Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अखंडभारत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अखंडभारत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 7 Stories

Deepanshu

"भारत"; खुद से लड़ता देश;
ये धर्म से बटता प्रदेश।

कभी सुनते थे, "यहाँ हर धर्म एक है।"
हर धर्म के लोग यहाँ बसते हैं;
लेकिन आज की हालत ऐसी है,
की हर धर्म के लोग यहाँ "बटते"हैं।

"तुम मनुष्य नही हो",
"ना मैं इंसान का दर्जा रखता हूँ";
'तुम मुस्लिम हो, मैं हिंदू हूँ',
मैं यूँ ही तुमसे अलग दिखता हूँ।

तुम गरीब, तुम लाचार, तुम्हारे तन पर वस्त्र नही,
लेकिन मैं तो "किसी और" पर कपड़ा चढ़ाऊँगा;
तुम भूखे, तुम कमज़ोर, अन्न की चाह रखते हो?
लेकिन मैं तो "किसी और" को दाना खिलाऊँगा।

तुम होते कौन हो मेरे धर्म के बारे कहने वाले?
मेरी कट्टरता के बारे में जानते नही क्या?
तुम्हारी क्या मजाल जो एकता की बात करते हो?
हमारे धर्म दो अलग किनारे हैं, मानते नही क्या?

ये आधुनिक युग का वो भारत है,
जहाँ कोई इंसानियत को ना लड़ता है;
कोई मज़हब पर ज़रा सवाल तो उठाए,
तो वो हथियार उठाकर अड़ता है।

कौन समझाए इन्हे, ये देश यूँ ही बिखर जाएगा,
और रह जाएगा बस अवशेष;
"भारत"; खुद से लड़ता देश,
ये धर्म से बटता प्रदेश।

©Deepanshu #अखंडभारत

#India #unity #kavita #poem #Life #alone #SAD #Wrong #One

Alok Vishwakarma "आर्ष"

कैसी अखंडता भारत की..
एक खंड है वो जिसने तिल-तिल परबस मरना सीखा,
एक खंड है वो जिसने मिल-जुल कर बस लड़ना सीखा
एक खंड ने खंड-खंड भारत अखंड निर्माण किया,
एक खंड ने विष-भूषित व्यवधानों का संधान किया

एक खंड में अमर-ज्योति रण के गौरव का गान बनी,
एक खंड में यह पृथ्वी लहु से लथपथ संज्ञान बनी
एक खंड में घात लगाए तम प्रकाश को तोल गया,
एक खंड में कोई कृति का वीर कृति से बोल गया
कैसी अखंडता भारत की.. #अखंडभारत #कटाक्ष #बंटवारा #जीवन #कविता #हिंदीसत्र #alokstates #prolove

सिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र

सदियों से झूठ कहा तुमने,
सदियों हमने स्वीकारा है,
लेकिन ये सत्य सुनो अब तुम,
सारा कश्मीर हमारा है !!

वीरों ने शीश कटाये जहां,
निज रक्त से जिसे सँवारा है,
अगणित बलिदान यही कहते,
सारा कश्मीर हमारा है!!

है मस्तक भारत माता का,
ये स्वर्ग से ज्यादा प्यारा है,
*स्वतंत्र* हमारा सदियों से,
सारा कश्मीर हमारा है।।

#अखंडभारत

 #NojotoQuote सारा कश्मीर हमारा है
#सदियों_से
#झूठ
#कहा_तुमने
#कश्मीर
#हमारा_है
#स्वतंत्र
#nojotohindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile