Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बांकी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बांकी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबांकी माता मंदिर,

  • 20 Followers
  • 220 Stories

paras Dlonelystar

कितना कुछ कहना बांकी था #eternallove #parasd #nojotoLove Love #रहना #बांकी #ज़िन्दगी #जज्बात

read more

paras Dlonelystar

उजड़ गया है आशियाना तो क्या
उम्मीदें अभी जिंदा है,है बांकी
ये ज़िन्दगी मेरी है,सफर भी मेरा
मंज़र में कहीं, अब भी तिनका है बांकी #पारस #उम्मीदें #आशियाना

paras Dlonelystar

कौन हो,किस हाल मे हो तुम
ये सवाल अभी बांकी है
वो पहली मुलाक़ात का
इंतज़ार अभी बांकी है #पारस #मुलाक़ात #इंतज़ार

paras Dlonelystar

छोटी सी ज़िन्दगी है
लंबी उमर है बांकी
कहीं तो मिल जाओ, कभी
ये हसरत है बांकी #पारस #ज़िन्दगी #उमर #मिलन #दूरियां

Abhishek Rajhans

अभी उनसे मुलाक़ात बांकी है

read more
ऐ लम्हे कुछ देर और ठहर जा ना तू
देख आज मेरे वक़्त का हिसाब ना कर
आज उनसे मेरी मुलाकात बांकी है
अभी-अभी तो तारो ने चमकना शुरू किया है
अभी मेरे चाँद का चमकना अभी बांकी हैं
तू खामखाह बैर मत पाल ना मुझसे
तू जरा धीरे-धीरे जा ना
अभी अभी तो शुरू किया है
उनकी नजरो से नजरे मिलाना
अभी उनके केशो में उंगलिया फिराना बांकी है
थोडा और घुलने दे ना चीनी को
चाय की केतली में
अभी तो लबो से चुस्कियाँ लेना बांकी है
देख अभी भी जल रही है मोम
उसे जरा पिघलने तो दें ना
आज उनसे मेरी बात बांकी है
दिल में जो कैद है जज्बात 
आज उनका आजाद होना बांकी है--अभिषेक राजहंस अभी उनसे मुलाक़ात बांकी है

kavi Ashwani Mishra

read more
थक चूका हूं बस एक लव बांकी है
दुश्मन को जलाने का जस्बात बांकी है
पं अश्वनी कुमार मिश्रा

Sonu Delhi

ख़तम हो गयी कहानी बस कुछ अल्फ़ाज़ बांकी है एक अधूरी इस्क की एक मुकमल सी याद बांकी है।। @ब्लैकस्मिथ

read more
ख़तम हो गयी कहानी
बस कुछ अल्फ़ाज़ बांकी है
एक अधूरी इस्क की
एक मुकमल सी याद बांकी है।।

@ब्लैकस्मिथ

Abhishek Rajhans

शीर्षक--कहीं बांकी नहीं मेरी दुनिया है .. अब मुझमे कहीं बांकी नहीं है ज़िन्दगी जो वो उनसे ही थी वो थे ज़िन्दगी वो दुनिया मेरे वो लम्हे जो बीते

read more
शीर्षक--कहीं बांकी नहीं
मेरी दुनिया है ..
अब मुझमे कहीं बांकी नहीं
है ज़िन्दगी जो
वो उनसे ही थी
वो थे ज़िन्दगी
वो दुनिया मेरे
वो लम्हे जो बीते
संग साथ उनके
उन लम्हों में सिमटी
ज़िन्दगी है मेरी
उनके होने से
होते थे आँखों में काजल
माथे पर बिंदी
होठों पे लाली
पैरो में पायल
मेरी दुनिया थे वो
मेरी थे ज़िन्दगी
मेरी ज़िन्दगी अब मुझमे कहीं
बांकी नहीं…
बांकी नहीं…—–अभिषेक राजहंस शीर्षक--कहीं बांकी नहीं
मेरी दुनिया है ..
अब मुझमे कहीं बांकी नहीं
है ज़िन्दगी जो
वो उनसे ही थी
वो थे ज़िन्दगी
वो दुनिया मेरे
वो लम्हे जो बीते

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile