Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मुमकिन_नहीं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मुमकिन_नहीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुमकिन है नहीं जो दिल, है मुमकिन तो नहीं, मुमकिन नहीं है ना, love या नहीं, love नहीं,

  • 14 Followers
  • 14 Stories

VATSA

#मुमकिन_नहीं #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #yqquotes #hindipoetry फिर रुक कर बुलाना मुमकिन नहीं था रंजिश में रिश्ता निभाना मुमकिन नहीं था  ये दूरियाँ फ़क़त तेरे मेरे दरमियाँ रहीं  पर तुम्हें भूल जाना मुमकिन नहीं था 

read more
फिर रुक कर बुलाना मुमकिन नहीं था
रंजिश में रिश्ता निभाना मुमकिन नहीं था 

ये दूरियाँ फ़क़त तेरे मेरे दरमियाँ रहीं 
पर तुम्हें भूल जाना मुमकिन नहीं था 

वाक़िफ़ हूँ इंतज़ार में आबशार हैं आँखें 
हर बार लौट आना मुमकिन नहीं था 

मै देखता हूँ वही सब जो देखते हो तुम 
बस तुम्हें नज़र आना मुमकिन नहीं था 

जिनके साथ साथ हुए जवान हम भी 
उन्हें अजनबी बताना मुमकिन नहीं था 

इकरार है अंधेरी रातों कि तन्हाई में 
हरबार चाँद को मनाना मुमकिन नहीं था 

ये जानकर की टूट जाएँगे फलक के शौक़ 
कच्ची मिट्टी के घर सजाना मुमकिन नहीं था 

उन्हें ये ग़म की “वत्स” लिखता रहा ग़ज़ल 
हर बार उन्हें लिख पाना मुमकिन नहीं था #मुमकिन_नहीं #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #yqquotes #hindipoetry  

फिर रुक कर बुलाना मुमकिन नहीं था
रंजिश में रिश्ता निभाना मुमकिन नहीं था 

ये दूरियाँ फ़क़त तेरे मेरे दरमियाँ रहीं 
पर तुम्हें भूल जाना मुमकिन नहीं था 

Shayar E Badnaam

अब ये मुमकिन नहीं के बदल जाऊं मैं, 
तेरी मीठी बातों से बहल जाऊं मैं, 
काम बस एक मुहब्बत ही था मेरा, 
अब फुर्सत में है मुनासिब,
कहीं दूर निकल जाऊं मैं..... #मीठी_बातें #मुमकिन_नहीं #बदल_जाऊं #काम #मुहब्बत #मुनासिब #दूर 
#शायर_ए_बदनाम

prajapati ❣️

💝 मुलाकात 💝

यूं तो मुलाकात मुमकिन नहीं,
मगर....
मिल जाए तू इत्तेफ़ाक से कहीं।

#ks🇮🇳✍🏻

©prajapati ❣️ #मुलाकात #मुमकिन_नहीं #इत्तेफाक़ #forever_love #ks🇮🇳😊✍🏻 
#roseday

Dips Writeups

BěěţêĹãmhęîñ #Ďìþţî #ख़्वाबीदा #deepsss #मुमकिन_नहीं

read more

Ajeet Kumar

माना कि कुछ बातों को ले डर जाता हूं मैं 
पर तुम पर जोर आजमाइश करूं 
ऐसी चाहत नही
सोच भी कैसे लिया तुमने कि
 मैं तुम्हें कष्ट दूंगा 
इश्क हो तुम मेरा कोई आफत नहीं
जो तुम पर ये हाथ उठे ना
 तो उससे पहले मैं मिट जाऊंगा 
जो यकीन ना हो अब भी मुझ पर 
तो कर दो इशारा 
मैं फिर कभी ना आऊंगा
अरे कायर नहीं हूं मैं 
बस बेइंतहा मोहब्बत हो गई है तुमसे 
जो साथ दो तुम 
तो हक से, तुमसंग अपनी जहां बसाऊंगा
लो आज करता हूं तुमसे मैं एक वादा 
तुमसे ही रहूंगा पूरा वरना हो जाऊंगा आधा
 अब क्या कहूं इससे ज्यादा #मुमकिन_नहीं

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile