Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best स्वचरितरचना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best स्वचरितरचना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 14 Stories

@hardik mahajan

@hardik mahajan

#Remember #अनकही_बातें #स्वचरितरचना मेरीकलमसे✍️ #नोजोटोहिंदी #कविता #हार्दिकमहाजन pramodini mohapatra Mili Saha Rama Goswami heartlessrj1297 Poonam Suyal #Poetry

read more
शीर्षक - अनकही बातें
दिनांक - 27/05/2023

बिखरता सारा आशियाना
पलभर में होती मुलाकातें,
फिर अनकही बातें।

हर वक्त तन्हा गुजरता जहां,
हसीन वादियां देखें जमाना,
फिर अनकही बातें।

पलभर बिखरता ये संसार,
कब कहा किस वक्त हो बातें
फिर अनकही बातें।

जीवन का हर पल बिखरता
जैसे हर दिन हर घड़ी जब,
फिर अनकही बातें।

बेखबर बेवक्त बेकार नहीं,
करता जिससे फरियाद है
फिर अनकही बातें।

लगता हर पल हर पहर
बैचेन करता यह जहां
फिर अनकही बातें।

©Hardik Mahajan #Remember 
#अनकही_बातें 
#स्वचरितरचना 
#मेरीकलमसे✍️ 
#नोजोटोहिंदी 
#कविता
#हार्दिकमहाजन pramodini mohapatra Mili Saha Rama Goswami heartlessrj1297 Poonam Suyal

@hardik mahajan

कुछ पल मिनटों में सख़्त होते हैं,
कुछ पल मिनटों में अख्तियार होते हैं,
बैचेनियाँ बेसबरियाँ बड़ी समस्या हैं,
कभी सुबह कभी श्याम बेमिसाल हैं,

लगता भारी हर एक दिन उनमें
जब जब पड़ता जाता बोझ हैं,
बढ़ते चला जाता हैं,
वक़्त फिसलते जाता हैं,

यादों कि गहराई में भी उतर जाता हैं,
किनारों कि पहली पसंद जो अनुभव हैं,
लगती बेफ़िक्र बेहिसाब सी हैं,
उलझी दास्ताँ भी पक्की सी हैं,

रहमत ए-फ़ितूर समझ सी हैं,
झील के किनारे लहर सी हैं,
बहती धरा छिपी जीवन सी हैं,
अनदेखी अजनबी रोशनी सी हैं!!
हार्दिक महाजन

©Hardik Mahajan #Sawera 
#poetrymonth
#Nojoto
#hindi
#Nojotoapp
#स्वचरितरचना 
#हार्दिकमहाजन

@hardik mahajan

आस लगाना जिंदगी से यूं 
ही कट जाएगा पल,
रास्ते बेशक खाली है तुम्हारे 
लौटाएगा कब।
हर पल जिंदगी कटती चली
जाएगी बेशक,
फिर आस लिए आशाओं की
 उम्मीद जगाएगा कब।
-हार्दिक महाजन

©Hardik Mahajan #SAD 
#poetrymonth
#Nojotohindi
#future
#life
#love
#स्वचरितरचना
#हार्दिमहाजन

@hardik mahajan

चाँद को हाथों में अपने
पकड़ नहीं सकते,
बाहों में अपनी चांद को 
जकड़ नहीं सकते।
जमीं. से आसमां मिलों दूर 
जो चांद वहां है ,
उस चांद को ज़मीन पर आसमा
से ला नही सकते!

©Hardik Mahajan #poetrymonth
#Nojotoapp
#poetry
#स्वचरितरचना 
#हार्दिकमहाजन 
Miss khan Anshu writer Mahi Puja Udeshi

@hardik mahajan

बदल जाएगा हर वक्त,तू खुद बदल कर देख ले,
हर वक्त ये अलग होगा,जरा संभल कर देख ले।

बेपरवाह है जो तेरा, तू उसे आज़मा कर देख ले,
फिक्र बेफिक्र में तेरी, ढूंढता रह जाएगा देख ले।

बदलता हर मौसम है, तू जमाना अपना देख ले,
नजारे जिंदगी के सारे, यह आजमा कर देख ले।

बदल गई ये दुनिया सारी, तू अपना कर देख ले,
"हार्दिक" हर वक्त यही, अंदाज़ लगाकर देख ले।

-स्वचरित रचना हार्दिक महाजन

©Hardik Mahajan
  #स्वचरितरचना
#बदलजाएगाहरवक्त
#नोजोटोहिंदीकविता 
#हार्दिकमहाजन
#Likho 
Mili Saha Puja Udeshi Miss khan ram singh yadav Anshu writer

@hardik mahajan

@hardik mahajan

कठिन डगर हैं,
मुश्किल मन्ज़िल हैं,
पर पार करना हैं,
न पीछे न आगे
बस अपने ही दम
पर चलना हैं,
बढ़ना हैं आगे हर पल
हर दम अपने दम पर,
कठिन हैं कठिनाई पर,
पार करना हैं..!

©Hardik Mahajan #poetrymonthapril 
#नोजोटीहिन्दी 
#स्वचरितरचना
#हार्दिकमहाजन
Anshu writer Puja Udeshi Miss khan Deepti Garg Mala Singh

@hardik mahajan

सैनिक की आवाज़
मरने के बाद भी जिसके 
नाम में जान है,
ऐसे जवान सैनिक हमारे 
भारत की शान है,
अपने मरने का भी कभी 
गम नहीं करते हैं,
सैनिक अपने सीने पर गोली 
भी झेल लेते हैं,
सीमा पर सैनिक कुछ 
ऐसे ईद मनाते है,
दुश्मन की गोली को अपने 
सीने से लगाते है,
इनके सीमा पर रहने से हम 
अच्छे से सो पाते हैं,
इन्हीं की वजह से हम शांति से 
अपने घर रह पाते हैं।

©-hardik mahajan #सैनिक
#हिन्दीकविता 
#स्वचरितरचना 
#हार्दिकमहाजन 
Anshu writer Pooja Udeshi

@hardik mahajan

दिल जो न कह सका, जो दिल ने सुनी थी,
क्या कहें अब दिल उसे,वो जो मुझें मिली। 

मझधार में डूबो गयीं, मुहब्बत जिससे थी,
इश्क़ तन्हा दे गयीं,जाने क्या मेरी ख़बर थी।

सारी उम्र चलता रहा,वो जो मेरी मुझे मिली।
जाने अनजाने कहा,वो अपना दर्द दे गयीं।

बैचेन करती निगाहें, उसकी दिल ने सुनी थी,
क्या कहें लफ़्ज़ उसके,वो बिखर कह गयीं।

©-hardik mahajan #कविता
#स्वचरितरचना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile