Find the Best जिन्होंने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजिन्होंने आपका संघर्ष देखा है, जिन्होंने कतरा भर भी, जिन्होंने मेरा दिल लुटिया, ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे, ठुकरा दिया जिन्होंने,
Abhi Raj
White जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वही आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं, नहीं तो औरों के लिए आप सिर्फ किस्मत वाले हैं। ©Abhi Raj #sad_quotes #जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वही आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं, नहीं तो औरों के लिए आप सिर्फ किस्मत वाले हैं।#
#sad_quotes #जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वही आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं, नहीं तो औरों के लिए आप सिर्फ किस्मत वाले हैं।#
read moremaihar rankaj chaurasia
उनको भूलना आसान नहीं होता।। जिन्होंने आपको बहुत रुलाया हो।। #उनको #भूलना #आसान #नहीं #होता।। #जिन्होंने #आपको #बहुत #रुलाया #हो।।
Gudvin Barche
मेरे बली है जो कष्टों को दूर करते हैं मेरे गुरु है जो सपनों को पूरा करते हैं जिनके कण-कण में और मन मन में राम बसते हैं जिन्होंने अपनी पूंछ से लंका को राख कर के रख दी जिसने राम की अंगूठी सीता के रख दी जिन्होंने जीवन में जीवनदान दिया हो लक्ष्मण जिन्होंने अपने हाथों से राम लिखा पत्थर पर जिन्होंने पुल बनाया हो समंदर पर जिन्हें संकट में सब याद करते हैं जिन्हें सिंदूर और तेल चढ़ाते हैं उन्हें प्रभु श्री बजरंगबली कहते हैं Gudvin.barche@g
Er Meghvrat Arya
"यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है, लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी शस्त्र के या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी, अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया, भद्दा मजाक है उन माँ 😭 के आँसुओ का जिन्होंने अपने बेटे देश को दे दिए, अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सुनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।" @#M_Arya #NojotoQuote
Raviraj Sharma
जिन्होंने इस देश को सजाया और सँवारा । जय जवान जय किसान का दिया जिन्होंने नारा । भारत माँ के ऐसे कर्मठ से प्यारे 'लाल' को , शत-शत नमन हमारा । शत-शत नमन हमारा ।।
जिन्होंने इस देश को सजाया और सँवारा । जय जवान जय किसान का दिया जिन्होंने नारा । भारत माँ के ऐसे कर्मठ से प्यारे 'लाल' को , शत-शत नमन हमारा । शत-शत नमन हमारा ।।
read more@Devidkurre
मेरे शिक्षक शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहां किसी को सीखना मना है एक नई चीज किसी से सीख लूं तो मैंने उन्हें एक शिक्षक तूल्य जाना है नेक राहों में जो मुझे ले जाए सही और गलत का पहचान करना सिखाए एक शिक्षक मैंने उसे माना है निडर होकर जो जीना सिखाए प्यार भरा स्नेह जिनसे मिलता है मेरे पीड़ा जिनके दर्द बन जाए आयसे एक शिक्षक मेरे माता पिता है जिन्होंने मुझे विज्ञान की चमक बताएं एक और दो को जोड़ना सिखाएं दिमाग को जो चलाना सिखाएं नई नई जानकारी जिनसे मिलता है शिक्षक मैंने एक उन्हें माना है न लड़ाई न झगड़ा करना जिन्होंने सिखाया एक साथ समानता जिन्होंने रहना है बताया एक शिक्षक मेरे दादा दादी को मैंने माना है मैंने कई जो चीजें हैं सीखा ,सीखा और अपने में जो देखा है कितने बातें उसमें आया ,जो है मैंने एक शिक्षक दोस्त को माना शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहा किसी को सीखना मना है एक अच्छी बात जिससे है सीखा उन्हें एक शिक्षक तुल्य मैंने जाना है #MereShikshak
Kiran Bala
मेरे शिक्षक हाथ पकड़कर जिन्होंने हमें,पन्नों पर लिखना सिखलाया निस्वार्थ भाव से जिन्होंने हमें, जीने का मकसद बतलाया दिशाहीन ही थे हम तो, कर्तव्य पथ पर चलना सिखलाया स्वयं तपकर तेज से अपने,जीवन को प्रकाशित करवाया हमारी प्रत्येक कमी को दूर कर, ह्रदय से हमें गले लगाया सत्य-असत्य, सही-गलत का,सम्पूर्ण भेद हमें समझाया गिर-गिरकर सँभलना कैसे ,महत्व परिश्रम का बतलाया हमारे सपनो को जिन्होंने,लक्ष्य अपने जीवन का बनाया हमें ऊँचाईयों के शीर्ष तक, समाज में जिसने पहुँचाया मातृभूमि सम प्रेम ना दूजा,देश पर मर मिटना समझाया प्रेम-सरिता की बन जलधारा,हमारी नैया को पार कराया आज अपने उन समस्त गुरूजनो का,मैं सम्मान करती हूँ श्रद्धा भाव से आज उनको, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूँ शिक्षक -दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🙏🙏🙏🙏 #MereShikshak #POD #nojoto #nojotohindi #TeachersDay #कविता #विचार #kiranbala
#MereShikshak #pod nojoto #nojotohindi #Teachersday #कविता #विचार #kiranbala
read morePriya Gour
मुझे अपने टीचर से कहना है कि शिक्षक दिवस के मौके पर मैं अपने सभी शिक्षकों को प्रणाम करती हूं और हार्दिक आभार देती हूँ क्योंकि मैं आज जो कुछ भी हूँ उन्हीं की वजह से...मेरे सभी शिक्षकों का क्रमश आभार इस प्रकार...मेरी पहली शिक्षक मेरी मां है और दूसरे शिक्षक मुझे पढ़ाने वाले गुरुजन हैं।...मैं उन सबको भी आभार देना चाहूँगी जिन्होंने मुझे जीवन में कहीं ना कहीं किसी न किसी मोड़ पर कोई अच्छी शिक्षा दी है,मुझ पर मेरी काबिलियत पर भरोसा किया हैं।और जिन्होंने मेरी निंदा की उन लोगों को भी मैं अपना शिक्षक मानती हूँ(पत्थर कभी हीरा ना बन पाता अगर उसे तराशा ना जाता) कभी-कभी नेगेटिव बोलने वालों को पता भी नहीं होता और वो हमारा भला कर जाते है तो वह हुए ना हमारे शिक्षक...और अब मैं दुनिया के सबसे अच्छे और महान शिक्षक को आभार देना चाहूंगी...‘वक्त’। जी हाँ वक्त ये हमें बहुत कुछ सिखाता हैं उससे अच्छा शिक्षक कोई नहीं है। #MyTeacher #CTL #Nojoto #Nojotohindi शिक्षक दिवस की संपूर्ण नोजोटो परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं...
#myteacher #CTL #nojotohindi शिक्षक दिवस की संपूर्ण नोजोटो परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं...
read morepagal shayar
एक नमन उस आंचल को जो बचपन से मेरा साया है एक नमन उन हाथों को जिन्होंने यहां तक पहुंचाया है कोरे कागज सी थी जिंदगी मेरी एक नमन है उनको जिन्होंने ज्ञान रूपी shyai से सजाया है happy teachers day all of you ( golu swami ) teachers day
teachers day
read moreAparna Sachan
#OpenPoetry मेरा भारत महान! मेरे 🇮🇳देश के बारे में मैं क्या कहूं ?मैं एक तुच्छ प्राणी हूं|उन 👮वीर जवानों के आगे जिन्होंने इसे संभाले रखा है पर मैं करता हूं नमन उस महान वीरों की धरती को जिस की गाथा जाने सारा जग है ।जिस के किस्से बहादुरी के अडिग-अमर हैं ।जिसके ऐसे सपूत हुए जो लड़ जाए हर दुश्मन से।नहीं है डरते किसी भी खतरे से।24 घंटे /7तों दिन करते सेवा नहीं चाहिए जिन्हें कोई मेवा।जाने कितने वीर है निकले हर घर से जिन्होंने नाम कमाया है इस जग में।शहीद भगत को ना भूलो,ना भूलो गांधी जी को और याद तुम्हें दिलाने की जरूरत नहीं है एसेंबली की कहानी को।न जलियांवाला बाग अभी सोया है, भारत के कोने-कोने से वीरों ने इसको अपने लहू से सींचा है।याद रखो यह बलिदान है सारे।भूलने लगो तो फिर से उठाओ इतिहास हमारे यह धरती बोस, आजाद,भगत की है।इसको कभी ना बंजर होने देना भारत माता पर मिटने वाले वीर इसे तुम देते रहना। इसीलिए मेरी आशा इतनी है कि इसकी शान कभी ना जाने पाए,चाहे जान भले ही जाए। "🙏भगवान करे यह फूले फले और बढ़ता ही रहे और बढ़ता ही रहे " जय जवान जय किसान!💐💐 जय जवान जय किसान!💐💐 *SachanAparna #OpenPoetry