Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाए Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलट्टू लाए ढाणी में, आसमाँ लाए हो, कावड़िया कावड़ लाए रहे गाना, कावड़िया कावड़ लाए रहे भोले, जांघिया बैठा लाए पापा,

  • 34 Followers
  • 193 Stories

असाध्य रोगी

#Friendship #Yaari #Yaad #memory #Childhood चलो ना यादों के पन्नों से वो दिन बटोर लाए, दिल के हर ज़ख़्म को खेल के मैदान ए मिट्टी से भर आए। तुमने तो कहा था हम दोस्त है हमेशा, तो क्यों नाराज़ होता है तू जरा सा, आज फिर वो कट्टी मिल्ली का खेल खेल आए। चलो ना यादों के पन्नों से वो दिन बटोर लाए,

read more

Nirankar Trivedi

सुना है मोहब्बत के शहर मे नए मेहमान आये हैं #

read more
2 Years of Nojoto सुना है मोहब्बत के शहर में, नये मेहमान आये हैं |
हमने पूछा क्या लाए हो, बोले पैगाम ए इश्क लाए हैं |
मैंने कहा कर लेना हिफाजत अपनी,
पैगाम मे तो जंग ए ऐलन लाए हो |
चल ढूंढ ले तू भी कोई कश्ती को,
वरना यहा हर कश्ती वाले अपना मल्लाह लाए हैं | सुना है मोहब्बत के शहर मे नए मेहमान आये हैं #

aamil Qureshi

#OpenPoetry #nojotohindishayri nojoto#Love Anu Alewar Sangya Venu Smriti Joshi Gita Choudhary Shakuntala Choudhary Tarannum Sana

read more
#OpenPoetry चन्द लफ्ज़ों का जामा पहनाकर लाए
वो दर्द को खुशी के रंग में डूबाकर लाए

आखिर ज़ख्म देना था उन्होंने दिल को मेरे 
वो बहुत दूर मुझे मुहब्बत से बहलाकर लाए

आमिल #OpenPoetry #nojotohindishayri #nojoto#love  Anu Alewar  Sangya Venu Smriti Joshi Gita Choudhary Shakuntala Choudhary  Tarannum Sana

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

read more
"कजरी"
हरे रामा बारिश की बूँदे गिरे मतवाली,
सजन लाये साड़ी हे हरि!
हरे रामा बारिश में यौवन की चढ़ी है खुमारी, 
सजन लाये साड़ी हे हरि!
हरे रामा बारिश में दिन कटे बड़ा भारी
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा कैसे कटे ये मुश्किल घड़ी
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा सजन न समझे मजबूरी
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा सास देखे, ननद देवें गाली,
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा निकला सावन बड़ा अनाड़ी 
सजन लाए साड़ी हे हरि!
©️किसलय कृष्णवंशी"निश्छल"

Shatakshi Mishra

झुमका आज वो मिलने आए हैं
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं ।

वो चांद से पैगाम लाए हैं
वो मेरा नूर साथ लाए हैं
वो प्रेम की सौगात लाए हैं 
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं ।

वो झुमकों से,
मुझे पहनाने की सिफारिश भी लाए हैं
वो उनके बहाने
मुझमें सज जाने का बहाना भी लाए हैं
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं।। #झुमके

ANUJ NEHRA

read more
#तुम बना के #लाए थे जो पहली #मर्तबा 

#सारे जहाँ से #मीठी थी वो #फीकी #चाय

pal do pal ka sayar

#पहचान #गुरूर #इंसान #परिंदे #खुदा Havaruni Dueby Kajal Kapoor Roshni Jangu Aradhana Kumari Darpana Singh

read more
हसरतों को चाँद की खूँटी पे टांग आये हैं, इस बार खुदा से कुछ  हम भी मांग लाए है,
उसको गुरूर है इस कदर कुदपे
जैसे चांदनी जैसी पहचान लाए है,
और मै आइना देखा दूंगा उसको एक रोज़
हम बस इंतजार कर रहे है,
कई परिंदे हमने भी इंसान बनाए है। #पहचान #गुरूर #इंसान #परिंदे #खुदा Havaruni Dueby Kajal Kapoor Roshni Jangu Aradhana Kumari Darpana Singh

Rakesh Kumar Dogra

read more
आसमान लाए हों, ज़मीन पर रख दो,
-राहत इन्दौरी-

अहसान लाए हो, सर पर रख दो ।

वो सर उठा रही है कुकुरमुत्ते की तरह,
*असहिष्णुता है कहीं पर रख दो।
*intolerance

 #NojotoQuote

jagmag

Gunaahlovelifefeelings

read more
सोचते है कि अब तेरे दर पे आये तो आये कैसे
कि गुनाह ऐसा है कि तुझे बताये कैसे
किसी की बद्दुआ है या है बुरी नज़र का नतीजा
हम खुदसे नज़रे अब मिलाए तो मिलाए कैसे
बड़ा नाज़ था हमको भी वफा ए मुहब्बत का
अपनी ही लगाई आग को बुझाए कैसे
कोई चीखता है गुनाहों के बोझ तले दबा हुआ
हम महफिलों में अब मुस्कुराए तो मुस्कुराए कैसे
दिल बहुत चाहता है कि बयान कर दूँ राज़ ए हकीकत
पर वो जज़बा लाए तो लाए कैसै
अपनी ही कहानियां है सबकी जीस्त ए सफर की
मखदूम तेरे सिवा अपना किस्सा सुनाए किसको
खुदा बस तेरे ही नाम पे रख छोड़ा था आशिया अपना
अब तेरा नाम ले के ज़नाजा सज़ाए कैसे........
थकती नहीं थी जो जुबान खुदा खुदा कहते।
दर्द बहुत है पर हम तुझे आवाज़ लगाए तो लगाए कैसे।।।।।
#Raani*Charmi* Gunaah#love#life#feelings

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile