Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बग़ावत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बग़ावत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 24 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#चेहरे की #हसी दिखावट सी हो रही है असल #ज़िन्दगी भी बनावत सी हो रही है ll अनबन बढ़ती जा रही #रिश्तों में भी अब अपनों से भी #बग़ावत सी हो रही है ll पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ आजकल मेरी #कहानी कोई कहावत सी हो रही है ll

read more
चेहरे की हसी दिखावट सी हो रही है 
असल ज़िन्दगी भी बनावत सी हो रही है

अनबन बढ़ती जा रही रिश्तों में भी 
अब अपनों से भी बग़ावत सी हो रही है

पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ 
आजकल मेरी कहानी कोई कहावत सी हो रही है

दूरी बढ़ती जा रही मंज़िल से 
मेरी चलते चलते भी थकावट सी हो रही है

शब्द कम पड़ रहे मेरी बातों में भी 
ख़ामोशी की जैसे मिलावट सी हो रही है

और मशवरे की आदत न रही लोगो को 
अब गुज़ारिश भी शिकायत सी हो रही है.

©बेजुबान शायर shivkumar #चेहरे  की #हसी  दिखावट सी हो रही है 
असल #ज़िन्दगी  भी बनावत सी हो रही है ll

अनबन बढ़ती जा रही #रिश्तों  में भी 
अब अपनों से भी #बग़ावत  सी हो रही है ll

पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ 
आजकल मेरी #कहानी  कोई कहावत सी हो रही है ll

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C79e94IvWFP/?igsh=YXdidnNibWwxcHM= #हिंदी #बग़ावत #तेवर #समर्पण #आचार्यप्रशांतजी #जीडीअग्रवालजी #साधु #गंगा #Instagram #अदनासा

read more

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

उड़ानें  नई  पंछियां  भर  रहे  हैं
हवा का बिना समझे रुख़ लड़ रहे हैं ।

पता कुछ नहीं है फ़क़त जोश है बस
बुझी  बातियों  में  अगन  भर  रहे हैं।

नये  पर  भरेंगे  ही  परवाज़ ऊंची
नया है अभी जोश दम भर  रहे  हैं।

हकीकत किसी को पता ही नहीं है
मगर बात अपनी सभी कह रहे हैं।

गए  भूल  बातें पुरानी अभी सब
नई बात पर राय सब रख रहे हैं।

नहीं झूठ सच वह समझ पा रहे हैं
मगर भेड़ की चाल सब चल रहे हैं।

तमाशा शुरू कर मदारी छुपा है
गुलाटी  जमूरे  नये  भर  रहे  हैं।

समझ पा रहे हैं नहीं चाल उनकी
इशारों पे जिनकी सभी चल रहे हैं।

मिली चोट हाकिम से पहले भी लेकिन
शिकायत मगर आज सब कर रहे हैं।

मिलेगा  दग़ा  फिर  उन्हीं  रहबरों से
बग़ावत वो जिनके लिए कर रहे हैं।

सभी नासमझ हैं 'पिनाकी' कहे क्या
ग़लत  रास्तों  पर  सभी  चल  रहे  हैं।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #बग़ावत

Roman Jain

phir mulakat hogi kbhi.

read more
तुमसे लड़ाई का सिलसिला ये सलामत रहना चाहिए. 
हमारे तुम्हारे दरमिया ये बग़ावत रहना चाहिए!

कोई उम्मीद नहीं,"मुहब्बत"है तुमसे. 
तुमसे लड़ाई,सिलसिला,सलामती,बग़ावत और मुहब्बत "आज भी"ऱहना चाहिए!!! phir mulakat hogi kbhi.

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile