Find the Best shivanksrivastavashyamal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshiv parvati mantra for love marriage in hindi, shiv kumar batalvi love life, shiva and parvati love quotes, shiv shakti life love shayri 0, shiva parvati love quotes in hindi,
Shivank Shyamal
White मैं इनरशिया वाला ठहरा हुआ पानी हो गया हूं। मैं, मैं नहीं, किसी बांस की कहानी हो गया हूं।। मुझमें भी दरिया है, बस बहने को मंज़िल नहीं। तल्ले में फंसी जलकुंभी की जवानी हो गया हूं।। ©Shivank Shyamal #love_shayari #shivanksrivastavashyamal #motivate #Motivation #Life #shayari best motivational thoughts motivational thoughts for students motivational thoughts on success motivational shayari motivational thoughts in hindi
#love_shayari #shivanksrivastavashyamal #motivate #Motivation Life shayari best motivational thoughts motivational thoughts for students motivational thoughts on success motivational shayari motivational thoughts in hindi
read moreShivank Shyamal
White उम्र क़ैद में, बाहों की गिरफ़्तारी का मज़ा दे दे। तुम्हारे साथ कोई जीवन बिताने की सज़ा दे दे।। कि मैं तुम्हारा हो जाऊं और तुम मेरी हो जाना। ए गुरु-देव! बस मुझे सात फेरों की रज़ा दे दे।। ©Shivank Shyamal #love_shayari romantic shayari shayari love hindi shayari love shayari hindi shayari on love #shivanksrivastavashyamal #poem #Love #Nojoto #hindipoetry #Shayari
#love_shayari romantic shayari shayari love hindi shayari love shayari hindi shayari on love #shivanksrivastavashyamal #poem Love #hindipoetry #Shayari
read moreShivank Shyamal
अभी से तुम्हारे दीदार को रोज़ तरसता हूं। मैं ज्येष्ठ होकर भी, अषाढ़ सा बरसता हूं।। माना तुम्हें महसूस भी, रगों में करता हूं मैं। यार फ़िर भी तुम्हारी तड़प में झुलसता हूं।। ©Shivank Shyamal #happypromiseday #shivanksrivastavashyamal #love #nojoto #Quote #Poetry #Shayari #ghazal #gazal
#happypromiseday #shivanksrivastavashyamal love nojoto #Quote Poetry #Shayari #ghazal #gazal
read moreShivank Shyamal
इतनी मोहक अदा तुम्हारी हो जैसे सब सिंगार तुम्हीं में। सूरत देखी, सीरत देखी, मैंने देखा है संसार तुम्हीं में।। न भूला हूं मैं तुम पर लिखना, ना इश्क़ पड़ा है फीका। सच तो है वो लेखक मेरा, बैठा है गिरफ-तार तुम्हीं में।। नहीं सीखना है मुझको कि मैं कैसे रहूंगा बिना तुम्हारे। साया बन साथ रहूंगा जैसे हो कोई किरदार तुम्हीं में।। ©Shivank Shyamal #hugday #shivanksrivastavashyamal
#hugday #shivanksrivastavashyamal
read moreShivank Shyamal
Shivank Shyamal
Shivank Shyamal
ना जाने मुझे कैसे कैसे ख़्याल आ रहें हैं। भंवरे महक रहें और फूल गुनगुना रहें हैं।। कल ही तो मुझसे गले लगकर गई थी तुम। आज तुम्हारी याद में बादल रो गा रहें हैं।। और शुक्रिया, मुझे हसीं यादें देने के लिए। तुम पास नहीं हो, फ़िर भी मुस्कुरा रहें हैं। मेरे कांधे पे सिर रखना-सो जाना, ठीक है! पर वो घाट, बाहें फैलाए फ़िर बुला रहें हैं।। ©Shivank Shyamal #banaras #shivanksrivastavashyamal #shivankshyamalquotes #बनारस
Shivank Shyamal
मेरे दिल की मूरत हो तुम। बरसों से मैंने, जो तराशा है तुमको। रातों के पहरों में, सोचा है तुमको।। कि वही तो नेमत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम। कभी जो मैं कह दूं, कि रती सी हो तुम तो। नक्शे से भोली, सी सूरत हो तुम तो।। कि बहुत ख़ूबसूरत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।। हैं नदियों सी हलचल, ये आंखें तुम्हारी। हैं सावन की रातें, ये जुल्फ़ें तुम्हारी।। और आंसू जो आएं, तो चुप मैं करालूं। और अधरों सी प्यासी, ये भौवें तुम्हारी। नज़र से ज़माने की, ख़ुद को बचाना। अमानत हो मेरी, हो मेरा खज़ाना।। कि मेरी विरासत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।। गुलाबों सी कोमल, हैं अंगुली तुम्हारी। काली घटा सी, हैं नज़रें तुम्हारी।। इश्क़ में तेरे, हैं फिज़ाओं में रंगत। और शबनम से मीठी, हैं बातें तुम्हारी।। कि नज़रें जो फेरों तो रो जाएं बादल। और नज़रों से बोलों तो हो जाएं पागल।। वो सुनहरी रियासत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।। मेरे दिल की मूरत हो तुम। बहुत ख़ूबसूरत हो तुम।। महकतीं जो कलियों सी मिलती हो अक़्सर। गुनगुनाता हूं गलियों में भौंरों सा अक़्सर।। मुस्कुराती हो तुम जो, रातों में हंसकर। खिल जाता फूलों सा बातों में अक़्सर।। लुटाना जो चाहे, लुटाई ना जाए। दिखाना जो चाहे, दिखाई न जाए।। उन दुआओं की क़िस्मत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।। मेरे दिल की मूरत हो तुम। बहुत ख़ूबसूरत हो तुम।। ©Shivank Shyamal #hugday #shivanksrivastavashyamal #shivankshyamalquotes
Shivank Shyamal
इक किनारे की तलाश में, संग तेरे सफ़र में हूं। मैं हक़ीक़त न सही, तेरे ज़हन-ओ-नज़र में हूं।। उससे बिछड़ने के ख़्याल से ही मन भारी होगा। वो क्या है मैं इस क़दर मुहब्बत के असर में हूं।। वो जा रही थी मगर उसका मन मेरे पास रह गया। रोकना तो चाहता था उसे पर अभी सिफ़र में हूं।। मेरी खुशियों का लुब्ब-ए-लुबाब, बस तुम से है। क़िस्मत में तुम मेरी और मैं तुम्हारी नज़र में हूं।। बाहों में भरता हूं तो मन चहक उठता है श्यामल। और ऐसा लगता है कि, मैं सुकूं के अधर में हूं।। ©Shivank Shyamal #hugday #shivanksrivastavashyamal
#hugday #shivanksrivastavashyamal
read moreShivank Shyamal
मिरे साथ, सफ़र में रहो ये ज़िंदगी एक ही है। यूं थमने को मत कहो, ये ज़िंदगी एक ही है।। किसी गुलबाग से कम नहीं हैं, ख़्वाहिशें मेरी। बनके गुल मुझमें खिलो ये ज़िंदगी एक ही है।। कि मिरा मतला भी तुम औ मक्ता भी तुम्हीं हो। बस तुम कथानक बनो, ये ज़िंदगी एक ही है।। कर्म धर्म शर्म मर्म बहुत बह लिया ख़ून में मेरे। क़िरदार बन मुझमें बहो ये ज़िंदगी एक ही है।। भागके मुझसे दूर भी तुम मुझ तलक आओगी। मिरी तरफ़ क़दम तो रखो ये ज़िंदगी एक ही है।। यूं थमने को मत कहो, ये ज़िंदगी एक ही है। मिरी तरफ़ क़दम तो रखो ये ज़िंदगी एक ही है।। ©Shivank Shyamal #romanticstory #shivanksrivastavashyamal
#romanticstory #shivanksrivastavashyamal
read more