Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चौकीदार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चौकीदार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about चौकीदार चोर है कविता, चौकीदार चोर है, मैं भी चौकीदार, मै भी चौकीदार हूँ photo, मै भी चौकीदार हूँ image,

  • 53 Followers
  • 81 Stories
    PopularLatestVideo

Ashwani Kumar jepal

आज चौकीदार कहां सो गया

जब देश की पुलिस बेटियां ही सुरक्षित नहीं तो 
आम बहन बेटियां कैसे सुरक्षित रहेगी
😭

©Ashwani Kumar jepal #चौकीदार #uppolice #रेप

Juhi Grover

मन की रंगत से ही तो अन्जान हैं, तन के चौकीदार,
तन तो उजला हुआ, मन रहा कालिख का तलबग़ार। Inspired from Jai Kumar ji's latest quote
#मनकीरंगत
#चौकीदार 
#तलबग़ार
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqhindi

अविनाश कुमार

गर नशा करो तो करो वही कि सब लगे, एकदम सही ~ अविनाश कर्ण . #yqdidi #yqbaba #Hindi #ModiJi #Economy #फेंकू #चौकीदार

read more
दिन-ब-दिन ये देश डूबता रहा, चौकीदार जी मूक रहे
सावन तो कब का बीत चुका, क्या अब तक फूंक रहे गर नशा करो तो करो वही
कि सब लगे, एकदम सही

~ अविनाश कर्ण
.
#yqdidi #yqbaba #hindi #modiji #economy #फेंकू #चौकीदार

तुषार"आदित्य"

Just imagine ये नया दौर चला है,543 में एक ही आदमीअकेला लड़ा है चलो उन चेहरों की जगह ,उसका ही चेहरा लगाते है और अब उस बाकी किरदारो से नए चित्र बनाते है,अगर बात सही है तो स्टार प्लस वाली बहु भी वही है जो रिश्तों के रूप बदलती थी,मिहिर की याद में रोती बिलखती थी। फिर तो रिंकिया के पापा भी उसने ही गाया, रिमोट से लहँगा उठाया। निकल गया गड्डी लेके,निरहुआ बनके रिक्शा भी चलाया। वर्ल्ड कप भी खेला उसने,गब्बर के आगे नाच के वीरू को भी बचाया। तड़ीपार भी वही हुआ था,उसने ही गौ मूत्र से कैंसर को हराया। लोगो को श्राप से डराया और अंत मे हटा सावन की घटा गाया।कुछ किरदार छूट गए है आप उन्हें भी imagine कर सकते है। #चोकीदार #चौकीदार #56inch #Election2019 #चुनाव2019 #नमो #justimagine

read more
Just imagine
ये नया दौर चला है,543 में एक ही आदमीअकेला लड़ा है
चलो उन चेहरों की जगह ,उसका ही चेहरा लगाते है
और अब उस बाकी किरदारो से नए चित्र बनाते है,अगर बात सही है तो स्टार प्लस वाली बहु भी वही है जो रिश्तों के रूप बदलती थी,मिहिर की याद में रोती बिलखती थी।
फिर तो रिंकिया के पापा भी उसने ही गाया, रिमोट से लहँगा उठाया। निकल गया गड्डी लेके,निरहुआ बनके रिक्शा भी चलाया। वर्ल्ड कप भी खेला उसने,गब्बर के आगे नाच के वीरू को भी बचाया। तड़ीपार भी वही हुआ था,उसने ही गौ मूत्र से कैंसर को हराया। लोगो को श्राप से डराया और अंत मे हटा सावन की घटा गाया।कुछ किरदार छूट गए है आप उन्हें भी imagine कर सकते है। Just imagine
ये नया दौर चला है,543 में एक ही आदमीअकेला लड़ा है
चलो उन चेहरों की जगह ,उसका ही चेहरा लगाते है
और अब उस बाकी किरदारो से नए चित्र बनाते है,अगर बात सही है तो स्टार प्लस वाली बहु भी वही है जो रिश्तों के रूप बदलती थी,मिहिर की याद में रोती बिलखती थी।
फिर तो रिंकिया के पापा भी उसने ही गाया, रिमोट से लहँगा उठाया। निकल गया गड्डी लेके,निरहुआ बनके रिक्शा भी चलाया। वर्ल्ड कप भी खेला उसने,गब्बर के आगे नाच के वीरू को भी बचाया। तड़ीपार भी वही हुआ था,उसने ही गौ मूत्र से कैंसर को हराया। लोगो को श्राप से डराया और अंत मे हटा सावन की घटा गाया।कुछ किरदार छूट गए है आप उन्हें भी imagine कर सकते है।
#चोकीदार #चौकीदार #56inch #election2019  #चुनाव2019 #नमो #justimagine

Sarfaraj idrishi

मुझे ock कर दो #unfollow कर दो #Sarfaraj #Trending #Funny #Modi #andhbhakt #Unfriend कर दो लेकिन साल के जाते सुनते जाओ #चौकीदार ही #चोर है #अंधभक्तोंShrawan Rajasthani Kajol Pushap Sanjay Tiwari "Shaagil" Dhanraj Gamare rapperjagsir #Comedy

read more
Funny hindi memes मुझे block कर दो Unfollow कर दो
Unfriend कर दो लेकिन साल के जाते सुनते जाओ चौकीदार ही चोर है अंध भक्तों











.

©Sarfaraj idrishi मुझे ock कर दो #Unfollow कर दो
#sarfaraj #Trending #Funny #modi #andhbhakt 
#Unfriend कर दो लेकिन साल के जाते सुनते जाओ #चौकीदार ही #चोर है #अंधभक्तोंShrawan Rajasthani  Kajol Pushap Sanjay Tiwari "Shaagil" Dhanraj Gamare rapperjagsir

Shubh Sharma

हर गली हर चौराहे पर बेटियां हैं लाचार  कहां गये वो लोग जो कहते थे ।
मैं भी चौकीदार..

©Mr_shubh_k_adhure_alfaaz #चौकीदार #WTF 

#Stoprape

Sanjay Ashk

जिम्मेदार ही मक्कार है तो क्या करे
जनसमस्या पर लाचार है तो क्या करे?

गलती अपनी चुना ही नेता अपराधी
सांसद-विधायक तड़ीपार है तो क्या करे?

मां बोल, नदियो को बेंच खाने वाले 
रेत घाटों पर ठेकेदार है तो क्या करे?

माल कम्पनी का एक-एक बिकना है
चोर ही #चौकीदार है तो क्या करे??

खुलेआम चलेंगे दो नम्बर के धंधे यहां
हरामखोरो की सरकार है तो क्या करे?

हर आदमी पार्टीवाद मे बटा हुवा है
लोकतंत्र का बंटाधार है तो क्या करे?

मंदिर-मस्जिद मे ही उलझा हुवा है देश
आधी जनता बेकार है तो क्या करे?

क्या उम्मीद करे वहां से इंसाफ की
न्यायालय बने बाज़ार है तो क्या करे?

अब नही लगता ड़र कोरोना का 'अश्क'
भुखा घर-परिवार है तो क्या करे?

#संजय_अश्क
पुलपुट्टा बालाघाट
9753633830

विकास शाक्य

अपने घर की सुरक्षा के लिए हमने एक #चौकीदार रखा था !
अब वो कह रहा तुम #साबित करो कि घर के #मालिक तुम ही हो !!
😂😂😂

Saurav

#Pehlealfaaz "तेरा अकेले का दोष नहीं है ,इसमे हर शक्स बराबर का हिस्सेदार है 
 यहा चोरो को मत बदनाम करो ,चोर #सियासत का #चौकीदार है "

"सरकारी दफ्तर में कोई प्राइवेट बाते करने आया है 
सुना है #तेजस चला के गरीबो का तेल निकालने आया है"



"सियासत की सोच हमे *पूँजीवाद न बना दे 
अभी हम बहुत गरीब है कोई अपना गुलाम ना बना ले 
मत खेलो ऐसे खेल जिसके उसूल न बने हो 
अभी अभी सौपी है तुझे अपनी बाग डोर
 अब डर है कही तू *आग ना लगा दे "


@saurav sachan #sayriwale

मलंग

read more
....चुनावी गड्डा...
एक गड्डा करे ,तो दूजा गड्डा भरे!
नेता मेरे देश के, ये कैसी बात करे...!!
रोडों के गड्ढे भरे नहीं
जाने वो कौन से गड्ढे हैं
भर रहे थे तुम जिनको
वो तो अमीरों के अड्डे हैं!
कुछ पैसे देकर किसानों को
यूँ झुनझुना पकड़ा दिया
पंचवर्षीय योजनाओं को
रस्ता पहले ही दिखला दिया
गऊ माता रस्ता ताक रही
उसे सर पे कब बिठाओगे
वो कट के अब भी बिक रही
उसे वो मान कब दिलाओगे
हुआ राम का वनवास ना पूरा
तुम अज्ञात वास पूरा कर आये
विदेश की धरती पर क्यों
नूरा कुश्ती कर आये
देख बाहुबली आज भी
क्यूँ हर गरीब डरे
नेता मेरे देश के
 ये कैसी बात करे.....!!
बेरोजगारी जोरों पर है
ना विश्वास ओरों पर है
अच्छे दिन रास ना आये
पैसा अब भी पास ना आये
विकास रस्ता भूल चुका है
शहरी झूला झूल चुका है
निर्धन अब भी रोजगार ताके
गरीब खाली बटुवा  झांके
अंतरिक्ष उड़ान से उसे क्या लेना
झूठी शान से उसे क्या लेना
वो तो  दो वक्त की रोटी चाहे
अच्छा भविष्य सुरक्षित बेटी चाहे
कारोबार काहे ठप कराया
काला धन भी वापस ना आया
नोट बंदी काले नोट बंद कर ना पाई
महिलाओं ने भी जमा पूँजी गवाँई
चोर चौकीदार की बात पर 
अब हर चौकीदार डरे
नेता मेरे देश के, ये कैसी बात करे।
एक गड्डा करे, तो दूजा गड्डा भरे
नेता मेरे देश के, ये कैसी बात करे।

यह किसी के विरुद्ध नहीं लिखा गया है कृपया इसे एक आलोचना के रूप में ही लिया जाये।
प्रजातंत्र में आलोचना जरूरी है जो उसे सही रास्ता दिखाती है।
रचयिता:- बलवन्त रौतेला (B.S.R.)
                   रूद्रपुर  04/04/2019
                               7:52 am
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile