Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best यादों_के_पन्ने_से Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best यादों_के_पन्ने_से Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 29 Stories

Pushpa Rai...

Pushpa Rai...

Suchita Pandey

#यादोंकाबिछौना #यादें #इंतज़ार #एहसास_तुम्हारे_होने_का #यादों_के_पन्ने_से #यादोंकापहरा #मेरीशायरीमेरादर्द यादों का बिछौना.. "यादों का बिछौना लिए उनकी राह तकते हैं, उन्ही के ख़्यालों में ज़िन्दगी जिया करते हैं । 💕 कभी तो आयेगी उन्हें भी हमारी याद, इसी एक आस के सहारे कुछ एहसास के पल बुना करते हैं।"

read more
यादों का बिछौना..


"यादों का बिछौना लिए उनकी राह तकते हैं, 
उन्ही के ख़्यालों में ज़िन्दगी जिया करते हैं ।
💕
कभी तो आयेगी उन्हें भी हमारी याद, इसी एक
आस के सहारे कुछ एहसास के पल बुना करते हैं।" #यादोंकाबिछौना #यादें  #इंतज़ार #एहसास_तुम्हारे_होने_का #यादों_के_पन्ने_से #यादोंकापहरा #मेरीशायरीमेरादर्द 
यादों का बिछौना..

"यादों का बिछौना लिए उनकी राह तकते हैं, 
उन्ही के ख़्यालों में ज़िन्दगी जिया करते हैं ।
💕
कभी तो आयेगी उन्हें भी हमारी याद, इसी एक
आस के सहारे कुछ एहसास के पल बुना करते हैं।"

Neetish Patel

ना अपने से लगते हो
ना ही पराए लगते हो
पर जैसे भी हो तुम अच्छे लगते हो

ना अल्फाजों का साज समझते हो
ना ही मेरे जज्बात समझते हो
फिर भी तुम अच्छे लगते हो

हम डरते हैं तुमको खोने से
क्या तुम भी वैसे डरते हो
पर जैसे भी हो तुम अच्छे लगते हो  #अच्छे_लोग #हमदोनों #जैसे_हो #यादों_के_पन्ने_से #yqbaba #yqhindi #yqdidi

Dr Jayanti Pandey

यादों के रंगीन दरीचे में जब भी बैठे 
संभाला बहुत पर संभलती नहीं है 
लरजती फिसलती ठहरती फिज़ा में 
यादों की एक गठरी खुल सी गई है।

उनींदी आंखों से देखे थे जो सपने 
वो बताती बहुत है पर सुनती नहीं है
हर बार दिखता है एक नया सा तेवर 
हर मुलाकात में कुछ बदल सी गई है।

मुझको तो है ठहरे मौसम से यारी 
वह दुनिया के कलेवर में ढलती गई है
मैं ठहरा हुआ हूं अब भी यहां पर
उसको आगे था जाना, वो चलती गई है। #यादों_के_पन्ने_से 
#yqdidi #yqhindipoetry #jayakikalamse

Jyoti Diwan

याद है वो दिन जब याद तुम्हारी आती थी
याद है वो किस्से जो जेहन में रह जाती थी

                  याद है वो बातें जो करते नहीं थकती थी
                  याद है वो लम्हे जो बातों मे कट जाती थी

याद है वो बारीश जो हमें भीगा जाती थी
याद है वो गुस्सा जो तुमपे मैं बरसाती थी

                  याद है वो मैं जो सिर्फ तुमको चाहती थी
                  याद है वो दिन जब याद तुम्हारी आती थी
 #जुदाई #यादें #यादतोहोगानहीं #यादों_के_पन्ने_से #धोखेबाज़

भुवनेश शर्मा

मेरी दादी ❣️:-
तस्वीर जब भी तेरी देखता हूँ, जैसे ठहर सा जाता हूँ
अश्रुओं की बहती हुई धाराओं के साथ, खुद को अधूरा पाता हूँ 🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐
#मेरीक़लमसे 
#lifelessons 
#dadimissyou
#dadimaa 
#dadisthebest 
#dadislove 
#dadismyhero

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile