Find the Best hindipoerty Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthere is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning, there is only one happiness in this life to love and be loved translate in hindi, my love for you is a journey meaning in hindi, hindi love shayari for life partner, my love for you is endless meaning in hindi,
alka gaud
किसी से फरेब कर दगा देना ना आता मुझे। किसी से दोस्ती कर दुश्मनी निभाने नहीं आती मुझे। मतलब कि बात मत कर ऐ दुनिया, कि मतलब कि बात मत कर ऐ दुनिया। मैंने मतलब से किसी से दोस्ती ना निभायी और दोस्ती कर दुश्मनी ना करने आयी। होंगे मुझमें कई ऐब कि होंगे मुझमें कई ऐब पर फरेब ना आया। कि मैं अच्छी दोस्त नहीं, हां मैं अच्छी दोस्त नहीं, क्योंकि, मुझे सबकी तरह लोगों के रास्ते ना चलना आया। #hindi#yqbaba#yqdost#yqdidi#life#yari#hindipoerty#hindishayari.
AMRITAA NAUUTIYAL
Tajinder Singh
shinat AK
puri Poetry sune YouTube pr :- वो मिले तो बात कुछ ओर हो Youtube link in bio #hindipoerty#Poetry#poetrycommunity#ak#SHINAT Writer:-AK Audio:-AK Edit:-Divy
read moreGeetanjali
हवाओं में तपिश हैं फ़लक पर कोई हलचल नहीं, वीरान पड़ा है रेगिस्ताँ की तरह पंछी भी गुजरता है तो कहराता हुआ आफ़ताब की चिलमिलाती किरणें ऐसी लगती है,जैसे आसमां से अंगारे बरस रहे हो ये किरणें इतनी तपिश पैदा करती हैं लहू उबाल देती है, दो पग जमीं पर चल जाने से तो उस मजबूर की क्या हालत होगी जो हजारों पग नंगे चलता है अपनी जिम्मेदारियों को ओढ़ कर उन पर इन शजरों के सिवा किसी की रहमत ही नहीं रही शायद,इंसा को इंसा की परवाह ही नहीं रही कोई भी पंछी नजर आता है तो पानी की एक-एक कतरे को तरसता हुआ, तड़पता हुआ नजर आता है आस भी टिकी रहती है इनकी इंसानों पर, लेकिन, ये इंसा कहा अपनी जिम्मेदारीयों को समझ पाता है सबके जीवन रक्षक ये शज़र भी प्यास से बुझ रहे है तपती सनसनाती हवायें इन्हें रोज बुझा रही है पर इंसा को परवाह ही नहीं कहते तो है बड़े ईमान से "जल ही जीवन है" पर जल के एक भी कतरे की इन्हें परवाह ही नहीं जरुरतें सब अपनी पूरी करते है यहां किसी को किसी की परवाह नहीं। Geetanjali #waiting #Poetry #hindipoerty #Nojoto #nojotohindi #Birds #Summer #feelings #India #rajasthan
Abhishek dhandhi
दब रही साँसे उठता धुआँ है पूछो उस माँ से कैसे अपने बेटे की शहादत का घूंट पिया है चीखें आज भी वैसी ही सुनाई देती है उस लड़की की कलाई आज भी सुनी दिखती है छोटे छोटे बच्चो का सबकुछ उजड़ गया एक सन्नाटे में किसी का बेटा किसी का बाप सो गया लहूँ बहा भारती के वीरो का कोई लोटा दे मोल माँ के अश्रुओं का @abhi_dhandhi #nojotowriter2 #hindipoerty #light #instagram #pulwamaattack #patriotism
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited