Find the Best Task_completed Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutto succeed in a difficult task, teamwork divides the task and doubles the success, communication is the task of imparting, the task poem, who won the task in bigg boss 10 today 6600,
Shilpa ek Shaayaraa
Dear सायबा, मुझे पता तो नहीं है, कौन हो और कैसे होगे तुम। मगर लगता है शायद कुछ कुछ मेरे जैसे होगे तुम। दिखने में कुछ Average से। मगर कोई भी खींचा चला आये ऐसे Looks। बातें करना तुम्हारी Hobby होगी मगर सबकी बातें सुनने के भी आदी होंगे तुम। कोई कितनी भी Boring सी कहानी सुनाये। कितनी भी बार अपनी आपबीती सुनाये तुम ख़ुशी ख़ुशी सुन लेते होगे। ज़िंदगी की जद्दोजहद में कुछ पल, कुछ ख़्वाब अपने लिये भी बुन लेते होगे शायद तुम्हें कविताएं सुनना पसंद होगा। मेरे इंतज़ार में कुछ कभी लिखते होगे तुम। मेरे ही बारे में घटों तक सोचते भी होगे तुम। मैं घंटो बातें करुं और तुम देर तक सुनते रहो। जब मैं थक जाऊं Hall से Bedroom तक का सफ़र तुम्हारी बाहों में तय करुं। तुम भी चाय के शौक़ीन हो मुझे भी नींद ना आये। एक दूसरे की आँखों में हम बेवज़ह खोये रहें। तुम जो भी पहनो मुझे वो पसंद आये। मैं जब सजू या संवरू मुझपे तुम्हारी नज़र ठहर जाये। एक थाली में हम खाना खाये। कभी नाचे, कभी गाये। मुझे घूमना पसंद हैं। पिक्चर भी Theatre में ही मैं देखती हूं। तुम भी मेरे साथ हो जब कभी बारीश आये। मुझे बारिशें बहोत पसंद है मगर भीगना, बीमार होना हो जाता है। मेरे पागलपन से तुम्हें कोई शिक़ायत ना हो। हम दोनों में कोई तो हो जो समझदार भी हो। मेरा गुस्सा सह पाओ इतनी तुममें ताकत हो। चाहे जो हो जाये तुम्हें बस एक मेरी ही आदत हो। तुम्हारी Party, तुम्हारे Friends तुम्हारी अलग Space होगी। मगर जब मैं तुम्हें याद करुं सारी दुनियां ही Useless होगी। कुछ कभी याद करके तुम जब आँखें अपनी भिगाओगे। मैं खुद रुमाल बन जाऊंगी। तुम चाहे जितना सताओगे। हम दोनों दो जिस्म एक जान होंगे। सपने कुछ अलग सही, अरमान अपने एक होंगे। जब बाहों में तुम्हारी ये रात गुज़रेगी। हालात जैसे भी हो यार, घड़ी वो शानदार गुजरेगी। तुम मुझे कोई Gifts ना भी लाना, गजरा मगर दिलाना तुम। रोज अपने हाथों से बालों में मेरे सजाना तुम। आधा आधा काम करेंगे, झगड़ा कभी भी नहीं होगा। झगड़ा हो भी गया तो। प्यार से मुझे मनाना तुम। काम तो हम दोनों करेंगे। अलग अपनी पहचान होगी। फिर हर शाम जल्दी घर पर आना तुम। अपने बच्चों के नाम भी यारा मैंने सोच के रखे है। अब इस बात पे बहस ना होगी। अपने मन को समझाना तुम। Labour Room में मेरा हाथ, थामे तुम खड़े रहना। मुझसे दर्द सहा ना गया तो मुझको तुम हिम्मत देना। जब बच्चे की किलकारियों से आँगन अपना झूमेगा, मेरा Mobile भी तुम ही Use करना इसका कोई काम ना बचेगा। दिनभर तो मैं ही संभालूंगी रात का तुम देख लेना। मुझसे नींद Handle नहीं होती, तुम्हें ही जागना पड़ेगा। इस खत के बहाने, बातें कई मैंने है कर ली। तुम्हें ठीक लगे तो जवाब भी भिजवा देना। - तुम्हारी ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #Task_Completed #प्रेमपत्र #WrittingMoods #Broken_but_Beautiful #strugling_life #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited