Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बताया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बताया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबताया कि तारीख को है, बताया गया है, बताया कब है, बताया जाता है, बताया है,

  • 166 Followers
  • 1132 Stories

Mohammad Ibraheem Sultan Mirza

जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का एक बढीया इलाज़ बताया, वक्त को दवा कहा और मतलबि इंसानों से परहेज बताया, _____________________________________________ #मौहम्मद_इब्राहीम_सुल्तान_मिर्जा,,

read more
 जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का एक बढीया इलाज़ बताया,

वक्त को दवा कहा और मतलबि इंसानों से परहेज बताया,
_____________________________________________
#मौहम्मद_इब्राहीम_सुल्तान_मिर्जा,,

Dilip Yadav💟

Jay kisan

read more
#2अक्टूबर 

 चरित्रवान, निष्ठावान देशभक्त पूर्व प्रधानमंत्री #श्रीलालबहादुर_शास्त्री_जी की जयन्ती की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं ।।

उनके सादगी भरे जीवन की अनेक कथाएं है ।

उन्होंने मां को नहीं बताया था कि वो रेल मंत्री हैं।
कहा था कि "मैं रेलवे में नौकरी करता हूं"।
वह एक बार किसी कार्यक्रम में आए थे जब उनकी मां भी वहां पूछते पूछते पहुंची कि मेरा बेटा भी आया है, वह भी रेलवे में है।

लोगों ने पूछा क्या नाम है जब उन्होंने नाम बताया तो सब चौंक गए " बोले यह झूठ बोल रही है"।
पर वह बोली, "नहीं वह आए हैं"।
लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा," क्या वही है?"

तो मां बोली "हां वह मेरा बेटा है ।"
लोग मंत्री जी से दिखा कर बोले "क्या वह आपकी मां है ?"
तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुला कर अपने पास बिठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया।

उनसे पत्रकारों ने पूछा "आपने मां के सामने भाषण क्यों नहीं दिया ?"

तो वह बोले-
मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाऊंगा।..... और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।

जवाब सुनकर सब सन्न रह गए।
 http://bit.ly/WhatsapStatus Jay kisan

Mohammad Ibraheem Sultan Mirza

read more
जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का एक बढीया इलाज़

बताया,

वक्त को दवा कहा और मतलबी इंसानों से

परहेज बताया,
___________________________

मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा,,

Shadab Yawer

अख़बार पढ़ना छोड़ दिया मैंने। Don't waste your time on fake news... झूठी खबरों पे अपना कीमती वक़्त न बर्बाद करें। nojoto #nojotohindi #nojotourdu #akhbaar #fakenews

read more
अख़बार पढ़ना छोड़ दिया मैंने,
ग़ुलामी के कसीदें पढ़ना छोड़ दिया मैंने।
अब ग़ैरत आ गयी मेरी आँखों में भी,
अब बेग़ैरती पढ़ना छोड़ दिया मैंने।
यहाँ लूटी हुई ईज़्ज़त को दिलचस्प तरीक़े से परोसा जाता है,
हैवानों को भी अख़बार के पहले पन्ने पर बहादुर बतलाया जाता है।
बेगुनाहो को गुनाहगार बताया जाता है,
ज़ालिम और जाबिर को मसीहा बताया जाता है।
समाज के बीच दीवार खड़ी करने वाली खबरों को पढ़ना छोड़ दिया मैंने,
दीमक की तरह दिमाग़ को खोखला कर देने वाली चीज़ों को देखना छोड़ दिया मैंने।
पहले अखबारों में शेरो-शायरी की बातें होती थी,
कुछ हो न हो कम से कम सच्ची बातें तोह होती थी।
नफ़रतों की नाव पर चढ़ना छोड़ दिया मैंने,
झूठ और नफ़रतों से भरा अखबार पढ़ना छोड़ दिया मैंने,
धर्म और जात की नफ़रतों के नाम पर फैलाने वाले खबरों को क़ब्र में डाल दो,
और आप भी इन बेकार खबरों को पढ़ने की आदत छोड़ दो। अख़बार पढ़ना छोड़ दिया मैंने।
Don't waste your time on fake news...
झूठी खबरों पे अपना कीमती वक़्त न बर्बाद करें।
#nojoto #nojotohindi #nojotourdu #akhbaar #fakenews

Rakesh Kumar Dogra

read more
रात मे कितने अन्धेरे है तू क्या जाने,
मै कितनी मुद्दत से सोया नही हूं, बताया कहॉ है।

एक पल एक पहर सा गुज़रे है, अभी आता होगा,
यही रोमॉच है कि उसने बताया नहीं वो पहुंचा कहॉ है।

बारिश में छतरी हटा कर देख ली मैने, तू कहॉ है,
तेरे बिना कपड़ों के सिवा, कुछ भीगता कहॉ है।

मैं जानता हूं अब भी तू मेरे साथ है जहॉ है
मेरे नाम का पल्लू अपने सर से तूने हटाया कहॉ है।

Roshni Mehar

read more
वक़्त ही कम था उसने कभी बताया नही मुझे
यूँ जुदा होने की बात उसने कभी बताया नही मुझे
हम फिर जी उठे थे महीनों बाद जिंदा हुए तो
की वक़्त अब जुदाई का है उसने बताया नहीं मुझे

Deep Sandhu

Ravneet kaur Baljit Singh #SUMAN# Harman Maan Simarabhi Kaur Romi Dairy Farm Kundal

read more
आंसुओं को पलकों तक लाया न करो दिल की बात किसी को बताया न करो लोग तो मुठ्ठी मे नमक लिए फिरते हैं अपने जख्म किसी को बताया न करो.
                                              
                                       ***Deep sandhu*** Ravneet kaur Baljit Singh #suman# Harman Maan Simarabhi Kaur Romi Dairy Farm Kundal

Suman Banshiwal

Never judge someone... मेरे विचार....

read more
अपने को सही साबित कर गलत दूसरो को बताया जाता है.. यह दुनिया है.. साहब.. जहाँ गलत को सही.. सही को गलत बताया जाता है। Never judge someone... मेरे विचार....

Waffa की तलाश ..waffaon के साथ... A दिल... मुझको तू चाहिए

#sonunigam

read more
Happy Birthday Sonu Nigam *रुठने का हक हैं तुझे,
 वजह बताया कर*
*खफा होना गलत नहीं 
तू खता बताया कर*

🌹 *Mâšûm jăãÑ* 🌹

💔 *Waffa की तलाश* 💔 #sonunigam

Shilpa ek Shaayaraa

हमें तुमसे प्यार कितना, हमे तूमसे प्यार कितना 
काश तूम्हे ना बताया होता
ये दिल बेकरार कितना
काश तूम्हे ना बताया होता

        तो शायद तूम ना करते
        इस कदर हमसे धोका 
         या शायद हमें तूमने
         इस कदर ना सताया होता

                      #Shilpa #Shayad... #TimepassWriting
#ShilpaSalve358
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile