Find the Best रखे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतिजोरी में क्या रखे, रखे meaning in english, रखे तो, रखे हैं दीवाने, रखे हैं,
Dr Manju Juneja
#FourLinePoetry ख़ुदा तुमको सलामत रखे यही दिली दुआ है हमारी राह में ना आए कोई पत्थर खूबसूरत हो ज़िंदगी तुम्हारी ©Dr Manju Juneja #ख़ुदा #तुमको #सलामत #रखे #यही #दिली #दुआ # #खूबसूरत#जिंदगी #fourlinepoetry
fouji "Hindustani"
#ऊपर आसमान से जो #टूटे वो सितारा, उसे देख मैने #रब को पुकारा, #रखे वो सलामत आपको #हमेशा, कभी ना टूटे ये #रिश्ता हमारा!! ©fouji "Hindustani" #standAlone
pearlikA
बेइंतहा मोहब्बत बेइंतहा मोहब्बत जैसा यहाँ कुछ नही है जनाब लोगों ने बस जरुरतो को नाम दे रखे है कोई खुश रहे तन्हा यहॉ, ये इन्हे मंजूर कहाँ ? इसलिए बस बेफिजूल के काम दे रखे है। ज़माने में जो दर्द तुम चाह भी ना ढूढ पाओगे वो दर्द इस मोहब्बत ने सरेआम दे रखे है बेइंतहा मोहब्बत जैसा यहॉ कुछ नही है जनाब लोगों ने बस जरुरतो को नाम दे रखे है। :अविका राठी (pearlikA) #बेइंतहा मोहब्बत
#बेइंतहा मोहब्बत
read moreSweety Mamta
घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना
घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना
read moreAlfaaz_आ_satya
धड़कनों में हमने छिप के रखे है तुमको दिल के किनारों पर बिठा के रखे है तुमको यू ही नहीं जाना हमारी जिंदगी से बड़े अरमानों से जिंदगी में सजा के रखे है अपनी जिंदगी में तुमको। #दिल मेरा #ना तोड़ना
Narayan Datt Tiwari
जरा सा जला हूं तो कदम बचा के रखे हैं कुछ दर्द हैं जिसको मैंने सजा के रखे हैं मेरा आना यकीनन महज़ एक इत्तेफाक था मालूम है कि ऐसा ही कहोगी जनाब इसलिए तो हमने भी कुछ लफ्जों को संभाले रखें हैं ©"Narayan"
ALOK Sharma
#DearZindagi Dear ❤️ Zindagi ❤️ ज़िन्दगी ज़िद्दी स्वभाव की है कितना भी इसे भलाबुरा कहो कुछ भी कैसा भी बर्ताव करो पर रहेगी साथ मे क्योंकि उसमें अनंत शक्ति होती है सहने की। हम तो उसे छोड़ने से रहे , लेकिन अगर ज़िन्दगी Please Read Full in caption #Dearzindagi रास्ते हम इंसानो के अच्छे मित्र होते है जो हमे हमारी मंजिल तक पहुचाने में निःस्वार्थ भाव से मदद करते है परंतु हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उन रास्तों का ध्यान रखे ताकी हमे भी उन पर चलने में कोई कठिनाई न हो और हम अपनी मंजिल तक बड़ी ही आसानी से पहुच जाएं उसी प्रकार ज़िन्दगी भी हमारी अच्छी मित्र होती है जो हमे इस संसार मे संघर्षशील बनाती है कठिनाईयों से लड़ने की ताक़त देती है ताकि हम हर परिस्थिती से गुजर सके और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकें ,और हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपनी
#DearZindagi रास्ते हम इंसानो के अच्छे मित्र होते है जो हमे हमारी मंजिल तक पहुचाने में निःस्वार्थ भाव से मदद करते है परंतु हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उन रास्तों का ध्यान रखे ताकी हमे भी उन पर चलने में कोई कठिनाई न हो और हम अपनी मंजिल तक बड़ी ही आसानी से पहुच जाएं उसी प्रकार ज़िन्दगी भी हमारी अच्छी मित्र होती है जो हमे इस संसार मे संघर्षशील बनाती है कठिनाईयों से लड़ने की ताक़त देती है ताकि हम हर परिस्थिती से गुजर सके और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकें ,और हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपनी
read moreAakhir
अमावस्या की रात में जैसे अँधेरा रहता हैं तेरे बिना आँखों के सामने अँधेरा रहता हैं तमाम चराग़ ताख में रखे - रखे सूख गए हैं मेरे कमरे में अब चौबीस घंटे अँधेरा रहता है मैं वाक़िफ़ हूँ उसकी झूटी अच्छाइयों से मुझे मालूम हैं चराग़ तले अँधेरा रहता हैं तुम किसको ढूंढ रहे मेरा सीना टटोल कर कुछ नहीं अब इस दिल में अँधेरा रहता हैं #HindiShayari #Sayri
मौसम मिश्रा
उम्मीद का एक दिया आज भी जलाये रखे है सब कुछ भूला के अपनायेगा वो एक दिन हमे आस अब भी दिल मे जगाये रखे है #nojoto #nojotohindi #ummed
nojoto #nojotohindi #Ummed
read moreKamal bhansali
आज का ज्ञान जीने की तमन्ना हर पल रखे पर भाव सदा दिल में ये रखे बड़ी न हो जिंदगी पर आलीशान और बेमिशाल हो जब मौत आये तो उसके नयनो में अफसोस भरा मलाल हो ✍️कमल भंसाली मलाल
मलाल
read more