Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आँखो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आँखो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेरी आँखों से कोई नींद लिए जाता है lyrics, हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू lyrics, हमने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू lyrics, मेरी आँखों में जो खुमार है, मेरी आँखों में वही दिलदार है,

  • 212 Followers
  • 862 Stories

Shreyansh Gaurav

#Beautiful_Eyes #आँखो का गुनहगार हूँ poetry

read more
"आँखो का गुनहगार हूँ मैं"


अगर मैं गुनहगार हूँ तो सिर्फ इन आँखो का 
कितना इन्हें परेशां कर रखा हूँ.!
बहुत झेलती है यें मुझे 
कभी गाली भी देती होगी तो सुनुँगा 
सोने नहीं देता हूँ,जगा कर रखा हूँ.!
ख़ुद में क्या यें दोनों भी 
इक़ दूसरे से बातें करतीं होगी 
बताओ किसके यहाँ फ़स गयीं है यें.!
शुक्रगुजार हूँ मैं इन दोनों का 
सोचता हूँ कभी ऐसा हो 
बारी बारी से इन्हें बन्द करता मैं..!
इक़ सोकर आराम करतीं 
फ़िर दूसरी उठकर खुलती रहतीं.!
मुआफ़ करना तुम दोनों 
ख़ुद तो जागता हूँ,तुम दोनों को जगा रखा हूँ.!!

©Shreyansh Gaurav #Beautiful_Eyes 
#आँखो का गुनहगार हूँ 
#poetry

Mukesh Poonia

#हँसते रहो तो #दुनिया साथ हैं "#वरना " #आँसुओं को तो #आँखो में भी #जगह नही मिलती।

read more

rai sahab?@#(shayar all raunder)

#HumptyKavya

read more

अखिलेश कुमार

#Moon

read more
🌹💟💟🌹🌿🌹💟🌹💟
मां 
वर्षो से जागी #आँखो को, 
        एक बार #सुलाने आ जाओ,
माना की तुम दुनिया में नहीं हो,
        #  एक बार डांट लगाने आ जाओ
जिस मोङ पे हमको #छोङ गई,
        हम बैठे अब तक #सोच रहे
क्या #भुल हुई क्यो #हम सब से दूर हुई, 
बस यह #समझाने आ जाओ!                😭😭

©अखिलेश कुमार #Moon

amit Kaushal https://youtu.be/9r2nccQ5RAI

#आँखो के दिवाने #BookLife

read more
दिल की धड़कन बढ़ा दी जिसने उसके हम परवाने है,
 थी प्यारी सी परी  जिसकी  आंखों ने घायल था किया
 एक नज़र  जो टकराई  उससे जिंदगी का करते थे  शुक्रिया,
 नीली नीली आंखें, खून जिसने हमारा बढ़ा दिया,
 इतनी खूबसूरत परी, हे अल्लाह! तेरा शुक्रिया,
 शोला तू थी तो परवाने हम भी बन गए,
 तेरी आंखों के समंदर में ना जाने कब डूब गए,
 सुबह उठ तस्वीर में तेरी आंखों को ही देखा करते थे,
 खाना पीना छोड़ आंखों में ही तेरे मरते थे,
 पलक झपकती थी जब भी तू दिल मायूस हो जाता था,
 दीदार कभी ना हो कम तेरा, छत पर यू ही फिरता  था,
 फिर पता चला छत  से ना जाने तू क्यों कूद गई,
 ईजिहार प्यार का  करने से तू कैसे चूक गई,
 नीली आंखों की यादें आज भी सताया करती हैं,
 सच कहता हूं नीली आंखें धड़कने तुझ पे ही  मरती है.

©Rapchik Kaushal https://youtu.be/9r2nccQ5RAI #आँखो के दिवाने 

#BookLife

Rukhsar Khanam

#आँखो में तेरे ख्वाब सजाती रही हुँ मैं

read more
आँखो में तेरे ख्वाब सजाती रही हुँ मैं,
      करवट बदल बदल कर रात बिताती रही हुँ मैं,
कैसे ना मैं तेरा इन्तजार करु ए सनम,
       बरसों से तुझपे जान लुटाती रही हुँ मैं,
    ✍️मेरे अल्फाज़✍️

©Rukhasar Khanam #आँखो में तेरे ख्वाब सजाती रही हुँ मैं

Somu

#रात_तकती रही #आँखो में #दिल_आरजू करता रहा
#कोई बे-सबर #रोता_रहा_कोई बे-खबर #सोता_रहा😴😭😴

©Somu #ShiningInDark

Annu Tiwari

https://youtu.be/8HbYymDYoVw #Love #Hindi #dryleaf

read more
🌹#नज़रें तुम्हें देखना चाहे 
   🌹तो #आँखो का क्या कसूर ,
      🌹हर #पल याद तुम्हारी आये
         🌹तो #साँसों का क्या कसूर ,
 🌹 वैसे तो #सपने 
    🌹#पुछकर नहीं आते ,
        🌹पर ₹सपने तेरे ही आये 
            🌹तो हमारा क्या #कसूर...

©Annu Tiwari https://youtu.be/8HbYymDYoVw

#Nojoto  #Love  #Hindi 
#dryleaf

Shivangi singh कृष्णबावरी

#आँखो से ओझल #हिन्दी पोएट्री #शिवांगी सिंह कृष्णबावरी😊 #krishna_flute

read more

kishan mahant

#आँखो का धोखा

read more
आज आप को एक कहानी सुनाता हूँ 
एक बार हम तीन चार दोस्त मिल कर एक शहर घूमने गये पहने दिन तो हम लोग सिटी के अंदर गुने गये यहां वहा बहोत घूमे पर मजा नहीं आया तो वापस आगये दूसरे दिन घर से निकले तो एक दोस्त बोला कि आज हम नदी किनारे चलते है दोस्तों वहा कुछ अच्छा लगजाए हम लोगों को फिर सभी मिल कर चले गये घूमते घूमते वो लोग समशान के पास पहोच गये वहा वो लोगो ने देख लास जल रही है कुछ देर बाद जल ते हुऐ लास को लोग चिंता से निकाल कर बिठाया ये देख एक लड़का डर गया बोल चलो यहाँ से यार कही हम लोगों को भी ना मारने लगे और दोस्त बोले पांच मिनट रुक ना यार फिर चलते है लड़का बोल ठिक है चारों दोस्तों ने देख कि लास को बिठा कर लोग उसे डंडो से मर रहे थे फिर उसे नदी में बहा दिया  तभी वहा से एक आदमी गुजर रहा था इसे उन लड़कों ने रोका और पूछा के ये लोग लास को यू पिट कर नदी में क्यों बहा दिया भाई वो आदमी बोला यहाँ लकड़िया कम है इस लिये यहाँ के लोग ऐसा करते है और कुछ नहीं है भाई डरो नहीं और कुछ नहीं करते  
तो क्या शिख मिल बच्चों आप लोगों को 
आँखो का देखा भी कभी कभी गलत होता है    #आँखो का धोखा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile