Find the Best writtingmoods Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthow to write a news report in hindi, write a letter to your friend, how to write a informal letter, how to write a notice, tattoos for girls on wrist,
Poonam Nishad
एक कवि की कल्पना से ही जन्मी है कविता जिनमें छुपी हैं भावों की अदृश्य विधा मन की चेतना स्मृतियों की संवेदना किस्से, कहानियाँ जिनसे बनती हैं कविता। ©Poonam Nishad #Likho #kavita #Poetry #writting#writtingcommunity #Writer_Poonam_Nishad #writtingmoods #poetrycommunity #poetry_by_heart #poem
Sameeksha Trivedi
।। भूल रही ये उनकी कि भूल जायेंगे हम उन्हें ।। ।। भूल भी जाते, गर भूल जाने का सबब होता ।। ©Sameeksha Trivedi Bhool Rahi Tumhari.... . . #Bhool #UnkiBhool #Bhooljana #lovequotes❤ #writtingmoods #thought_of_the_day #nojoto❤ #bhooljanekasabab #musicwiththoughts
Bhool Rahi Tumhari.... . . #bhool #UnkiBhool #bhooljana lovequotes❤ #writtingmoods #thought_of_the_day nojoto❤ #bhooljanekasabab #musicwiththoughts
read moreShilpa ek Shaayaraa
कितनों को Block करूं मैं? कितनों से पिछा छुड़वाऊं, हर बार जरूरी ही है क्या Police Station के चक्कर लगवाऊं..? बात बड़ी ही सीधी सी है मुझे बात नहीं करनी है एक नहीं सौ बार बताऊं कौनसी भाषा में अब तुम्हें समझाऊं..? औरत होना क्या दोष है मेरा क्यों मैं हमेशा डरूं घबराऊं गलती तुम ही करो हमेशा और मैं सहती रहूँ और मन मे ही चिल्लाऊं..? मेरी मर्ज़ी , मेरी अस्मिता इनका क्या अब भी कोई मोल नहीं है मेरे शरीर के अलावा क्या मुझमें कुछ और नहीं है कब तक मैं इसे बचाऊं.. ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #लड़की_हूँ_मैं #मासुम_मार्च #WrittingMoods #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358 #standAlone
Shilpa ek Shaayaraa
कहीं किसी जहाँ में परियाँ वरियाँ रहती होगी प्यारी प्यारी गुड़िया कोई जादू वादू करती होगी शायद किसी जगह कोई शीशमहल रहा होगा हर जगह, हर पल वहाँ चूड़ियाँ खनकती होगी कहीं किसी जहाँ में धूप सुनहरी आती होगी चाँद और चकोरी साथ में गाना गाती होगी आता होगा शायद चकोर को चाँद पे प्यार चांदनी बिन बात ही कहीं यार शरमाती होगी कहीं किसी जहाँ में मोहब्बत दिलों में बसती होगी हीर रांझा, लैला मजनू बनके कहानी हसती होगी शायद इश्क का नाम खुदा हो गया होगा कहीं पे इबादत में कृष्ण का नाम कोई राधा गुनगुनाती होगी कहीं किसी जहाँ में एक और दुनिया भी होती होगी होता होगा सब कुछ अलग हमें Alien कहती होगी हमसे दूर रहना माना होगा शायद मुनासिब अब भी और शायद हमसे थोड़ा थोड़ा वो भी जलती होगी ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #शायद #मासुम_मार्च #WrittingMoods Pain_in_Pen #Rekhta #Broken_but_Beautiful #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358 #feellove
Shilpa ek Shaayaraa
वो चाँद, मैं सितारा कभी तो मिलन होगा हमारा ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #चाँदऔरसितारा #After_Life #WrittingMoods #Broken_but_Beautiful #Pain_in_Pen #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
Shilpa ek Shaayaraa
ख़्वाब बस ख़्वाब ही तो हैं जो, बेधड़क गले लगा लेते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं जो, हमको हमीसे चुरा भी लेते है,, बस ख़्वाब तो हैं साहब जो, हमारी नींदे चुरा लेते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं जो, कभी कभी जल्दी सुला देते हैं,, बस ख़्वाब ही तो हैं जो, हमारी धड़कन बढ़ा देते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं यार जो, दिल को दिल बना देते हैं,, बस ख़्वाब ही तो हैं जो, गम की सरगम बना देते हैं,, ये ख़्वाब ही तो हैं जो, खुशियों की महफ़िल सजा देते हैं,, ख़्वाब ही तो हैं जो, साक्षात मौत को भी हरा देते हैं, ये ख़्वाब ही तो है यार जो, जिंदगी को जिंदगी बना देते हैं,, ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #ख़्वाब #Self_Motivation #WrittingMoods #Broken_but_Beautiful #Pain_in_Pen #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358 #welove
Shilpa ek Shaayaraa
जो भी वार हुआ, सीधा दिल के पार हुआ,, जिंदगी तेरा पूरा हफ़्ता ही, जैसे सोमवार हुआ.. @Shilpa ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #सोमवार #WrittingMoods #Broken_but_Beautiful #strugling_life #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
Shilpa ek Shaayaraa
चाँद को आसमाँ में, सजाने चला हूं,, आज फिर खुशियाँ, आजमाने चला हूं.. ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #चाँद #WrittingMoods #Broken_but_Beautiful #strugling_life #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
Shilpa ek Shaayaraa
Dear सायबा, मुझे पता तो नहीं है, कौन हो और कैसे होगे तुम। मगर लगता है शायद कुछ कुछ मेरे जैसे होगे तुम। दिखने में कुछ Average से। मगर कोई भी खींचा चला आये ऐसे Looks। बातें करना तुम्हारी Hobby होगी मगर सबकी बातें सुनने के भी आदी होंगे तुम। कोई कितनी भी Boring सी कहानी सुनाये। कितनी भी बार अपनी आपबीती सुनाये तुम ख़ुशी ख़ुशी सुन लेते होगे। ज़िंदगी की जद्दोजहद में कुछ पल, कुछ ख़्वाब अपने लिये भी बुन लेते होगे शायद तुम्हें कविताएं सुनना पसंद होगा। मेरे इंतज़ार में कुछ कभी लिखते होगे तुम। मेरे ही बारे में घटों तक सोचते भी होगे तुम। मैं घंटो बातें करुं और तुम देर तक सुनते रहो। जब मैं थक जाऊं Hall से Bedroom तक का सफ़र तुम्हारी बाहों में तय करुं। तुम भी चाय के शौक़ीन हो मुझे भी नींद ना आये। एक दूसरे की आँखों में हम बेवज़ह खोये रहें। तुम जो भी पहनो मुझे वो पसंद आये। मैं जब सजू या संवरू मुझपे तुम्हारी नज़र ठहर जाये। एक थाली में हम खाना खाये। कभी नाचे, कभी गाये। मुझे घूमना पसंद हैं। पिक्चर भी Theatre में ही मैं देखती हूं। तुम भी मेरे साथ हो जब कभी बारीश आये। मुझे बारिशें बहोत पसंद है मगर भीगना, बीमार होना हो जाता है। मेरे पागलपन से तुम्हें कोई शिक़ायत ना हो। हम दोनों में कोई तो हो जो समझदार भी हो। मेरा गुस्सा सह पाओ इतनी तुममें ताकत हो। चाहे जो हो जाये तुम्हें बस एक मेरी ही आदत हो। तुम्हारी Party, तुम्हारे Friends तुम्हारी अलग Space होगी। मगर जब मैं तुम्हें याद करुं सारी दुनियां ही Useless होगी। कुछ कभी याद करके तुम जब आँखें अपनी भिगाओगे। मैं खुद रुमाल बन जाऊंगी। तुम चाहे जितना सताओगे। हम दोनों दो जिस्म एक जान होंगे। सपने कुछ अलग सही, अरमान अपने एक होंगे। जब बाहों में तुम्हारी ये रात गुज़रेगी। हालात जैसे भी हो यार, घड़ी वो शानदार गुजरेगी। तुम मुझे कोई Gifts ना भी लाना, गजरा मगर दिलाना तुम। रोज अपने हाथों से बालों में मेरे सजाना तुम। आधा आधा काम करेंगे, झगड़ा कभी भी नहीं होगा। झगड़ा हो भी गया तो। प्यार से मुझे मनाना तुम। काम तो हम दोनों करेंगे। अलग अपनी पहचान होगी। फिर हर शाम जल्दी घर पर आना तुम। अपने बच्चों के नाम भी यारा मैंने सोच के रखे है। अब इस बात पे बहस ना होगी। अपने मन को समझाना तुम। Labour Room में मेरा हाथ, थामे तुम खड़े रहना। मुझसे दर्द सहा ना गया तो मुझको तुम हिम्मत देना। जब बच्चे की किलकारियों से आँगन अपना झूमेगा, मेरा Mobile भी तुम ही Use करना इसका कोई काम ना बचेगा। दिनभर तो मैं ही संभालूंगी रात का तुम देख लेना। मुझसे नींद Handle नहीं होती, तुम्हें ही जागना पड़ेगा। इस खत के बहाने, बातें कई मैंने है कर ली। तुम्हें ठीक लगे तो जवाब भी भिजवा देना। - तुम्हारी ©#Shilpa_ek_Shaayaraa #Task_Completed #प्रेमपत्र #WrittingMoods #Broken_but_Beautiful #strugling_life #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358