Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best करूण_रस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best करूण_रस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 2 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

तेरे बिरह की अग्नि में ही अब हमको जीवन भर रात-दिन बस जलना है,
तेरी सुनहरी यादों के साथ ही जीना हमको तेरी यादों के साथ ही मरना है।

कल तक थी सुहागन तेरी देखो आज है कलाई और मांग सूनी सूनी मेरी,
जाना ही था यूं मुंह मोड़ कर हमसे तो हमको भी अपने संग ही लेते जाते।

माना देशभक्ति है सबसे ऊपर, पर बताओ हम कैसे जियें तुमको खोकर,
तन्हाई तड़पाती है तेरी यादों में नींद नहीं आती है नैना बदरा से बरसते हैं।

खाई थी तुमने हमसे कसमें किए थे वादे जन्मो जन्म साथ निभाने का,
बेदर्द जमाने में किसके सहारे छोड़ गए, मौका भी ना दिया सम्भलने का।



 #करूण_रस
#apki_lekhani
#apk_lekhani
#yqbaba
#yqdidi

Writer1

करूण रस
****************
अभी मुस्कुराना सिखा था अभी छुड़ाकर चल दिए हाथ,
बाबा तेरी गुड़िया ने अब अपने पैरों पर चलना सीख लिया,

आज बरसों बाद, जाने कौन सी याद,लबों पर दिल की बात,
क्यों देखकर यादों की परछाई जैसे करती हो दिल पर आघात,

कौन देश बसे हो जाकर,किसे सुनाऊं दिल की असहाय पीड़ा
लौट के वापस आ जा बाबुल, मैं फिर से करना चाहू क्रीड़ा,

ज्यों पात हत लतिका  कोने में पड़ी हो  छिन्नाधार,
तुमसे बिछोह क्या हुआ बाबा,फैला चारों तरफ अंधकार,

माँ‌ का मेरी हाल बुरा है, जाने क्यों भूली वो करना श्रृंगार,
एक बार आ जाओ ,अँड़दार हम, जाने ना देंगे इस बार।  #cinemagraph
#करूण_रस 
#apki_lekhani 
#apk_lekhani

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile