Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best एक_वादा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best एक_वादा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 23 Stories

Nidhi Adhyaru

एक वादा चलो खुद  से करते है।
जो दिया है जिंदगी ने हमे उसकी फरियाद ना करेगे,
जो ना मिला हमे उसका गम ना रखेगे।
मुश्किल  से  तो यु लडेगे,
की मुश्किल भी मुश्किल  मे पड जाए।
चलो एक वादा आज खुद  से करते है।।

 #एक_वादा #yqdidi #yqbaba

_Ankahe_Alfaaz__

#एक_वादा #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqdada #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

read more
तुम मेरा दिल , में तुम्हारी 
धड़कन बना रहू । ये वादा
रहा तुमसे । #एक_वादा
#yqdidi #yqbaba #yqtales #yqdada  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  YourQuote Didi

Tarun Vij भारतीय

एक वादा किया था हर वादे हर कसम से पहले
साथ निभाने का वादा, लौट कर मुझ तक आने का वादा
मैं आज भी वही खड़ा हूं इंतजार में पहले की तरह
शायद भुला दिया तूने मगर मुझे याद है तेरा हर एक वादा #एक_वादा #promise #yqdidi #yaad 
#like #follow #followme #tarunvijभारतीय

Tarun Vij भारतीय

वो वादे वो कसमें झूठे ना थे कभी
हां मगर हम उम्रों के कच्चे थे तभी
शायद सच से अनजान थे
बचपन के मेहमान थे #एक_वादा #वादा #बचपन का जो #सच से  दूर था ..
#yqdidi #like #follow #tarunvijभारतीय

Anjali Maurya

हसरतों की नाव को किनारे तक ले आऊं,
बस!
एक वादा आज मैं खुद से कर जाऊं....

©Anjali Maurya #एक_वादा
#FloatingBoat

RadhakrishnPriya Deepika

किसी भी रिश्ते में हम बहुत ही आसानी से वादा कर तो लेते है, पर उस वादे को निभा नही पाते। जब हम किसी से सिर्फ "एक वादा" ही करते है और जब वो वादा हम नही निभा पाते और उस "एक वादे" को तोड़ देते है, तो फिर से हम सामने वाले को ये विश्वास दिलाने लग जाते है कि, अब नही तोड़ेंगे "वादा" और फिर से उस वादे को निभाने के लिए हम "एक और वादा" करते है, पर हम निभा नही पाते और, फिर से हम उस वादे को तोड़ देते है। साथ ही मैं हम सामने वाले को उस वादे को निभाने के लिए जो विश्वास दिलाते है वो विश्वास भी तोड़ देते है जिस तरह

read more
एक वादा   किसी से "एक वादा" भी करो..
तो सोच समझकर ही करना..!
क्योंकि...
बहुत ही आसान है किसी से कोई "वादा" करना,
लेकिन...
बहुत ही मुश्किल है उस "वादे" को निभा पाना।

©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 किसी भी रिश्ते में हम बहुत ही आसानी से वादा कर तो लेते है, पर उस वादे को निभा नही पाते। जब हम किसी से सिर्फ "एक वादा" ही करते है और जब वो वादा हम नही निभा पाते और उस "एक वादे" को तोड़ देते है, तो फिर से हम सामने वाले को ये विश्वास दिलाने लग जाते है कि, अब नही तोड़ेंगे "वादा" और फिर से उस वादे को निभाने के लिए हम "एक और वादा" करते है, पर हम निभा नही पाते और,
फिर से हम उस वादे को तोड़ देते है। साथ ही मैं हम सामने वाले को उस वादे को निभाने के लिए जो विश्वास दिलाते है वो विश्वास भी तोड़ देते है जिस तरह

Poetess_sonikatanwar

एक वादा ज़िन्दगी की डगर,मुश्किल हो भले
एक वादे पर भी ये निभ जाएगी।
कुछ और हो,ना हो मेरे हमसफ़र
बस साथ तेरे, गुज़र ही जाएगी।।

©Poetess Sonika #dilkibaat #एक_वादा #poetess_sonika_tanwar_svra #poemkiduniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews

"सीमा"अमन सिंह

एक वादा याद करेगा जमाना ये किरदार हमारा भी
कहने को तो कुछ खास नहीं है मेरे पास भी
'एक वादा' करते हैं साथ तुम्हारा छोड़ेगें नहीं कभी भी

©Aman Thakur (Banarasi_Chhora) #एक_वादा 
#Nojoto #nojoto2020 #nojoto 

#dilkibaat

Saroj Bala

एक वादा करो मुझ से,
बस एक छोटा सा,
साथ चलोगे मेरे ताउम्र तुम,
चाहे जो भी हो हालात,
थामोगे मेरा हाथ,
अगर जो गिरने लगु कभी,
नहीं चाहती मैं तुमसे कुछ और,
मेरी सारी जहां की खुशियां तुम से है,
ओर मेरी सांसे भी चलती तुम से है,
मैं एक हक जताती सिर्फ तुझ पे हू,
ओर ऐतबार भी बस तुझ से करती हूं,
हां तुमको मांगा करती हू रब से हमेशा,
क्यूंकि एक प्यार बस तुझ से ही करती हू,
बस इसलिए "एक वादा" तुझ से मांगती हू !!

©Saroj Bala (Nitu Mehta) #एक_वादा

#dilkibaat

Vachan Verma

उसने भी 'एक वादा' किय़ा था हमसे कि हम एक 

दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे..

पर वादा उसने तोड़ा भी नहीं और निभाया भी नहीं..

#Good&Positive 
#एक_वादा

©Vachan Verma #Good_Positive 
#dilkibaat 
#एक_वादा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile