Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रखे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रखे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतिजोरी में क्या रखे, रखे meaning in english, रखे तो, रखे हैं दीवाने, रखे हैं,

  • 129 Followers
  • 874 Stories

suresh gulia

#Flute #ख्वाब#तो#ख्वाईशो#की#चादरो#में#रखे#है Satyajeet Roy ram singh yadav Vikram vicky 3.0 Poet.sonam ajnabi pinky masrani Guru Dev Ankit verma 'utkarsh' ꧁•༆mohitrock F44༆•꧂ Beena Kumari Roli rajpoot kanchan Yadav Dard rasmi vinodsaini Anupriya Neel SHAYAR (RK) mysterious boy Surjit \"Sabir\" Sethi Ji Naincy Trivedi heartlessrj1297 Rummaب نedil Lalit Saxena Neetu Sharma Shweta P अभिलाष द्विवेदी (अकेला) Dayal "दीप, Goswami.. Captain yg बाबा ब्राऊनबियर्ड Kiran aamil Qureshi Mahi shashi ka

read more

Dr Manju Juneja

#FourLinePoetry ख़ुदा तुमको सलामत रखे 
यही दिली दुआ है हमारी 
 राह में ना आए कोई पत्थर
 खूबसूरत हो ज़िंदगी तुम्हारी

©Dr Manju Juneja #ख़ुदा #तुमको #सलामत #रखे #यही #दिली #दुआ # #खूबसूरत#जिंदगी

#fourlinepoetry

fouji "Hindustani"

#standAlone

read more
#ऊपर आसमान से जो #टूटे वो सितारा,
उसे देख मैने #रब को पुकारा,

#रखे वो सलामत आपको #हमेशा,
कभी ना टूटे ये #रिश्ता हमारा!!

©fouji "Hindustani" #standAlone

pearlikA

#बेइंतहा मोहब्बत

read more
बेइंतहा मोहब्बत  बेइंतहा मोहब्बत जैसा यहाँ कुछ नही है

जनाब

लोगों  ने बस जरुरतो को नाम दे रखे है 
कोई खुश रहे तन्हा यहॉ,

ये इन्हे मंजूर कहाँ ?

इसलिए बस बेफिजूल के काम दे रखे है। 

ज़माने में जो दर्द तुम चाह भी ना ढूढ पाओगे 
वो दर्द इस मोहब्बत ने सरेआम दे रखे है

बेइंतहा मोहब्बत जैसा यहॉ कुछ नही है
जनाब
लोगों ने बस जरुरतो को नाम दे रखे है।
:अविका राठी (pearlikA) #बेइंतहा मोहब्बत

Sweety Mamta

घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

read more
 घुँघरु

कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया।
मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी।
तब तक रवि ने आवाज लगाई ,,
"अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

@satya381

#दिल मेरा #ना तोड़ना

read more
धड़कनों में हमने छिप के रखे है तुमको दिल के किनारों पर बिठा के रखे है तुमको यू ही नहीं जाना हमारी जिंदगी से बड़े अरमानों से जिंदगी में सजा के रखे है अपनी जिंदगी में तुमको। #दिल मेरा #ना तोड़ना

Narayan Datt Tiwari

read more
जरा सा जला हूं तो कदम बचा के रखे हैं 
कुछ दर्द हैं जिसको मैंने सजा के रखे हैं 
मेरा आना यकीनन महज़ एक इत्तेफाक था
 मालूम है कि ऐसा ही कहोगी 
जनाब इसलिए तो हमने भी कुछ लफ्जों को संभाले रखें हैं

©"Narayan"

ALOK Sharma

#DearZindagi रास्ते हम इंसानो के अच्छे मित्र होते है जो हमे हमारी मंजिल तक पहुचाने में निःस्वार्थ भाव से मदद करते है परंतु हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उन रास्तों का ध्यान रखे ताकी हमे भी उन पर चलने में कोई कठिनाई न हो और हम अपनी मंजिल तक बड़ी ही आसानी से पहुच जाएं उसी प्रकार ज़िन्दगी भी हमारी अच्छी मित्र होती है जो हमे इस संसार मे संघर्षशील बनाती है कठिनाईयों से लड़ने की ताक़त देती है ताकि हम हर परिस्थिती से गुजर सके और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकें ,और हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपनी

read more
#DearZindagi  Dear ❤️ Zindagi ❤️
ज़िन्दगी ज़िद्दी स्वभाव की है कितना भी इसे भलाबुरा कहो कुछ भी कैसा भी बर्ताव करो पर रहेगी साथ मे क्योंकि उसमें अनंत शक्ति होती है सहने की।  हम तो उसे छोड़ने से रहे , लेकिन अगर ज़िन्दगी
Please Read Full in caption #Dearzindagi

रास्ते हम इंसानो के अच्छे मित्र होते है जो हमे हमारी मंजिल तक पहुचाने में निःस्वार्थ भाव से मदद करते है परंतु हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उन रास्तों का ध्यान रखे 
ताकी हमे भी उन पर चलने में कोई कठिनाई न हो और हम अपनी मंजिल तक बड़ी ही आसानी से पहुच जाएं
उसी प्रकार ज़िन्दगी भी हमारी अच्छी मित्र होती है
जो हमे इस संसार मे संघर्षशील बनाती है कठिनाईयों
से लड़ने की ताक़त देती है ताकि हम हर परिस्थिती से गुजर सके और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकें ,और हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपनी

Aakhir

अमावस्या  की  रात में जैसे अँधेरा रहता हैं 
तेरे  बिना  आँखों के  सामने अँधेरा रहता हैं 

तमाम चराग़  ताख में रखे - रखे सूख गए हैं 
मेरे कमरे में अब चौबीस घंटे अँधेरा रहता है 

मैं  वाक़िफ़  हूँ  उसकी  झूटी  अच्छाइयों से 
मुझे  मालूम  हैं  चराग़   तले अँधेरा रहता हैं 

तुम किसको ढूंढ  रहे  मेरा सीना टटोल कर 
कुछ नहीं  अब  इस दिल  में अँधेरा रहता हैं #HindiShayari  #Sayri

मौसम मिश्रा

nojoto #nojotohindi #Ummed

read more
उम्मीद का एक दिया आज भी जलाये रखे है

सब कुछ भूला के अपनायेगा वो एक दिन हमे
आस अब भी दिल मे जगाये रखे है #nojoto #nojotohindi #ummed
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile