Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best छपाक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best छपाक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछपाक मूवी की स्टोरी, छपाक मूवी की कमाई, छपाक की कमाई, छपाक का अर्थ, छपाक फिल्म,

  • 13 Followers
  • 13 Stories

स्मृति.... Monika

#stopacidattacks #छपाक... हौसले की चिंगारी, झाँक -तेरे ही अंदर है |penned by "smriti "✍️

read more
#StopAcidAttacks  छपाक..... और बदल गया इक चेहरा 
चीख पड़ी उसकी रूँह,पर वह जरा भी न बदली
हा !जीवन में छा चुकी थी उसके घनघोर बदली |  
न्याय की लड़ाई खत्म हो चुकी थी 
पर जंग अभी बाकी थी, समाज से और खुद से 
आईने में उसका चेहरा नहीं, उसकी रूँह बोल रही थी 
उसके अंतर्मन में छिपे सवालों को तौल रही थी 
बदरंग तो केवल चेहरा था, रूँह तो आज भी सुन्दर है 
हौसले की चिंगारी, झाँक -तेरे ही अंदर है 
हौसले की चिंगारी, झाँक -तेरे ही अंदर है ||
माना डगर कठिन है, थामने को कोई हाथ नहीं
तो क्या हुआ,
 खुद बन उनका साथ जिनके कोई साथ नहीं
खुद से लड़ कर ही समाज से लड़ पाओगी 
फिर जो हक़ था तुम्हारा, और है भी, तुम वह मुकाम पाओगी || #stopacidattacks #छपाक... 
हौसले की चिंगारी, झाँक -तेरे ही अंदर है |penned by "smriti "✍️

VIBHASH SRIVASTAVA VIBHU

वो तुमसे 
#छपाक 
दिखाने के लिये बोलेगी,
तुम उसे 
#तपाक  
से मना कर देना |
😜😜😜😜 #boycott #CHHAPAAK

Rajeev Pandey

दिल की गहराइयों में 
जब शब्दों का भारीपन उतरता है... तब

छपाक की आवाज़ तो नहीं आती
पर उसका असर.... 
आंखों में तैर ज़रूर जाता है..... #nojoto
#शब्द
#भारीपन
#छपाक

Rimpy Ankur Leekha

read more
बारिश की बूंदे मेरी उम्र पूछे बिना मेरे आंगन में आई ।
मेरा मन तो भिगो गई पर तन ना भिगो पाई।
क्योंकि मेरे आंगन पर कई आंखों का पहरा है।
संस्कारों की दहलीज का प्रभाव भी गहरा है।
कितनी निर्लज है यह बारिश,
इसे कहो मेरे आंगन में ना आया करे।
जहां खुशियां करें छपाक छपाक ,
बस वही जाया करें ।
मेरा मन तर हो जाता है, गहरा जाते हैं ढेरों सवाल ।
इस प्रकृति को भी रखना चाहिए,
मेरी उम्र का ख्याल।
या तो ये नियम खोखले हैं या फिर यह कुदरत झूठी ।
जाने क्यों मेरी उम्र ने ही मुझसे मेरी खुशियां लूटी।
🖋️ रिम्पी लीखा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile