Find the Best Last_love Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you until my last breath quotes, all i want is love to last, if this is my last night with you, will love you till my last breath, aadarsh ad rajpurohit videos download last love poem,
P 4 seven
माना की तुम दूर हो हमसे, पर लगता जैसे तुमसे ज्यादा पास भी कोई ना हो, नहीं होता होगा लोगों को बार बार एक ही शख्स से प्यार, पर हमने तो जितनी बार देखा तुझे उतनी बार प्यार किया... ©P 4 seven #dodil #first_love #Last_love #loV€fOR€v€R❤️
#dodil #first_love #Last_love loV€fOR€v€R❤️
read morewriter maurya Anil
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता, दिल मे लगी आग को बुझाया नहीं जाता, लाख जुदाई हो मगर, ज़िंदगी के पहले प्यार को भुलाया नहीं जाता. 😢😢😢 ©Anil kumar maurya #first_love #Last_love gudiya पूजा उदेशी sandhya maurya (official) Äñgëĺîñä (Añgëľ) Beena Kumari
#first_love #Last_love gudiya पूजा उदेशी sandhya maurya (official) Äñgëĺîñä (Añgëľ) Beena Kumari
read moreadure alfaz
ना जाने कितनी, अनकही बातें साथ ले जाएंगे..!! लोग झूठ कहते हैं कीं, खाली हाथ आए थे खाली हाथ जाएंगे....!!!! ©Er.Amit Kumar #Last_love
Neel
किसी दिन बिना बताए ही चले जायेंगे ना देखेंगे फिर कभी तुम्हारे व्हाट्सएप का last seen ना पूछेंगे तुमसे कभी कि क्यूं नहीं देते तुम अब जवाब हमें बस होगी ख़ामोशी और कुछ बिखरी यादें मेरी।। ©Manmarziyannn #My___Voice #लास्टसीन #Last_love #silent_love
#My___Voice #लास्टसीन #Last_love #silent_love
read moreAMIT KUMAR KASHYAP
मेरी शुष्क आँखों से लहू टपकने लगे जब मेहँदी सजी हाथों में तेरी तो ये बेजान दिल जोरों से धड़कने लगे खूब भीड़ थी तेरी विदाई में मेरे जनाजे में तो काँधे भी कम पड़ने लगे जा रहा हूँ कब्र पे तू भी तो वहाँ आएगी ये सोच के कब्र पे आशिकी के मेले भी लगने लगे जब आया सालो बाद तेरा जनाजा मेरे कब्र पे तो मेरे कब्र पे मुर्झे फूल भी खिलने लगें। praajm_amit😕 ©AMIT KUMAR KASHYAP #love#last_love ऊषा माथुर अधूरी बातें 🌻राधाकृष्णप्रिया💖Deepika🌻 Neetu yadav Rose rose
#Love#Last_love ऊषा माथुर अधूरी बातें 🌻राधाकृष्णप्रिया💖Deepika🌻 Neetu yadav Rose rose
read moreShilpa ek Shaayaraa
हम यह तो नही कहते की हमे तुझसे प्यार नही रहा,, मगर हाँ दिल अब तेरे लिये पहले जैसा बेकरार नही रहा.. हम यह भी नही कहते की तुझसे कोई सारोकार नही रहा,, मगर हाँ सनम, अब हमे तेरा इंतजार नही रहा.. #Shilpa #Closure #NoStringsAttached #SuRaJ #Last_Love #Sanam #ShilpaSalve358
Shilpa ek Shaayaraa
अजब सा मेरा हाल है अटपटा सा कोई सवाल है इश्क से जो मालामाल है कूदरत का वो कमाल है आज कल दिखता मगर कुछ अलग सा ही हाल है चल रहा कुछ अलग ही बवाल है दिखता तो प्यार मोहब्बत सा है कुछ मगर हर रिश्ते पे एक मोहर,एक सवाल है चाहत ये सिर्फ जिस्मानी है या रुह का भी इसमें जमाल है अजब सा मेरा हाल है अटपटा सा कोईसवाल है #LikeWalaLove #Last_Love #ShilpaSalve358
#LikeWalaLove #Last_love #ShilpaSalve358
read moreShilpa ek Shaayaraa
दिल के धडकने का सबब है तू मेरी जिंदगी मेरा रब है तू धडकनों की बढती रफ्तार है तू जिंदा अब भी मुझमें यार है तू #Shilpa #NightThoughts #Last_Love #ShilpaSalve358 #24_06_19
#nightthoughts #Last_love #ShilpaSalve358 #24_06_19
read moreShilpa ek Shaayaraa
और यहाँ मेरे दिल की धडकन भी बढ रही थी। रास्ते पे नजर थी की शायद उसकी एक झलक ही दिख जाये। और दिल को राहत सी मिल जाये। इसी आस में बैठे थे दरवाजे पर। और हर आहट पे चौंक जाते। की शायद वो आ गया। मगर वो ना आया। आया भी तो उसके ना आने का पैगाम आया। मेरा दिल उस दिन बहोत रोया। फिर अपने ही दिल को मैने खूब मनाया। खूब समझाया। उसका आना ना आना उसकी मर्जी थी। शायद मुहब्बत मे भी छूपी उसकी खूदगर्जी थी। अगर वो खूदगर्ज था बेवफा था। प्यार उसका झूठा था फर्जी था। तो,, अच्छा ही हूवा साथ उसका छूट गया। वो खूद ही बेवजह तूझसे रुठ गया। कच्चा ही तो ऱिश्ता अच्छा हूवा टूट गया। अब घडी की सूइयाँ भी उसकी याद दिलाती नही। कोई भी आहट अब दिल की धडकन बढाती ऩही। ऩा अब वो पास है ना उससे मिलने की कोई आस है। अब मेरा ही उसे यह पैगाम देना। ना आना अब कभी ना मेरा तू नाम लेना। अब तो मूझे तेरी कोई जान पहचान ही ना होगी। तू आयेगा तो मूफ्त मे ही तेरी इज्जत निलाम होगी। इतना दर्द बाकी है अब भी इस सीने में। कितना भी तूझे रुलाये ये जलन ना कम होगी। कितना भी लिखूँ आज मगर। तेरे सितम और मेरे रहम की कहानी खतम ना होगी। -To be Contineu... #justhatelove #Last_Love #Night_Thoughts #ShilpaSalve358
Shilpa ek Shaayaraa
धुन उसकी साँसे, उसकी आहट उसकी यादें, उसकी साेहबत, जीवन का जैसे हो शुभ शगुन उसकी बातें भी मधुर सी कोई धुन #Shilpa #TimePass_Writing #Last_Love #ShilpaSalve358
#Timepass_Writing #Last_love #ShilpaSalve358
read more