Find the Best आँसू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआँखों में आँसू लेके होतो से मुस्कुरा, आँखों में आँसू शायरी, जयशंकर प्रसाद की कविता आँसू, आँख में आँसू शायरी, मेरी आँखों में आँसू देख मुस्कुराते,
बेजुबान शायर shivkumar
White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी परेशान नहीं हैं...!! मेरी ख़ामोशी के पीछे तो वो आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई अरमान नहीं हैं...!! मेरे ही सामने मेरी ये ज़िंदगी भी अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है कौन कहता है की मेरा कोई नुक़सान नहीं हैं...!! ©बेजुबान शायर shivkumar फ़ैसलों का ये फासला कभी भी #आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी #परेशान नहीं हैं...!! मेरी #ख़ामोशी के पीछे तो वो #आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का #ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई #अरमान नहीं हैं...!!
Mukesh Poonia
बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुम्हें, आँसू बहाऊँ, पाँव पटकूँ और पा लूँ तुम्हें। . ©Mukesh Poonia #बचपन के #खिलौने सा कहीं #छुपा लूँ तुम्हें, #आँसू #बहाऊँ, #पाँव #पटकूँ और पा लूँ तुम्हें।
Shubham Bhardwaj
आँखों के आँसू, आँसुओं की वजह पूछते हैं। धरती पर जहाँ दुख न हो,ऐसी जगह पूछते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #feelingsad #आँखों #के #आँसू #आँसुओं #की #वजह
Vivek
. .. अशांत मन खिन्न आत्मा परेशां मस्तिष्क बेकसूर मरते हैं कहीं तो दुख तो सभी को होता है आँसू की पीड़ा तो आँसू ही समझते हैं.....!!!! ©Vivek #आँसू #पीड़ा
Shubham Bhardwaj
आँसू भरी रात मेंं, हँसाने आजा। ऐ मेरी मोहब्बत, किसी बहाने आजा।। ©Shubham Bhardwaj #ChaltiHawaa #आँसू #भरी #रात #में #हँसाने #आ #जाऊं
Aajay Rajpuuri
रहने दो इन आँसुओ को मेरी बंद आँखों मे खोलने का डर है मुझे कही इस सैलाब मे वो बह ना जाये ©Aajay Rajpuuri #आँसू
Shubham Bhardwaj
विरह की रैना आँसू बनकर, गंगा जमुना सी बहती जाये। याद पिया की आकर मन में,व्याकुल जिया को करती जाये।। ©Shubham Bhardwaj #hands #विरह #की #रैना #आँसू #बन #करके
Shubham Bhardwaj
इस तड़पन में है पीर पुरानी, आँखों में आँसू आ जाते हैं। रिसते बहते मन के छाले, हरदम ही तड़पाते हैं ।। कैसे वक्त गुजर जाता है,समा नया दिखलाता है । अपनों के ही साये में रहकर, सपने क्यों छितरा जाते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #KhoyaMan #इस #तड़पन #में #है #पीर #पुरानी #आँखों #आँसू #आ
Shubham Bhardwaj
आँखों में,मेरे आँसू, दरिया नही समंदर हैं। बाहर हैं यह कम,मगर बेहिसाब अंदर हैं।। ©Shubham Bhardwaj #Dark #आँखों #में #मेरे #आँसू #दरिया #नही #समंदर