Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जरुर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जरुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजरुर in english, जरुर करना, जरुर कवनो बात बा, साडी मे जरुर आणा, शादीमे जरुर आना फुल मूवी,

  • 51 Followers
  • 246 Stories

Mukesh Poonia

#akela #उम्र कोई भी हो, #जिंदगी रोज कोई न कोई #सबक #जरुर सिखाती है !!

read more

प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"

सब ने माना गरीबी के नाम पर अनगिनत घोटाला हुआ
1996 में एक अद्भुत घोटाला देश में चारा घोटाला हुआ

क्या इस मामले में निष्पक्ष सही अब तक इन्साफ हुआ
या "दिगभ्रमित" हुए हम-सब अभी तक नहीं साफ हुआ

बेशब्र झुर्रियाँ पड़ी चेहरे पर कुछ का 'लीला' साफ हुआ
हर बार नये-नये घोटाले में सरकारी खजाना साफ हुआ

कमिटियाँ बनी जाँच हुआ, रुपया का पता ना साफ हुआ
चलते- चलते सोचा कानून के लम्बे हाथ क्या खाक़ हुआ

सबके बच्चे सुखी हैं सिर्फ बाप का वक्त "सर्पकाल" हुआ
सबने देखा "बाबा" के सृजित "विधि" का क्या हाल हुआ

©Anushi Ka Pitara #पढ़ें #जरुर #और #सोचे

sayrana zindagi

#Struggle

read more
मेरे संघर्ष की कहानी अभी जारी है दोस्तों
अगर कभी वक्त ने फुर्सत दी
तो सुनाऊँगा जरुर
आज उनके लिए हम बेकार है
जो हमसें हीं है मशहूर
माँ-बाप की जरुरत क्या
बच्चें आज खुद ही में है मगरुर
जिसे माँ-बाप ने कलेजें का टुकडा़ कहा
वो आज अपनी जिन्दगी का रोना रोकर 
हो गया है कितना दूर
वो हमसें है हम उससें नहीं
यहीं बतानें का संघर्ष है
होगा क्या देखना जरुर। #Struggle

Bhawana Pandey

#Life

read more
फुर्सत मिले कभी तो,  बैठकर सोचना  जरुर
 धोखा अपना  याद करना जरुर
उन लम्हो को  याद करना जरुर 
जिन लम्हो मे वादे किए थे
तुमने साथ  रहने के नाते जोडे.थे
उस पल मे अपनी बेरुखी को याद करना जरुर
दिल तोडा.  किसी का ये महसूस करना जरुर 
किसी के ख्वाबो को तोडा.तुमने
 ये बात  सोचना  जरुर 
फुर्सत मिले कभी  तो बैठकर सोचना  जरुर. #life

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

हम आजादी के साक्षी जरुर नही बने,,,लेकिन "वास्तविक आजादी"के जरुर बने!,,,,आज हमारे शहीदों की आत्मा जरुर प्रफुल्लित हो रही होगी,,,,,,,,,,सच में भगतसिंह ने कहा"""मैं हुँ खिलाडी कब्बडी"का,,,,,,,,हे! प्रभों ,,,हँसता रहे खिलता रहे!मेरे प्यार का चमन,हिँदवा मेरा"मादरेवतन",,,,,,,मालखियत मेरी,मिट्टी है मेरी,,,,,,,,नभ जब केसरियाँ पाग पहनकर जब धरती औढ कर हरितमा साडी जब करती सृष्टि हंस की सवारी तो कुदरत मे रंग तिरंगा लहराता है,,,,,,,,,,,,जय हिंद

read more
 हम आजादी के साक्षी जरुर नही बने,,,लेकिन "वास्तविक आजादी"के जरुर बने!,,,,आज हमारे शहीदों की आत्मा जरुर प्रफुल्लित हो रही होगी,,,,,,,,,,सच में भगतसिंह ने कहा"""मैं हुँ खिलाडी कब्बडी"का,,,,,,,,हे! प्रभों ,,,हँसता रहे खिलता रहे!मेरे प्यार का चमन,हिँदवा मेरा"मादरेवतन",,,,,,,मालखियत मेरी,मिट्टी है मेरी,,,,,,,,नभ जब केसरियाँ पाग पहनकर जब धरती औढ कर हरितमा साडी जब करती सृष्टि हंस की सवारी तो कुदरत मे रंग तिरंगा लहराता है,,,,,,,,,,,,जय हिंद

Ahmad hussain

#अमीर_होते_तो_नजर_उनके _हुस्न_पर_होती_ऐ_दोस्त_गरीब_था_इसलिए_सिर्फ_दिल_को_चुना... अगर कोई शख्स आपसे सच्चा प्यार करता है तो भले ही वो आपसे रोज झगड़ा करता हो, आपसे रूठता हो, आपकी बात नहीं सुनता हो लेकिन आपको छोड़कर कभी नहीं जायेगा| सच्चे प्यार में होता ही यही है की हम चाहकर भी किसी इन्सान के हमेशा के लिए अपना बन जाते है, फिर उसे छोड़ पाना हमारे दिल के बस में नहीं होता है| हो सकता है आपको प्यार करने वाला कोई दूसरा शख्स मिल जाए, ऐसे में आप आपको प्यार करने वाले व्यक्ति को कभी ना छोड़े| कुछ लोग ऐसे हो

read more
अगर कोई शख्स आपसे सच्चा प्यार करता है तो भले ही वो आपसे रोज झगड़ा करता हो,
 आपसे रूठता हो, आपकी बात नहीं सुनता हो लेकिन आपको छोड़कर कभी नहीं जायेगा|
 सच्चे प्यार में होता ही यही है की हम चाहकर भी किसी इन्सान के हमेशा के लिए अपना बन जाते है, 
फिर उसे छोड़ पाना हमारे दिल के बस में नहीं होता है|

हो सकता है आपको प्यार करने वाला कोई दूसरा शख्स मिल जाए,
 ऐसे में आप आपको प्यार करने वाले व्यक्ति को कभी ना छोड़े|

कुछ लोग ऐसे होते है जो सिर्फ जिस्म की चाहत को ही प्यार समझते है, 
लेकिन कुछ लोग भले ही गरीब हो लेकिन फिर भी प्यार में हमेशा दिल की सुनते है|

अगर आपका भी बॉयफ्रेंड है तो यह बात आपने जरुर सुनी होगी की बॉयफ्रेंड पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए,
 ऐसे में उन्हें जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका है की बॉयफ्रेंड को पति बना लिया जाए|

अगर आप किसी पर जोर डालते है की वह आपसे बात करे, 
फिर भी वह आपसे बात नहीं करता है तो समझ लीजिये की वह शख्स आपका कभी नहीं हो सकता है|
हो सकता है मैं आपकी जिंदगी में बहुत ही ज्यादा अहमियत नहीं रखता हूँ, 
लेकिन जब भी कही तुम्हे मेरा नाम सुनाई देगा, आपके चेहरे पर एक स्माइल जरुर आएगी|


अहमद_हुसैन... #NojotoQuote #अमीर_होते_तो_नजर_उनके _हुस्न_पर_होती_ऐ_दोस्त_गरीब_था_इसलिए_सिर्फ_दिल_को_चुना...

अगर कोई शख्स आपसे सच्चा प्यार करता है तो भले ही वो आपसे रोज झगड़ा करता हो, आपसे रूठता हो, आपकी बात नहीं सुनता हो लेकिन आपको छोड़कर कभी नहीं जायेगा| सच्चे प्यार में होता ही यही है की हम चाहकर भी किसी इन्सान के हमेशा के लिए अपना बन जाते है, फिर उसे छोड़ पाना हमारे दिल के बस में नहीं होता है|

हो सकता है आपको प्यार करने वाला कोई दूसरा शख्स मिल जाए, ऐसे में आप आपको प्यार करने वाले व्यक्ति को कभी ना छोड़े|

कुछ लोग ऐसे हो

Ankit- Ek Ehsas

अभी हवाएँ हक में नहीं
पर एक दिन होंगी जरुर
तूँ भले आज मेरी नहीं
पर एक दिन होगी जरूर

मुकम्मल जल्द नहीं
मेरे ख्वाब होंगे
थोडा़ वक्त लगेगा
पर एक दिन होंगे जरुर

जानता हूँ जिद अच्छी नहीं
सो जिद नहीं इरादा किया
भले आज शिकस्त हुई
पर एक दिन जीत होगी जरुर

अभी हवाएँ हक में नहीं
पर एक दिन होंगी जरुर।
Ankit- Ek Ehsas #Believe_in_yourself
#Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile