Find the Best उँगली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Gautam_Anand
उनको एहसास है उनकी नाइंसाफियों का बस मासूम सी चाहत है उनपे उँगली ना उठाये कोई #उँगली
Devesh Roy
सारे गमों कुछ यूँ छीन ले मुझसे बस एक बार खुल के तू मुस्कुरा दे जरा #उँगली #हँसा #फँसा #आँसू #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal #yqbaba #yqdidi #yqtales
Ghumnam Gautam
साक़ी के जलवों से नज़रें को चुराना है बुरा शाइरों का मयकशी से बाज़ आना है बुरा मयकशी क्या चीज़ है, मयकश फ़क़त हैं जानते होश वालों का बुरा इसको बताना है बुरा मयकशों की दुनिया में हर शय शराबी होती हैं लड़खड़ाए बिन यहाँ से आके जाना है बुरा पी लिया कीजे नज़र से सागरों को छोड़िए मैकदे में बैठकर यूँ भाव खाना है बुरा रिंद तुझको है किया, साक़ी जिसने मुझे उस बनाने वाले पर उँगली उठाना है बुरा ©Ghumnam Gautam #मयकशों_की_दुनिया_में #उँगली #साक़ी #शराबी #होश #ghumnamgautam
#मयकशों_की_दुनिया_में #उँगली #साक़ी #शराबी #होश #ghumnamgautam
read morePooja Udeshi
उँगली ============ बचपन मे सब पापा मम्मी, दादा, दादी, भाई, बहन की उँगली पकड़ कर चलते हैं कब ये हाथ बड़ा हो जाता हैं और उँगली छोटी वक्त कितनी जल्दी बिताता हैं पता ही नहीं चलता, वक्त दौड़ रहा हैं हम भी वक्त के साथ दौड़ रहे हैं ज़िन्दगी से जसदोजहत कर रहे हैं अपनों की खातिर, जिनकी उँगली पकड़ा करते थे उनके हाथ मे लाठी आ गई है वो बूढ़े और असहाय हो गये है अब वो हमारी उँगली पकड़ रहे है, बुड्ढा बच्चा बन गया और हम बड़े हो गये यहीं जीवन का प्रारम्भ और अंत है, किस बात से इतना राग द्वेष hmm क्यों भला, सब को बूढ़ा होना है सबको किसी ना किसी की उँगली पकड़नी पड़ेगी जान लो, शुभ रात्रि मेरे प्यारे दोस्तों all nojotians 🙏🏼 ©POOJA UDESHI #उँगली उँगली ✌️ #lovebond
Ajayy Kumar Mahato
थोड़ा सा गलती क्या हुआ, उँगली सबने उठायी, काश! कोई मेरा हाल भी पूछ लेता तो क्या बात थी।। 😢😭😢😭 ©Ajayy Kumar Mahato थोड़ा सा #गलती क्या हुआ, #उँगली सबने #उठायी, काश! कोई मेरा #हाल भी #पूछ लेता तो क्या बात थी।। 😢😭😢😭 #nojotowriters #NojotoWriter #Nojotowrites #blame
थोड़ा सा #गलती क्या हुआ, #उँगली सबने #उठायी, काश! कोई मेरा #हाल भी #पूछ लेता तो क्या बात थी।। 😢😭😢😭 #nojotowriters Writer #Nojotowrites #blame
read moreankit saraswat
जिंदगी का सफर कभी इतना आसान ना होता, गर पापा ने उँगली पकड़ कर चलना सिखलाया ना होता। जिंदगी भर गुणा भाग में उलझे ही रहते, गर जिंदगी का गणित पापा ने समझाया ना होता। जिंदगी में मेले तो बहुत देखे, पर याद बहुत आता है पापा की उँगली पकड़ के मेला जाना। वो पापा ही तो हैं जिनके होने से मैं आज भी जिद कर लिया करता हूँ। बस पापा का हाथ मेरे कन्धे पे हो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ, वो बात अलग है कि लड़ने पर आज भी पापा से पिटने का खत़रा है। पर पापा हैं तो मेरा वजूद आज भी सबसे गहरा है।। #अंकित सारस्वत# #जिंदगी और पापा
#जिंदगी और पापा
read moreKaran Yaduvanshi
अपने हाँथ की हर उँगली से मुझे प्यार है, ना जाने किस उँगली को पकड़ के माँ ने चलना सिखाया हो..! माँ ❤️
माँ ❤️
read moreAnushka Verma
पवित्रता का सबूत तो गंगा भी नही देती फिर कैसे पाप धुल जाते है गंगा जल में उँगली उठाने को तो एक दूसरे पर उँगली उठा ली जाती है पर अपने किये कुकर्म इंसान कैसे भूल जाते है एक पल में । #Nojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited