Find the Best बने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबने क्या है, ष्य से बने शब्द, ष्प से बने शब्द, सम् उपसर्ग से बने शब्द, त्त से बने शब्द,
Shubham Bhardwaj
कुछ वक्त ठहर जाओ तो बात बने। बात इतनी सी है कि जिंदगी का सवाल है।। ©Shubham Bhardwaj #Aansu #कुछ #वक्त #ठहर #जाओ #तो #बात #बने #जिंदगी
Shubham Bhardwaj
बेवकूफ बनकर रहोगे, लोग स्वीकार करेंगे। रिश्ते टिके रहेंगे हमेशा,गुले गुलजार रहेंगे।। ©Shubham Bhardwaj #DhakeHuye #बेवकूफ #बने #रहोगे #हम #हमेशा #लोग #स्वीकार
108
जय सिया राम ©shree krishna #मर्यादा #में #बने #रहो #करो #सदा मर्यादा में #हीं #काम #Mythology #जयश्रीराम
Rajesh vyas kavi
आ गया हूं _ पास। क्यों हो _ उदास। करो मेरा _ विश्वास। बनूंगा सभी के लिए _ खास। तो हो जाओ तैयार, स्वागत_ वंदन को।। ©Rajesh vyas स्वागत __वंदन _ अभिनंदन_ २०२२ #नया #बने #बेमिसाल #New _year #my __nojoto #HappyNewYear
fouji "Hindustani"
#तड़प रही है मेरी साँसे #तुम्हें महसूस करने को #रूबरू होकर दीदार की रस्म #पूरी करो तो कुछ बात #बने..!! fouji dil... ©fouji "Hindustani"
Mahendra Banshi Meghwanshi
मैं भी एक कवि होता आज दिल किया कुछ खास कर जाऊँ तो मन बनाया की कविता पर ही कविता लिख आऊँ कविता का सोंदर्य शब्दों में बयान हो नहीं सकता इसकी सच्चाई का केसे बखान करूँ जी करता है इसके अर्थों का गुणगान करूँ जिसके हर शब्द हर बात में गहराई है जो शब्दों से खेल जाता है वही इसको समझ पाता है रूप माधुर्य इसका अनूठा अंग है कवि और कविता रहते संग है इसके मनमोहक रूप को करते सभी बयान है कोई कहता राधा तो किसी के लिए मीरा का श्याम है भावनाओ और अर्थों में होते कई राज है कभी बने शबरी तो कभी बने ताज है इसको पढ़ने व समझने के लिए साहित्य समुद्र में लगाना होता है गोता खास मैं भी एक कवि होता महेंद्र बंशी मेघवंशी Mukesh Kumar
Mukesh Kumar
read moreM. Acharya
स्वच्छ भारत भारत स्वच्छ बने सुंदर बने ये सपना सबका हो।। आओ सब मिल कर ऐसा झाड़ू बनाए । जिससे गंदगी मन के अंदर की साफ हो जाए। साफ ,पवित्र,ओर उज्जवल किरदार हम सबका हो।। #SwacchBharat
Aakhir
आज इतने बुरे बने हुए हम लोग इंसानियत से हटे हुए हम लोग रोड पर तड़पता हुआ एक इंसान और फोटो खींचते हुए हम लोग मिट्टी भी मैली कर डाली हमने किस मिट्टी के बने हुए हम लोग भूख से बिलखते हुए कुछ बच्चे चेहरे पे केक मलते हुए हम लोग ज़ुल्म होता हुआ घर के बाहर खिड़की बंद करते हुए हम लोग -Saad Ahmad हम लोग
हम लोग
read moreVivek Dadheech
हो तेरी तारीफ मुमकिन जिनसे ऐसे शब्द नही बने देख के तुझको जिसकी धड़कन न बढ़ जाये ऐसे दिल नही बने देसी और विदेशी सब चख ली है "शराब" हमने तेरी आँखों से ज्यादा नशा पर नही है इनमे विवेक दाधीच
Roshni Mehar
हम दर्द मि दीवार बने बैठे हैं हम दरिया हम मझधार बने बैठे हैं वाकिफ हैं हम दुनिया की रग रग से फिर भी देखो हम गंवार बने बैठे हैं