Find the Best जिसमे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवो जिंदगी ही क्या जिसमे तन्हाई हो वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो, जिसमे meaning in english, जिसमे शक्ति न हो, जिसमे धैर्य न हो, जिसमे दया न हो,
MR VIVEK KUMAR PANDEY
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये। ©MR VIVEK KUMAR PANDEY #जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये #peace
Kranti Thakur
जिसके हर सफ़हे पे ज़िक्र तेरा था जिसके हर तहरीर में अक्स तेरा था। जिसे कभी सिरहाने रख कर सोया करता था लगा कर दिल से कभी बेज़ार रोया करता था। जिसमे तुम्हारे गुलाबों का ज़िक्र था और मेरे आईने की बात थी। जिसमे कुछ ग़ैर मुमकिन से ख़्वाब थे। कुछ बिख़रे मगर संजिदा ज़ज़्बात थे मेंरे एहसासों की खुशबुएँ थी तुम्हारी यादोँ की महक थी। आज फिर ज़िन्दगी ने खोली थी उन्हीं यादोँ की किताब और आज फ़िर तुम याद आये बेहिसाब।। #बेहिसाब
suman kadvasra
#OpenPoetry जिसमे तू ना हो ऐसा मेरी ज़िन्दगी का कोई हिस्सा ना हो, तेरा ज़िक्र ना आये जिसमे खुदा करे ऐसा कोई किस्सा ना हो,
diksha Sable
ये दुनिया कभी तेरी नही होगी,,, तू चाहे पूरी जिंदगी लुटा दे.... अगर जीना ही चाहता है तो... अपनी दुनिया अलग बसा ले।। जिसमे तेरे उसूल हो,, जिसमे तेरी खुशी हो,,,, तू आजाद हो जिसमे पंछी की तरह।। सच कहूँ तो,,, तू दुनिया की चिंता छोड़,,, और अपनी दुनिया को मौज बना ले।।
Kranti Thakur
जिसमे ह्रदय का घाव दिखे। जो जनमानस का भाव गढ़े। जो नव चेतन का सृजन करे। जिसको सुन धीरज मन धरे। जिसमे न अर्थ का खोट रहे। जो हर कुरीति पर चोट रहे। जो स्वप्न की एक परिभाषा हो। जिसमे बस प्रेम की भाषा हो। जिसमे राष्ट्र समर्पित रीत भी हो। जो बलिदानों के गीत भी हो। जो हर मन को संबल देता हो। जो अरमानों को बल देता हो शब्द जहाँ मर्यादित हो। सुन जिसको मन आह्लादित हो। जहाँ गर्व का भाव भी हो। जो सर्व धर्म समभाव भी हो। वो कविता कहीँ नदारद है। वो कविता कहीँ नदारद है।। - क्रांति #नदारद #क्रांति
Hriday Sonu
काश कोई इतना अपना होता जिसमे मेरी सारी दुनिया होती ।। ना तन्हाई होती ना रुषवाई होती बस उसमे अपनी ही परछाई होती। काश कोई इतना अपना होता जिसमे मेरी सारी दुनिया होती ।। #hridaysonu#काश कोई इतना अपना होता #nojoto#lovedesire
#hridaysonu#काश कोई इतना अपना होता nojoto#lovedesire
read moreanju raj
अक्सर मैं सोचती हूँ ,और रात खामोश होती हैं जिसमे मैं अनकहे शब्दों के जाल बुन लेती हूँ। अश्क़ों के समंदर में तेरी यादों की मोति होती हैं जिसमे डूब कर मैं कुछ लम्हे चुन लेती हूँ।। yaadein#na chahu tv bhi yaad aate h#nojoto#nojotohindi#quotes
yaadeinna chahu tv bhi yaad aate hnojotonojotohindiquotes
read moreShivraj Solanki
कायदे कागज तक सिमट गये वो कायदे बच्चो के लिए थे जिसमे थे फायदे काश सरकार ने जो नियम बनाये उनका कड़ाई से पालन होता आज कोई बच्चा छोटू नहीं होता अगर मिलते इनको वो अधिकार जिनके के थे ये हकदार तो कोई बच्चा कुपोषण का शिकार न होता करना ना पड़ता बच्चों को नंगे पैर काम इनके दिल की तलब समझते मां बाप तो स्कूल में होता हर बच्चे का नाम अगर मां बाप समझते इनके मायने कागज तक सिमट गये वो कायदे जिसमे ते बच्चो के लिये फायदे शिवराज खटीक कायदे
कायदे
read moreAbhishek Rajhans
तुम्हे कैसे बताऊँ तुम मेरे लिए क्या हो कोई ख़्वाब ही हो जिसका मुकम्मल होना मुमकिन ही नहीं तुम्हे कैसे बताऊँ तुम्हे देख कर अक्सर मैं कमजोर पड़ने लगता हूँ इसलिए तुमसे नज़र भर की दूरी चाहता हूँ ये अजीब इश्क़ है मेरा जिसमे तुम्हारा साथ जरूरी नहीं मुझे बस तुम्हारा होना जरूरी है मैं कोई हीर-रांझे या लैला-मजनूँ जैसा इश्क़ नहीं चाहता ना ही मैं साथ जीने-मरने का वादा करना चाहता हूँ तुम जब भी देखो कोई ख़्वाब उस ख़्वाब में मैं दिखूँ तुम्हे मैं तो बस इतना चाहता हूँ ये अजीब इश्क़ है मेरा जिसमे तुम उतनी जरूरी नहीं पर तुम्हारी यादों का होना जरूरी है शायद इसलिए कि तुम्हारी यादें मुझे तुम्हारे ना होने पर संभाल लेगी और मैं तुम्हारे इश्क़ के साथ ज़िंदा रह पाऊँगा---अभिषेक राजहंस अजीब सा इश्क़ #Nojoto #NojotoHindi #ishq
अजीब सा इश्क़ #nojotohindi #ishq
read moreSaurabh Chauhan 'Kohinoor'
"वो दोस्ती ही क्या जिसमे बेइज्जती ना हो, और वो बेइज्जती ही क्या जिसमे दोस्त ना हो" #Have Fun✌️✌️ mr.chauhan "Crezy Friendship" #nojoto#fulldosti#Fun#shayar#chauhan#mrchauhan
"Crezy Friendship" #Nojoto#fulldosti#Fun#Shayar#Chauhan#mrchauhan
read more