Find the Best चप्पा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Mukesh Poonia
Jai shree ram चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से, सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से। ।। जय श्री राम ।। ©Mukesh Poonia #JaiShreeRam #चप्पा चप्पा भर जाएगा #श्रीराम के #दीवानों से, सारा #देश #गूंज उठेगा, जय #सियाराम के #जयकारों से। जय श्री राम
RKant
महक उठेगा घर-आंगन कुमकुम, रेशम के धागों से, आज चप्पा-चप्पा गुंज उठेगा जय-हिन्द के नारो से! बहन का प्यार, मां की पुकार, सुंदर संगम हैं बहारों में! तीन रंगों से रंगी हैं धरती, हैं वीरों की शहादत, धड़कन और सांसो में! करके नमन शहीदों को, होगी हुंकार इरादों में... Happy independence day
Happy independence day
read moreचन्दन शर्मा "जाज़िब"
गली में रहा कुछ नहीं अब सनम की गली में! कि है नया नया सब सनम की गली में! कूचा-ए-यार भी बदल गया साथ सनम के! इतना बदलाव हुआ कब सनम की गली में! चप्पा-चप्पा, ज़र्रा-ज़र्रा काँप गया वो मंजर देख! मेरा क़त्ल हुआ था जब सनम की गली में! शब ओ रोज़ उस खिड़की को बंद पाया मुसलसल! छोड़ दिया हमने जाना तब सनम की गली में! हरिक को बताना पड़ता है कि प्यार हूँ मैं! सब पूछते हैं मेरा मज़हब सनम की गली में! देखने को इक नज़र मेरी महबूबा को "जाज़िब"! उतरता है आसमाँ से रब सनम की गली में! #jaajib #gali #lovevibes #chandanvibes #nojotohindi #nojotowritings #nojotowriters #ghazal #poetry #poetscommunity #writerscommunity #love #followformore #followme #lovecareshare Satyaprem Kiran Bala
#jaajib #gali #lovevibes #chandanvibes #nojotohindi #nojotowritings #nojotowriters #ghazal #Poetry #poetscommunity #writerscommunity #Love #followformore #followme #lovecareshare Satyaprem Kiran Bala
read moreAdbhut Alfaz
डिअर युवराज एक अकेला युवी उस दिन भारी पड़ा था सब पर भी.. दहाड़ रहा था शेर के जैसा गूंजा चप्पा चप्पा भी.. याद है मुझको कैसे तुमको फ्लिंटॉफ ने ललकारा था.. याद नहीं था उसने शेर के मुंह में हाथ को डाला था.. एक एक करके छः गेंदों पर छः छक्कों की बरसात करी.. ऐसी भरी हुंकार की सबको जीवन भर वो याद रही.. लाल हुआ था चेहरा ब्रॉड का याद आई उसको नानी थी.. करनी थी फ्लिंटॉफ की लेकिन सजा ब्रॉड ने पाई थी.. फिर कुछ सालों बाद आई वर्ल्ड कप की बारी थी.. मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतकर तुमने उसमें भी छाप जमाई थी.. फिर इक दिन ऐसा भी आया खून की उल्टी होने लगी.. हुआ तुम्हे कैंसर तो पूरी देश की जनता रोने लगी.. लेकिन तुम असली शेर थे तुमने फिर से साबित कर डाला.. मौत से लड़कर खुद को असली योद्धा साबित कर डाला.. तुम याद बहुत आओगे युवी जब जब इस खेल की बात होगी.. लाखों आएंगे जाएंगे मगर तुम जैसी किसी में बात न होगी.. ~ Yuvi - The Real Fighter🏏 #Yuvi_The_Real_Fights🏏
Yuvi_The_Real_Fights🏏
read moreSantosh Jadhav
साथ हमारे जब भारत हो हाथ हमारे जब बहुमत हो देश का चप्पा चप्पा उन्नत होगा भारत विश्व की जन्नत होगा !!! -संतोष जाधव . जोडी नंबर वन !
जोडी नंबर वन !
read moreकवि मनोज कुमार मंजू
मन करता है उँगली पकड़ूँ , और सिखाऊं चलना नन्हें पैरों की आहट से , झूमे मेरा अंगना बचपन की यादों को फिर से, तेरे संग में जी लूँ कोमल हाथों से मिट्टी ले, थोड़ी थोड़ी लीलूं तुम बोलो मैं भी दोहराऊं कागा, लोटी, पप्पा तुतलाहट से गूँजे मेरे, घर का चप्पा चप्पा चिन्ता और थकाबट भूलूं , खो दूँ सारा गुस्सा एक बार धीरे से जब तुम, कह दो मुझको पापा सांझ ढले तारों की छइयां, किस्से रोज सुनाऊँ मीठे मीठे गीत कभी, लोरी गा तुझे सुलाऊँ हसरत अभी अधूरी, आंगन भी है मेरा सूना ईश्वर मुझको ये बतला क्यों, ये सुख मुझसे छीना कब गूंजेगी किलकारी, कब होगा आंगन पूरा बिन बच्चे के पिता बने, ये जीवन लगे अधूरा ©मनोज कुमार "मँजू" #manojkumarmanju #manju #hindipoems
#manojkumarmanju #Manju #hindipoems
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited