Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बताऊँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बताऊँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुम्हे क्या बताऊँ लिरिक्स,

  • 45 Followers
  • 266 Stories

malay_28

#बताऊँ क्या

read more

Hritik Gupta

कोई बात हो तो बताऊं
मुलाकात हो तो बताऊं
यह जहां जानता है
प्यार क्या होता है
अगर तेरा इजहार हो तो बताऊं....

©Hritik Gupta #कोई #बात #बताऊँ 




#RajasthanDiwas

Sultan Mohit Bajpai

#2YearsOfNojoto  जो मिला तुमसे मिला,क्या-
क्या मिला अब क्या बताऊँ ।

है मगर थोड़ा बहुत बहुत 
तुमसे गिला अब क्या बताऊँ ।।

हैं यहाँ कुछ फूल ,कुछ काँटे
तो कुछ तारे-सितारे ।

है यहाँ हुश्न-ओ-हुनर का
काफ़िला अब क्या बताऊँ ।।

sultan mohit bajpai #2yearsofnojoto

#NojotoHindi  #Nojoto #EmotionalHindiQuotestatic  #NojotoWodHindiQuotestatic  #Quotes #Shayari #Poetry

Shilpa ek Shaayaraa

क्या बताऊँ तूझे सनम
वो एहसास क्या होता है..
जब, जहाँ मेरे तू पास होता है
धडकने होती है बेकाबू मेरी
सासों का चलना बेहीसाब होता है
हर तरफ छाता है कोई जादू
हर लम्हा बहोत खास होता है
क्या बताऊँ तूझे सनम
वो एहसास क्या होता है..
#Shilpa #Khayaali_Pulaav #TpWriting 
#ShilpaSalve358

suman kadvasra

read more
लोग पूछते है तेरे वारे में 
 मै क्या बताऊ,
तेरा प्यार बताऊ या
फिर बेबफाई बताऊ,
तेरा भोलापन बताऊ या
तेरी चालाकी बताऊ,
लोग पूछते है तेरे वारे में,
मै क्या बताऊँ,
तेरा मेरे लिए बच्चों की तरह रोना बताऊ 
या मुझ पे गेरो की तरह हँसना बताऊ,
तेरी मुझे पाने की जिद्द बताऊ
या तेरा मुझे छोड़ना बताऊ,
लोग पूछते है तेरे वारे मे
मै क्या बताऊँ,

Sanjeev Pandey

दिनेश भारत Chandraj Jain Jagadish Kumawat Lakshit Pandey Kalavati Kumari Leelawati Sharma

read more
कैसे बताऊ साहब....
मेरी बेटी मेरी जान थी।
मेरे छोटे से बगीया की,
इकलौती मेहमान थी।
कैसे बताऊँ साहब....
मेरी बेटी मेरी अभिमान थी।

खिल उठता हर फूल,
जिस डाल पे हाथ वो रखती थी।
झूमने लगता था मेरा आँगन,
जब नन्हे पैरों से वो चलती थी।
वो ही मेरी खुशियां,
वो ही मेरी प्रान थी।
कैसे बताऊ साहब मेरी बेटी मेरी जान थी।

बावला हो जाता था मैं,
जब बेटी मेरी रोती थी।
सारी रात नही सोता था मैं,
जब बेटी मेरी जगती थी।
वो ही मेरे दिल की धड़कन,
वो ही मेरी फरियाद थी।
कैसे बताऊँ साहब.......
मेरी बेटी मेरी जान थी।

लटपटाते होठों से जब,
पापा वो कह के बुलाती थी।
फैलाकर अपनी छोटी बाहों को,
वो सीने से लग जाती थी।
उसकी हर एक खुशी के लिए,
कुर्बान संजीव की जान थी।
कैसे बताऊँ साहब......
मेरी बेटी मेरी मान थी।


संजीव पाण्डेय दिनेश भारत Chandraj Jain Jagadish Kumawat Lakshit Pandey Kalavati Kumari  Leelawati Sharma

Durgesh Kumar

DLM Sun writer Written date 28/01/17 First Share date 04/02/17

read more
कैसे बताऊँ, मेरे ग़म, मेरी जा,
बिदाई का मौसम है ये जहा,
कहना तो चाहता हूं, मगर क्या कहूं,
भूलजा तु मुझको मेरे समा l
ऎ दिल अब मुझको तु इतना बता, 
कैसे भुला दूं तुझे मेरी जा, 
जा-रे-जा अब ना तड़पा, 
कैसे बताऊँ...... 
जो वक्त बीता है तेरे साथ मेरे जा, 
अब नहीं आएंगे, वो हवा 
कैसे भुला दूं तुझे मेरी जा, 
वो हंसी, वो रूखी बचपन भला, 
ये जादू नहीं तो क्या है बता 
कैसे बताऊँ मेरे ग़म मेरी जा...... 
28/01/17 
 #NojotoQuote DLM 
Sun writer
Written date 28/01/17
First Share date 04/02/17

Abhishek Rajhans

अजीब सा इश्क़ #nojotohindi #ishq

read more
तुम्हे कैसे बताऊँ 
तुम मेरे लिए क्या हो
कोई ख़्वाब ही हो 
जिसका मुकम्मल होना मुमकिन ही नहीं
तुम्हे कैसे बताऊँ
तुम्हे देख कर अक्सर मैं 
कमजोर पड़ने लगता हूँ
इसलिए तुमसे नज़र भर की
दूरी चाहता हूँ
ये अजीब इश्क़ है मेरा
जिसमे तुम्हारा साथ जरूरी नहीं मुझे
बस तुम्हारा होना जरूरी है
मैं कोई हीर-रांझे या लैला-मजनूँ
जैसा इश्क़ नहीं चाहता
ना ही मैं साथ जीने-मरने का 
वादा करना चाहता हूँ
तुम जब भी देखो कोई ख़्वाब
उस ख़्वाब में मैं दिखूँ तुम्हे
मैं तो बस इतना चाहता हूँ
ये अजीब इश्क़ है मेरा
जिसमे तुम उतनी जरूरी नहीं
पर तुम्हारी यादों का होना जरूरी है
शायद इसलिए कि
तुम्हारी यादें मुझे
तुम्हारे ना होने पर संभाल लेगी
और मैं तुम्हारे इश्क़ के साथ ज़िंदा रह पाऊँगा---अभिषेक राजहंस अजीब सा इश्क़ #Nojoto #NojotoHindi #ishq

Poetry with Avdhesh Kanojia

स्वागत यादों का

read more
स्वागत यादों का
- - - - - - - - - - -
शब्दों में कैसे बताऊँ मैं अब
हृदय में तुम्हारी चाहत को।
हृदय कपाट हैं खुले सदा
तुम्हारी याद के स्वागत को।।

तुम्हारे लिए तो जागा था मैं
उन अंधियारी रातों को।
बिन बताए ही जाता हूँ समझ
तुम्हारे हृदय की बातों को।
मेरे कान नहीं मेरा दिल सुनता है
तुम्हारे कदमों की आहट को।
हृदय कपाट हैं खुले सदा
तुम्हारी याद के स्वागत को।।

तुम्हे देखे बिना नहीं मेरी तो
हो पाती है कोई भोर।
तुम्हे देखूँ मैं जब भी समक्ष
हो जाता हूँ आनन्द विभोर।।
लो नज़रों को मैंने बिछा दिया
तुम्हारे मार्ग की सजावट को।।
हृदय कपाट हैं खुले सदा
तुम्हारी याद के स्वागत को।।

ले सकती हो कभी भी मेरे
प्रेम की तुम परीक्षा।
कल की छोड़ो चाहे आज लो
जैसी भी हो इच्छा।।
महत्व नहीं देता मैं कभी भी
प्रेम में किसी मिलावट को।
हृदय कपाट हैं खुले सदा
तुम्हारी याद के स्वागत को।।

शब्दों में कैसे बताऊँ मैं अब
हृदय में तुम्हारी चाहत को।
हृदय कपाट हैं खुले सदा
तुम्हारी याद के स्वागत को।।

✍️अवधेश कनौजिया©

 #NojotoQuote स्वागत यादों का

Pranav Singh Baghel

मेरे आँखों की बरसात क्या बताऊँ,
अधूरे इश्क़  की बात क्या बताऊँ,

एक चाँद से दिल लगाकर देखा है मैंने,
कैसे कटी अमावस की रात क्या बताऊँ।। #love #firstlove #quote #nojotoquotes #hindi #shayari #broken
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile