Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best यबाबा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best यबाबा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 12 Stories

Manshi Kashyap

तेरी आंखों में मुझे पनाह मिल जाए
जिंदगी की सफ़र में तेरा साथ मिल जाए
हम तुझे याद हर रोज़ किया करते हैं
तेरी मेरी प्यार की कहानी का एक अध्याय बन जाए एक अध्याय बन जाए,,,,
#यबाबा #ybdidi #yblove #मोहब्बतहैतुमसे #pain #friendship #jindagi #korakaghaz

Manshi Kashyap

सुशांत और रिया,,,,,,🤣🤣😂😂🤪😜🤣🤣🤣😁😁😁😁😁 #यबाबा #ybdidi #yourquotedidi #funnyquotes #कीमती love #Heart

read more
तेरा ख़्याल रखने को दिल करता है
तेरा फ़िक्र करने को भी दिल करता है
पर जब से सुशांत और रिया के लव स्टोरी
सुना और देखा है, सच में तुमसे
नफ़रत करने को दिल करता है सुशांत और रिया,,,,,,🤣🤣😂😂🤪😜🤣🤣🤣😁😁😁😁😁
#यबाबा #ybdidi #yourquotedidi #funnyquotes #कीमती #love #heart

Manshi Kashyap

#यबाबा #ybdidi love

read more
तेरी यादों का अभी समंदर
 संभाल कर रखा है हमने
पर क्या फ़ायदा वो सिर्फ 
मुझे रुलाते ही है #यबाबा #ybdidi #love

Manshi Kashyap

मेरे ख़्वाब में आ कर मिला करो #ybdidi #यबाबा #yndiary love life

read more
नम आंखों को तुम पढ़ लेते
सारे गिले शिकवे को भूला जाते 
क्यूं रो रही थी मैं तेरे लिए
काश मेरे दिल के एहसासों को समझ पाते
आज मैं भी तेरी दीवानी होती
अपनी भी एक पूरी कहानी होती
सुनो तुम अंजान मुझसे न बनो
हक़ीक़त में न सही तुम
मेरे ख़्वाब में आ कर मिला करो मेरे ख़्वाब में आ कर मिला करो
#ybdidi #यबाबा #yndiary #love #life

Manshi Kashyap

जनाजा निकला था,,,, #ybdidi #यबाबा #SAD #heartbroken

read more
भूल गए उन रास्तों 
को भी हमने
जिन रास्तों से होकर तेरा 
जनाजा निकला था

😭😭😭😭😭 जनाजा निकला था,,,,
#ybdidi #यबाबा #sad #heartbroken

Manshi Kashyap

ख़तम हो गई सांसे मेरी तो जिसे तुम कभी वापस न ला पाओगे,,, #यबाबा #ybdidi #SAD #SAD love #truelove

read more
एक अजीब सी कहानी हूं मैं
जिसे तुम पढ़ कभी न पाओगे
हर वक़्त हर रोज़ एक नया आयाम देती हूं
जिसे तुम कभी समझ न पाओगे
हां कुछ शिकवे गिले थे हमारे बीच
जिसे तुम कभी मिटा न पाओगे
कहते हो न सब से तुम मैं गलत हूं
तो सुन मैं एक पहेली सी हूं
जिसे तुम कभी न सुलझा पाओगे
बात मेरे दिल की गलियों की थी
उसे तुम कभी भूला न पाओगे
ख़तम हो गई सांसे मेरी तो
जिसे तुम कभी वापस न ला पाओगे
     ख़तम हो गई सांसे मेरी तो
जिसे तुम कभी वापस न ला पाओगे,,,
#यबाबा #ybdidi #sad #sad 
#love #truelove

Manshi Kashyap

सारे वादों को मैं आज भी निभाती हूं,,, #ybdidi #यबाबा love

read more
उन ख़्वाबों से गुजर रही थी
सोचा मैंने मुझे तेरी याद नहीं आएगी
पर देख मुझे मैं तो आज भी तेरी हूं
चाहा बहुत मैं तेरी यादों से रिश्ता तोड़ जाऊं
पर मैं तो आज भी तुमसे किए सारे वादों को निभाती हूं
 सारे वादों को मैं आज भी निभाती हूं,,,
#ybdidi #यबाबा #love

Manshi Kashyap

तेरी खुदगर्ज़ी का हिसाब हम देंगे जरूर #ybdidi #यबाबा #hatelove

read more
तेरी खुदगर्ज़ी का हिसाब देंगे हम जरूर
बस तुम मुझसे नज़रे मिलाकर बातें करना तेरी खुदगर्ज़ी का हिसाब हम देंगे जरूर
#ybdidi #यबाबा #hatelove

Manshi Kashyap

अपनों के बीच क्यों गैर थी मैं,,, #ybdidi #यबाबा #Truth #SAD love

read more
अपनों के दिलों में क्यूं गैर थे हम
अपनी गलती समझ में नहीं अाई मुझे
सांसे रुकी मेरी तो पता चला
दिल लगाने की सजा मिल रही थी मुझे,, अपनों के बीच क्यों गैर थी मैं,,,
#ybdidi #यबाबा #truth #sad #love

Manshi Kashyap

बिना मतलब किसी को मैं जवाब नहीं दिया करती
सही कहते हैं मेरे बारे में सभी
बिना बुलंद हौसलों का मैं उड़ान नहीं भरती.....

देख ए ज़माना तुझे मैं अपनी सच्चाई बताती हूं
जो जैसा मेरे साथ करेगा उसके साथ
 वैसा मैं किरदार निभाती हूं......

जान कर हैरानी होगी कुछ उलझी सी मेरी बातें
कुछ अजीब सी और अलग ही होती है मेरी ज्जबातें
बिना पंखों के भी आसमां को छूना जानती हूं मैं
इसीलिए मुश्किलों से हो जाती है मेरी मुलाकातें....


 #यबाबा  #ybdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile