Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best sonuG Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best sonuG Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you sonu wallpaper 320, i love you sonu, sonu nigam love songs mp3 free download, sonu nigam love songs, sonu nigam a to z mp3 songs free download,

  • 2 Followers
  • 17 Stories

santosh bhatt sonu

#sonuG

read more
चाहतें तो हमे नजरअंदाज कर देती है
चाहतें हमारी होकर भी हमारी नही हो जैसे
चाहने से भला कब क्या मिला है
जिसे चाहते है वो चाहकर मिलेगा भी कैसे,
उम्र गुजर रही इसी चाहत में
की थम जाए वक्त एक शुकुन-ए-राहत पे
लेकिन समय का पहिया भी कब रुका है।
ज़मीं की ख्वाहिश पूरी करने
बेवजह आसमान कब झुका है।
मेरी चाहतें बादलों सी है
मैं उँड़ू और उड़ता रहूँ 
गिरकर पानी की बूंदों की तरह
कभी कभी जमीन से जुड़ता रहूँ
अलग अलग रंग के तस्वीर सा बनकर
हर किसी के चेहरे में खुशी लाऊँ
कभी शेर कभी भालू तो कभी मोर बन जाउँ
लोगो के गमो की चुरा संकूँ ऐसा चोर बन जाउँ।

 #sonuG

santosh bhatt sonu

मुस्करा उठता है मन
जब कदम आ बढ़ते है तेरी गलियों में 
एक बहार सी आ जाती है
मुरझाई हुई कलियों में
एक कदम , दो कदम, कदम कदम
हर कदम में नई खुशी, नया एहसास होता है
जब आता हूँ तेरी गलियों में 
तब नजरो के सामने तू मेरे  पास होता है।
तेरा छत से झाकना,
मेरा छत की तरफ ताकना
फिर अचानक एक साथ दोनो का पलट जाना
तुम्हारा पिछे मुड़ना, मेरा गर्दन झुकाना।
सब कुछ अच्छा सा लगता है,
तेरी गलियों से गुजरना, कुछ ठहर सा जाना
हर रोज भटकते हुए, तेरी गलियो में आना
सब कुछ अच्छा सा लगता है,
तेरे घर के सामने ना रुककर, आगे जा रुका दो घर 
गलत मत समझना, ये तो हिफाजत है तुम्हारी
आया हूँ सिर्फ तुम्हारे लिए मगर
जिसे ढूंढती है हर पल मेरी नजर
वो तुम ही तो हो 
लेकिन शायद ये बात तुम नही जानती, 
मेरा इन गलियों में आना
इसकी वजह शायद तुम कुछ और हो मानती।
लेकिन मेरे दिल की जब सुनोगी।
जब कभी भी सुनोगी
मुझे तो तुम्हारी गलियों से भी प्यार है
क्योकि ये तुम्हारी है।
सोचो तुमसे कितना होगा।
 #तेरी_गालियां #शायरी #हिंदी #poem #sonuG

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile