यादों में ही, खोए रहते हैं हम हर पहर ♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
read moreAnita Saini
ज़िंदगी के टेढ़े-मेढ़े रास्ते हैं बड़ी लंबी है इसकी रहगुज़र। अकेला कब तक चले कोई काटे नहीं कटती कठिन डगर ख़ुद से ज़्यादा भरोसा किया अब तू ही मेरा सच्चा साथी तू ही रहबर। सुनो! कभी जो छोड़ा साथ मेरा तो कहे देती हूँ!हो जाऊँगी मैं दर-बदर। तुझ से ही साँसें मेरी तू जान तू ही ज़िगर कहती है दिल की धड़कन सुन मेरे हमसफ़र। तेरी होंठों की लम्स से आती जान में जान महफ़ूज़ हूँ जब से बना तेरे दिल में मेरा घर। ज़िंदगी के टेढ़े-मेढ़े रास्ते हैं बड़ी लंबी है इसकी रहगुज़र। अकेला कब तक चले कोई काटे नहीं कटती कठिन डगर ख़ुद से ज़्यादा भरोसा किया अब तू ही मेरा सच्चा साथी तू ही रहबर।
ज़िंदगी के टेढ़े-मेढ़े रास्ते हैं बड़ी लंबी है इसकी रहगुज़र। अकेला कब तक चले कोई काटे नहीं कटती कठिन डगर ख़ुद से ज़्यादा भरोसा किया अब तू ही मेरा सच्चा साथी तू ही रहबर।
read moreDr Upama Singh
मेरे हमसफ़र तुझे इतनी सी ख़बर कभी कहा नहीं लेकिन आज कहती हूं तुमसे कितनी है मोहब्बत है मुझे कोई इसका पैमाना नहीं कैसे ये बताऊं तुझे जबसे मिले हो तुम जिंदगी खूबसूरत हो गई है हर पल हर लम्हें तुम या तेरा खयाल रहता है ये दुआ है ईश्वर से ना कभी हों जुदा एक दूजे से हमारा सफर ऐसे ही अनंत काल तक चलता रहे कितना भी कर लो प्यार तुम हमको तो कम ही लगेगा ना बढ़ाना कभी दूरियां हमको गम लगेगा नाराजगी कितनी भी क्यों हो ना तुमसे तुम्हें छोड़ देने का खयाल कभी आता ही नहीं कभी तुम भी लिख दिया करो हमारे लिए सिर्फ लिखना ही नहीं पढ़ना भी पसंद है हमें।। ♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
read moreDivyanshu Pathak
हम-सफ़र बने हम-राज़ हुए! आओ हम-दम भी हो जाएं। दिल के उलझे हैं तार सनम, इनको हम कैसे सुलझाएं। कुछ बोलो तुम तो गीत बने, साँसें सरगम सी हो जाएं। राग कोई छेड़ो हमदम! या मल्हार सी हो जाओ। भीगी भीगी सी हवा चले ! तुम ख़ुश्बू बनके बह आओ। ये प्यार तेरा ओ रे साजन, ज़ख्मों का मरहम हो जाए। तुम मेरे या मैं तेरा! एक दूजे के हम हो जाएं। हम-सफ़र बने हम-राज़ हुए! आओ हम-दम भी हो जाएं। दिल के उलझे हैं तार सनम, इनको हम कैसे सुलझाएं। कुछ बोलो तुम तो गीत बने, साँसें सरगम सी हो जाएं।
हम-सफ़र बने हम-राज़ हुए! आओ हम-दम भी हो जाएं। दिल के उलझे हैं तार सनम, इनको हम कैसे सुलझाएं। कुछ बोलो तुम तो गीत बने, साँसें सरगम सी हो जाएं।
read moreअभिलाष सोनी
मेरी चाहत में है खोई रहती हैं, मुझपे ही उसकी नज़र है। हो नहीं सकती कभी दूर वो मुझसे, ऐसी मेरी हमसफ़र हैं। लम्हों की थकान वो दूर कर देती हैं, मेरे लबों को चूमकर। अहसास है उसे मेरी तकलीफ़ का, इतनी उसे फ़िकर है। इशारों इशारों में बातें है करती, बोलती उसकी नज़र है। दिल को भी आभास है रहता, ये चाहत का ही असर है। दिल को कहीं आराम न मिलता, बाँहों में उसकी बसर है। चाहत है वो मेरी दिलबर है वो, वो ही तो मेरी रहगुज़र है। देखूँ न उसको तो दिल भी न माने, क्यूँ इतनी फ़िकर है। उसके दरस का प्यासा दिल मेरा, उसका ही मुंतज़र है। आँखों में बसा है उसका ही चेहरा, दिल को मेरे ख़बर है। राह भी मेरी वो मंज़िल भी मेरी, अब वो ही मेरी डगर है। ♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
तेरे साथ होने से ही मेरी दुनिया खूबसूरत हसीं है, तुझसे ही तो यारा मेरी जिंदगी में हर पल खुशी है। मेरे हमसफ़र बनकर सदा मेरे साथ साथ रहना तुम जिंदगी भर तुम्हें प्यार करना ही अब मेरी बंदगी है। खुदा से हर दुआ हर मन्नत में तुझको ही मांगा है, जिंदगी बनाके तेरे संग जिंदगी बिताने का इरादा है। ♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited