Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best झांसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best झांसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about वो तो झांसी वाली रानी, रणबांकुरे झांसी की रानी, झांसी के रचनाकार, झांसी की रानी, love झांसी की रानी,

  • 21 Followers
  • 106 Stories
    PopularLatestVideo

Navneet gupta

Government polytechnic #झांसी 😔 कुछ यादें जो कभी नहीं भूलाई जा सकती* बात कर रहा हूं झांसी शहर की, जिसका नाम कभी सिर्फ मेरे 🄶.🄺 के ज्ञान के कारण जानता था, आज मेरी जिंदगी का अनमोल हिस्सा बन गया हैं, किस तरह लगी इस शहर की आदत, ये तो इसकी खूबसूरती या मेरा मन ही जानता है, पर इसे छोड़ कर जाना बेहद ही दुखदाई हैं। ये डिप्लोमा के 3 साल का सफ़र मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत यादो वाला पार्क बन गया है, जिसकी खूबसूरती और सुगन्ध कभी ख़तम नहीं हो सकतीं। जो भी मेरी समझ है मेरा जो भी कुछ भी ज्ञान है,जो कुछ #अलविदा

read more
𝙂𝙤𝙫𝙚𝙧𝙣𝙢𝙚𝙣𝙩 𝙥𝙤𝙡𝙮𝙩𝙚𝙘𝙝𝙣𝙞𝙘 𝙟𝙝𝙖𝙣𝙨𝙞 - 
 🅂🄾🄼🄴 🄼🄴🄼🄾🅁🄸🄴🅂  📝 Government     polytechnic
#झांसी 😔
कुछ यादें जो कभी नहीं भूलाई जा सकती*

बात कर रहा हूं झांसी शहर की, जिसका नाम कभी सिर्फ मेरे 🄶.🄺 के ज्ञान के कारण जानता था, आज मेरी जिंदगी का अनमोल हिस्सा बन गया हैं, किस तरह लगी इस शहर की आदत, ये तो इसकी खूबसूरती या मेरा मन ही जानता है, पर इसे छोड़ कर जाना बेहद ही दुखदाई हैं।
ये डिप्लोमा के 3 साल का सफ़र  मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत यादो वाला पार्क बन गया है, जिसकी खूबसूरती और सुगन्ध कभी ख़तम नहीं हो सकतीं।

जो भी मेरी समझ है मेरा जो भी कुछ भी ज्ञान है,जो कुछ

Asha Giri

जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी, यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी, होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी, हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी। तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥ #YourQuoteAndMine #हिंदी_साहित्य #जयंती #लक्ष्मीबाई #झांसी #झांसी_की_रानी #सुभद्राकुमारीचौहान

read more
काल गुज़र गया,पर मिसाल रह गई, 
रानी लक्ष्मी बाई हर युग के,औरतों के लिए कमाल बन गई।। 
यूँ बैठना नहीं है इंतज़ार में,के कोई आएगा और हमारी ढाल बनेगा,
खुद के तलवार उठाए बिना,कोई जंग जीती नहीं जाती? 
 जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी।

तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

Ehssas Speaker

mute video

rohit singh jadoun

#झांसी की रानी #Flute #कविता

read more
mute video

Ek villain

#झांसी की रानी की वीर गाथा #Nofear #Society

read more
बुलंद खंड का भारत के हृदय स्थल कहा जाता है इस हृदय स्थल का केंद्र है जहां से और झांसी का नाम आते ही मन में क्रोध उड़ता है रानी लक्ष्मीबाई का नाम रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्र संग्राम कि वह वीर रागनी है जिनके बारे में जितना भी पढ़ा जाए कम है लगा अलग-अलग लेखकों ने अपनी-अपनी दृष्टिकोण से झांसी कि वे रागनी की श्रद्धांजलि दिए डॉ प्रेम कुमार अग्रवाल की पुस्तक झांसी की रागनी रानी लक्ष्मीबाई के सम्मान में ऐसे ही बस में है झांसी के ही रहने व डॉ प्रमोद रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व को बहुत पुराने से पुस्तक को सजाया है पुस्तक की शुरुआत झांसी की परिचय के साथ होती है ऐसा लगता है कि मानव जाति को से सामने चल एक लेखक के दृष्टिकोण से ही बड़ी उपलब्धि होती है जबकि उसके चरित्र की भांति पाठकों के मन में अंकित होने लगते हैं पुस्तक में रानी लक्ष्मीबाई के जन्म में उनके बलिदान तक पूरी कथा को समझ लिया गया है वे रानी की विवाह के मनुष्य से लक्ष्मीबाई बनने की यात्रा अंग्रेजों की चाल चेहरे पर विचित्र को लेकर उनकी समझ जैसे ही पहलू कर इस में पिरोया गया है पुस्तक में एक कुशल नेतृत्व के रूप में रानी है योगिता भी स्थापित की गई है

©Ek villain #झांसी की रानी की वीर गाथा

#Nofear

Shayar_rk.sunil

किसी के लिए कोई ऐहसास बाकी नहीं मुझमें ,,

जिसके  लिये  मैं  दिन - रात  सोचता  रहूं   //

©Shayar rksunil #झांसी #JhansiKiRani 
#Drops

SAKSHI JAIN

#रानी लक्ष्मी बाई #झांसी की महारानी #steps

read more
झांसी की रानी


अपने अदम्य साहस से अंग्रेजों को ललकार रही
छोटी सी मनुबाई देखो तलवार में  बाजी मार  रही

हारी नही विरोधियों से लाख कौशिशो के बाद भी
वीरांगना  थी गजब की आई न किसी के हाथ भी

दर -दर भटक रहे फिरंगी मनु बाई के ख़ौफ़ से
कुछ को उड़ा दिया बम विस्पोट और तोफ से

पीठ पर बाध दामोदर को युद्ध मे कैसे खड़ी रही
स्वतंत्र कराने देश को अंतिम सांस तक अड़ी रही

हिंदुस्तान   ने रच दिया गजब का इतिहास रे
लक्ष्मीबाई आई जब अंग्रेजी को ललकार पास रे

नियत खोटी थी जिनकी नियति ने सुधार दिया
1857 का भीषण युद्ध इतिहास में उचार दिया

©SAKSHI JAIN #रानी लक्ष्मी बाई

#झांसी की महारानी
#steps

Anjali NeGi

#झांसी की रानी #बुलंद आवाज #बुलंद हौसला #शेरनी _alone.shayari Lawyer Bhati Sapna shankhwar Deepak Chandra Raftaar ऋषिकेश कश्यप

read more
जब तक इस शरीर में देशभक्ति का खून खोलेगा 
तब हर उस गलत बात पर स्वतंत्र भारत का युवा बोलेगा।


"झांसी की रानी" #झांसी की रानी
#बुलंद आवाज 
#बुलंद हौसला
#शेरनी _alone.shayari Lawyer Bhati Sapna shankhwar Deepak Chandra Raftaar  ऋषिकेश कश्यप

SAKSHI JAIN

#झांसी की रानी #poem

read more
लक्ष्मी बाई

धीर बनी वो वीर
 बनी और बनी गम्भीर सी।
स्वतंत्रता के संग्राम में  
बनी शमशीर सी।
झांसी की रानी कहलायी 
बनी वो महावीर सी।
साहसी थी वो निर्भय भी 
और बनी जन चेतना भी।
फिरंगियों  का आतंक मिटाने
 बनकर आयी उम्मीद सी।
खिल उठा राजवंश 
भारत से हुई प्रीत सी।
नारी सेना को तैयार किया 
थी अनोखी शक्ति सी।
सबला थी वो ज्वाला सी 
और बनी मसीहा भी।
मराठा साम्राज्य की कली अनोखी 
बुन्देलखण्ड की शान भी।
धीर बनी वो वीर बनी 
और बनी गम्भीर सी।
नाना के घर पली बढ़ी 
 तात्या की मनु प्यारी थी।
अखण्ड भारत पुनः निर्माण
 कसम मनु ने खाई थी।
फिरंगियों के धूल चटायी 
बाज कभी न आयी थी।
अंतिम सांस संघर्ष किया 
ऐसी लक्ष्मी बाई थी।


आन थी वो शान भी और
नारी  का सम्मान भी।



साक्षी जैन #झांसी की रानी

TU JAANE NA

मातृभमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली, अप्रतिम शौर्य की प्रतिमूर्ति रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर शत-शत नमन!🙏🙏🙏 #झांसी#रानी#JhansiKiRani#laxmibai#Manikarnika #story

read more
"खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी"


सिंहासन हिल उठे राजवंषों ने भृकुटी तनी थी,

बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,

गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,

दूर फिरंगी को करने की सब ने मन में ठनी थी।

चमक उठी सन सत्तावन में, यह तलवार पुरानी थी,

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी। मातृभमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का
बलिदान देने वाली, अप्रतिम शौर्य की प्रतिमूर्ति
रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर शत-शत नमन!🙏🙏🙏 #झांसी#रानी#jhansikirani#laxmibai#manikarnika
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile