Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best rapeinindia Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best rapeinindia Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrap love songs for him, sad hindi love rap mp3 download, free trapsoul type beat love me smooth r&b rap instrumental 2019, hindi love rap song, rap quotes about love,

  • 18 Followers
  • 20 Stories

Ankit Srivastava

मैं कविता लिख़ते समय
सोचता हूँ कि
मेरी यह आख़िरी
कविता होगी
इधर मैं
कविता पूरी कर
कुर्सी से
उठ ही रहा होता हूँ
और उधर
देश के किसी कोने में
हवस के
दरिंदों द्वारा
एक अबला स्त्री को
नोंच-खसोट लिया जाता है। #ankit_srivastava_thoughts 
#yq_ankit_srivastava 
#hasrathcasevictim #rapeinindia 
#yqhindi #yqdidi #yqbaba

Varsha Sharma

आज फ़िर एक मासूम की दुनिया उजड़ गई देखो फिर एक कैंडल मार्च देश से निकल रही है बचपन जिया ही कहां उसने अभी की वो खुद मां बनने जा रही है वो अपना खुद का घर छोड़कर अनाथ आश्रम में बसने जा रही है

read more
आज फ़िर एक मासूम की दुनिया उजड़ गई
देखो फिर एक कैंडल मार्च देश से निकल रही है
                   ( Read in caption 👇) आज फ़िर एक मासूम की दुनिया उजड़ गई
देखो फिर एक कैंडल मार्च देश से निकल रही है

बचपन जिया ही कहां उसने अभी
की वो खुद मां बनने जा रही है
वो अपना खुद का घर छोड़कर
अनाथ आश्रम में बसने जा रही है

Varsha Sharma

ना चाहते हुए भी आज, संदेह होता है मुझे कान्हा, तेरे अस्तिव पर, क्या वाकई तू कभी यहां था भी.... इसी भारत में तू जन्मा है पढ़ने को तो हमें यही मिलता है कान्हा सुना है,की कण -कण में भी तू यहां बसता है क्या ये तेरी वही भूमि है, जहां हमें तेरे अस्तिव का, आज कुछ न पता है हमें तो सिर्फ तेरी भूमि के, इन गिरोह बलात्कारों का ही पता है #gangrape #rapeinindia

read more
संदेह होता है आज कान्हा तुझ पर भी...

क्या वाकई कभी तूने द्रोपदी को, चीर हरण से बचाया था
क्या कभी तूने महिला की इज्ज़त बचाने हेतु, शस्त्र भी उठाया था
आज हर दिन कितनी ही द्रोपदियों का चीर हरण यहां किया जाता है
टोली में दरिंदो द्वारा नारियों को वस्त्रहीन कर दिया जाता है
कितने हैं कौरव यहां, लेकिन पांडव कोई न दिखता है
कितने हैं राक्षस यहां, लेकिन कृष्ण कोई न दिखता है

कान्हा ! क्या सिर्फ एक द्रोपदी को बचाना ही तेरा फर्ज था
या कहूं मैं, की तुझ पर उसका कोई कर्ज था
जीवन तूने हमें दिया, जिंदगी तूने हमें दी,
तो नारियों के सम्मान को बचाना भी तो तेरा ही फर्ज़ था
अगर चला ही गया इस दुनिया से तू, तो भूला देंगे हम तुझे भी अब
बस इतना बता दे तू कि किसने किया तुझसे आखिरी अर्ज था
क्या बाकियों को बचाने का कुछ नहीं तेरा फर्ज़ था
क्या तुझ पर सिर्फ उस द्रोपदी का ही कोई कर्ज था, 
उस द्रोपदी का ही कोई कर्ज था.....— % & ना चाहते हुए भी आज, संदेह होता है मुझे कान्हा, तेरे अस्तिव पर, क्या वाकई तू कभी यहां था भी....
इसी भारत में तू जन्मा है पढ़ने को तो हमें यही मिलता है 
कान्हा सुना है,की कण -कण में भी तू यहां बसता है 
क्या ये तेरी वही भूमि है, जहां हमें तेरे अस्तिव का, आज कुछ न पता है
हमें तो सिर्फ तेरी भूमि के, इन गिरोह बलात्कारों का ही पता है

#gangrape 
#rapeinindia

Shilpi Signodia

एक चाहत वो जिसमे इफाजत है,
एक चाहत ये जिसमे वहशत है।

तुझे उसकी हाँ की कद्र न कोई शर्म, 
ताड़ ताड़ कर दी उसकी इज्जत है।

बिलख रही थी इक मासूम जान,
मर गयी क्या तेरी इंसानियत है।

क्या ऐसा भरा है तेरे ज़हन में, 
तेरी आंखो में पानी की किल्लत है।

समझ बैठा जिसे मर्दानगी बड़ी, 
समाज पर थोपी तूने ज़िल्लत है।

दीमक है जिनकी शक्सियतो पर,
झेले क्यू मासूम ये दहशत है। Stop rape
#againstrape #rapefreeindia #rape_a_shame #respectwomen #respectgirls #rapeinindia

Gautam Kumar

save girl girl teach कुछ खौफ सी है दुनिया ऐ, वो एहसास है दरींदो की,, डर लगता है वो मां- बाप को , जिनकी बेटीयां होती, ऐ कहानी बहुत पहले होती थी, जब मां-बाप बेटी होने पर गर्भपात करा देते थे,

read more
बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ

कुछ खौफ सी है दुनिया ऐ,
वो एहसास है दरींदो की,,
डर लगता है वो मां- बाप को ,
जिनकी बेटीयां होती,
ऐ कहानी बहुत पहले होती थी,
जब मां-बाप बेटी होने पर
गर्भपात करा देते थे,
लेकिन आज के समय में मां-बाप
मैं अपनी बच्ची को
पैदा भी नहीं होने देना चाहता,
क्योंकि उसका रेप हो जाएगा।

                     save girl girl teach
कुछ खौफ सी है दुनिया ऐ,
वो एहसास है दरींदो की,,
डर लगता है वो मां- बाप को ,
जिनकी बेटीयां होती,
ऐ कहानी बहुत पहले होती थी,
जब मां-बाप बेटी होने पर
गर्भपात करा देते थे,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile