Find the Best मुमकिन_नहीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुमकिन है नहीं जो दिल, है मुमकिन तो नहीं, मुमकिन नहीं है ना, love या नहीं, love नहीं,
VATSA
फिर रुक कर बुलाना मुमकिन नहीं था रंजिश में रिश्ता निभाना मुमकिन नहीं था ये दूरियाँ फ़क़त तेरे मेरे दरमियाँ रहीं पर तुम्हें भूल जाना मुमकिन नहीं था वाक़िफ़ हूँ इंतज़ार में आबशार हैं आँखें हर बार लौट आना मुमकिन नहीं था मै देखता हूँ वही सब जो देखते हो तुम बस तुम्हें नज़र आना मुमकिन नहीं था जिनके साथ साथ हुए जवान हम भी उन्हें अजनबी बताना मुमकिन नहीं था इकरार है अंधेरी रातों कि तन्हाई में हरबार चाँद को मनाना मुमकिन नहीं था ये जानकर की टूट जाएँगे फलक के शौक़ कच्ची मिट्टी के घर सजाना मुमकिन नहीं था उन्हें ये ग़म की “वत्स” लिखता रहा ग़ज़ल हर बार उन्हें लिख पाना मुमकिन नहीं था #मुमकिन_नहीं #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #yqquotes #hindipoetry फिर रुक कर बुलाना मुमकिन नहीं था रंजिश में रिश्ता निभाना मुमकिन नहीं था ये दूरियाँ फ़क़त तेरे मेरे दरमियाँ रहीं पर तुम्हें भूल जाना मुमकिन नहीं था
#मुमकिन_नहीं #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #yqquotes #hindipoetry फिर रुक कर बुलाना मुमकिन नहीं था रंजिश में रिश्ता निभाना मुमकिन नहीं था ये दूरियाँ फ़क़त तेरे मेरे दरमियाँ रहीं पर तुम्हें भूल जाना मुमकिन नहीं था
read moreShayar E Badnaam
अब ये मुमकिन नहीं के बदल जाऊं मैं, तेरी मीठी बातों से बहल जाऊं मैं, काम बस एक मुहब्बत ही था मेरा, अब फुर्सत में है मुनासिब, कहीं दूर निकल जाऊं मैं..... #मीठी_बातें #मुमकिन_नहीं #बदल_जाऊं #काम #मुहब्बत #मुनासिब #दूर #शायर_ए_बदनाम
prajapati ❣️
💝 मुलाकात 💝 यूं तो मुलाकात मुमकिन नहीं, मगर.... मिल जाए तू इत्तेफ़ाक से कहीं। #ks🇮🇳✍🏻 ©prajapati ❣️ #मुलाकात #मुमकिन_नहीं #इत्तेफाक़ #forever_love #ks🇮🇳😊✍🏻 #roseday
#मुलाकात #मुमकिन_नहीं #इत्तेफाक़ #forever_love ks🇮🇳😊✍🏻 #roseday
read moreAjeet Kumar
माना कि कुछ बातों को ले डर जाता हूं मैं पर तुम पर जोर आजमाइश करूं ऐसी चाहत नही सोच भी कैसे लिया तुमने कि मैं तुम्हें कष्ट दूंगा इश्क हो तुम मेरा कोई आफत नहीं जो तुम पर ये हाथ उठे ना तो उससे पहले मैं मिट जाऊंगा जो यकीन ना हो अब भी मुझ पर तो कर दो इशारा मैं फिर कभी ना आऊंगा अरे कायर नहीं हूं मैं बस बेइंतहा मोहब्बत हो गई है तुमसे जो साथ दो तुम तो हक से, तुमसंग अपनी जहां बसाऊंगा लो आज करता हूं तुमसे मैं एक वादा तुमसे ही रहूंगा पूरा वरना हो जाऊंगा आधा अब क्या कहूं इससे ज्यादा #मुमकिन_नहीं
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited