Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कुणाल_कंठ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कुणाल_कंठ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 10 Stories

Author kunal

जब वेदनाएं स्पर्श करोगे तो अतिआवश्यक है कि तुममें बदलाव की विलक्षणता जागृत होगी  #वेदों_की_ओर_चलें 
#कामिल_कवि 
#ज्ञान 
#अनुभव1 
#कुणाल_कंठ 
#kunu 
#yqbaba 
#yqdidi

Author kunal

कविताओं का संकलन सा ही हूं मैं
मुझे अलग कैसे कर सकते हो 
कील ठोक दबा दोगे होठ और हाथों को
बताओ मेरे मन को कैसे रोक सकते हो । #मेरे_जज्बात008 
#कविताएं_और_हम 
#कुणाल_कंठ 
#कामिल_कवि 
#kunu 
#जवाब 
कविता छोड़ दो के संदर्भ में

Author kunal

प्रेम कौमार्य तोड़ कभी पूर्ण विराम नहीं हो सकता
क्योंकि प्रेम सिर्फ़ प्रेम है जिसकी पवित्रता जिसका सबूत ये 
नश्वर शरीर कभी नहीं बन सकता । #मेरे_जज्बात008 
#मेरेएहसास 
#कामिल_कवि 
#कुणाल_कंठ 
#yqbaba 
#yqdidi 
#kunu

Author kunal

बेमतलब सी है राहें तुम्हारी 
तुम ढलते शाम  लगते हो 
अलंकार से लबालब कल्पनाएं तुम्हारी
तुम  शब्दों में काफ़ी मझे लगते हो 
दरकिनार कर लो खुद से अपने चाहतों को 
 फ्रेबियत से विमुक्त तुम नादान झलकते हो 
कितने हसीन दर्द को सहा है मैने 
ये होठों पे मुस्कान बता रही तुम्हारी 
तुम अभी इस महफ़िल में ज़रा टुच्चे लगते हो #मेरे_जज्बात008 
#मेरेएहसास 
#कुणाल_कंठ 
#कामिल_कवि 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

यूहीं नहीं ख़ामोश हूं मैं 
खंजर चुभो 
मेरे लफ़्ज दफनाए गए है । #मेरे_जज्बात008 
#कुणाल_कंठ 
#कामिल_कवि 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#darkest_angel

Author kunal

क्षणिकाएं नहीं तुम मुझे एक चंद्रबिंदुं कह दो 
अपनी ब्रह्मांड से भी अपरिचित हूं मैं
तुम मुझे बस एक अधूरा शब्द कह दो
बेशक खास हूं ह्लाकिं सूरत से एक आम हूं 
आत्मीयता की तह में खड़ा हूं 
तुम मुझे इक आरंभ कह दो #कामिल_कवि कह दो
#कुणाल_कंठ 
#कह_दो 
#शून्य 
#मेरीभावनाएँ 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

तुम्हारे होने का अहसास ही मुझे जिंदा रख रहा
मैं तो बस एक टूटा सूखा साख़ हूं
तुम बूंदें बन तनमन पे गिरती हो 
मैं लहलहा यूं ज़माने में कामिल कवि से निखरता हूं । #dedicatedtosomeone 
.........komu 😘😘😘😘😘
#कामिल_कवि 
#कुणाल_कंठ 
#तुमसे_मैं_हूँ 
#प्रेमी_मन 
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

रोटी का महत्व तुम क्या जानो 
बाजारों में रहते हो भूखे पेट की आग क्या जानो
हलकी धूप में तड़प उठते हो 
कभी समय मिले खेत खलिहान महार पे आओ
 सर्द हवाओं की परवाह कौन करता 
जरा कुचले  हाथों की शक्ति भाप के देखो
नहीं आत्मसात् कर पाओगे तुम 
कभी मोहमाया त्याग एक किसान बन के देखो ।
लोगो को हसाना रुलाना बहत आसान है 
कभी कुछ लोगो को मेहनत से खिला के देखो 
नहीं आत्मसात् कर पाओगे तुम 
कभी मोहमाया त्याग एक किसान बन के देखो । #farmerslife 
#myfeelings 
#कभी_किसान बन के देखो
#कुणाल_कंठ 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

इम्तिहान सबने लिया मेरे जज़्बात का
सब्र के नाम चखाया लहू मेरे नाम का
तुम करना बस एक उद्धार मेरे नाम का 
अपने पांव में पनाह दे जोड़ लेना जीवन खुद से मेरे नाम का 
 माना  बदबू है मुझमें बहत गुनाह का 
ज़माने ने शिद्दत से कहा तू कहां किसी काम का 
उड़ेल नफ़रत ना ख़तम करना वजूद मेरे नाम का 
ना सबूत ना गवाही 
फकत बाहों में ले झुठला देना सारे गुनाह मेरे नाम का  #मेरे_जज्बात008 
#कुणाल_कंठ 
#कामिल_कवि 
#yqbaba 
#yqdidi 
#kunu

Author kunal

टूटा ,भटका ,रोया, भूखा भी रहा मैं
आसान नहीं जीवन जीना सबकुछ सह
साहेब चाहत ख़्वाब लालसा दफना दिया मैं #मेरे_जज्बात008 
#गुजरे_पल 
#कामिल_कवि 
#कुणाल_कंठ
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile