Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउरलेल्या भाताचे काय करायचे, शिल्लक राहिलेल्या भाताची रेसिपी, शिल्लक भाताची रेसिपी, उरलेल्या भाताचे पदार्थ, रात्रीच्या उरलेल्या भाताची रेसिपी,

  • 25 Followers
  • 126 Stories

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Rabindra Kumar Ram

" हम जिते नज़र की हालात तुम्हें कुछ तो पता होगा , यूं देखना चोरी - चोरी यूं नहीं भाता कहीं हमें . " --- रबिन्द्र राम #नज़र #हालात #चोरीचोरी#भाता -

read more
" हम जिते नज़र की हालात तुम्हें कुछ तो पता होगा ,
यूं देखना चोरी - चोरी यूं नहीं भाता कहीं हमें . " 

                                     --- रबिन्द्र राम


 " हम जिते नज़र की हालात तुम्हें कुछ तो पता होगा ,
यूं देखना चोरी - चोरी यूं नहीं भाता कहीं हमें . " 

                                     --- रबिन्द्र राम

#नज़र #हालात #चोरीचोरी#भाता

                                     -

Nirankar Trivedi

Poem on Samosa #

read more
तीन कोने का होता है, सबके मन को भाता है |

कालेज के टाइम में ,भूख की जरुरत बन जाता है |

खर्चा ज्यादा और नहीं , पांच रुपये में मिल जाता है |

चाहें चाय हो या कोल्ड्रिंक ,दोनों संग ये भाता है |

छोटा शहर हो या बड़ा शहर  ,आसानी से मिल जाता है |

मीठी चटनी घरवाली है , खट्टी चटनी तो शाली है |

ले आओ घर में इसको तो ,बच्चों में दिखती खुशहाली है |

ये तो देशी डोसा है, जिसका नाम समोसा है |

ये तो देशी डोसा है ,जिसका नाम समोसा है | Poem on Samosa #

Goofy

#OpenPoetry झूठा ख़त #abkahnedo

read more
#OpenPoetry लिखा था जो भी मैनें ख़त में, वो सारे झूठ थे
बहती हवाओं में तेरी खुशबू, चमकते चाँद में तेरी मौजूदगी, वो सारे झूठ थे
वो तेरी जुल्फ़ों की शज़र सी ठंढी छावं, वो तेरी गोद में मख़मली एहसास, वो सारे झूठ थे

लबों पे संगीत बन तेरा आना, सीने में साँस बन तेरा बस जाना, वो सारे झूठ थे
छत पे वो तेरा सुबह की हल्की धूप में जुल्फ़ें सुखाना, मेरे ख्वाबों में आ इस अंदाज में तेरा सताना, वो सारे झूठ थे
लिखा था जो भी मैनें ख़त में, वो सारे झूठ थे

बंद आँखों से भी तुझे देखना, बंद होंठों से भी तुझे समझ जाना, वो सारे झूठ थे
भरी भीड़ में भी तुझे ढूंढ लेना, फूलों के बीच में भी तेरी महक पहचान जाना, वो सारे झूठ थे
लिखा था जो भी मैंनें ख़त में, वो सारे झूठ थे

वो तेरा नज़रों से दिल को घायल कर जाना, बाद फिर अपनी मीठी बातों का मलहम लगा जाना, वो सारे झूठ थे
वादा करके वो तेरा वक़्त पे ना आना, बाद फिर मासूम सा चेहरा बना मुझे मनाना, वो सारे झूठ थे
लिखा था जो भी मैनें ख़त में वो सारे झूठ थे

वो तेरा मुझसे रूठना, वो तेरा मुझपे बिगड़ना बहोत भाता था मुझे, वो सारे झूठ थे
तेरा मेरे रूठने पे वो सताना, वो मुझे छेड़ तेरा भाग जाना बहोत भाता था मुझे, वो सारे झूठ थे
लिखा था जो भी मैनें ख़त में वो सारे झूठ थे ! #OpenPoetry झूठा ख़त 


#abkahnedo

Ak

#तू दिल से #निकलता नहीं... #कमबख्त कोई #और #मुझे #भाता नहीं... #Love#thought

read more
हवा का रूख भी उसकी तरफ है...
शायद आज भी हरकोई दिवाना है उसका... #तू दिल से #निकलता नहीं...
#कमबख्त कोई #और #मुझे #भाता नहीं...
#love#thought

Monika Chopra

read more
कुछ देर तो रुको 
जी भर के देखा भी नही
अभी तो तुम्हारी छुअन को महसूस भी नहीं किया
कितनी अधूरी बातें है जहन में अभी
जानती हूं जाना है तुम्हे 
फिर से लौट के आने के लिए
जानती हूं डूबता सूरज पसंद है तुम्हे
पर मुझे सूरज का उगना भाता है
क्योंकि ले कर आता है वो अपनी
हर किरण में तुम्हारा तेज़
रुको न कुछ पल
तुम जानते हो न 
तुम्हे सुनना कितना भाता है मुझे
तुम्हारी ख़ामोशी भी सुनाई पड़ती है अब तो
देखो न चाँद भी कितना बेताब है
बादलों की ओट में छुप जाने को
बस कुछ पल और 
फिर नींद के आगोश में खो जाउंगी
रुको न !!!

KUNDAN KUNJ

#@follow and such type ofquotes

read more
..... *भाता है *..... 
कुछ  तो  बात  है  तुममे,
जो तुम्हें खास बनाता है।
हजारों  की  भीड़  में भी,
मेरे  मन  को  भाता  है।। #@follow and such type of#quotes

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile