Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिताये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिताये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बिताये मीनिंग इन इंग्लिश, बिताये मीनिंग,

  • 9 Followers
  • 56 Stories

Anup_yg

Amit Dubey

#tadapan

read more
हमारे मिलने की आस देखो उनसे, जो दांतो मे है उन्गलिया दबाये
उनको याद कर-कर के हमने कितनी राते है जाग कर बिताये, 
अब ना मुमकिन से बितते लम्हो को देखो, उनके आस मे है कितने घुट-घुट बिताये 
कितनी तड़प है उनसे मिलने की ये कभी उनसे नहीं कह पाये! #Tadapan

Deepika Swarnkar

read more
तुम्हारे साथ बिताये हुए वो पल,
वो थे सबसे सुनहरे पल…

जब सपनों में तुम थी,
और सामने भी तुम..
जब जिक्र में तुम थी,
जज्बात में भी तुम..
हाँ थे वो सुनहरे पल,
जब पास में तुम थी,
और प्यास भी तुम..

तब मुझमें “मैं” कहाँ था,
बस जी रही थी तुम..
तब मेरा ये जहाँ था,
जब साथ में थी तुम..
जी रहा था जन्नत को जमीं पे,
परी बनके मिली थी तुम..

तुम्हारे साथ बिताये हुए वो पल,
वो थे सबसे सुनहरे पल…

सुबह के धुप में तुम थी,
रात अधेरों में भी तुम..
मेरे अश्कों में तुम थी,
और आशिकी में भी तुम..
दर्द तुमसे था,
दीवानगी में भी तुम..
जी रहा था ख्वाबों को,
जब साथ में थी तुम..

पर जिंदगी अब वो नहीं है,
ना ही साथ में हो तुम..
न दुनिया ख्वाबों की रही,
न चाहत में हो तुम..
दोष किसका दूँ, कहो?
समझाऊं खुद को क्या मैं अब,
कहूँ, दिल था कमजोर मेरा,
या भरोसा तुमको मुझपे कम..
तुम ही बता दो क्या कहूँ,
क्यूँ रूठा मुझसे मेरा कल..?

Ashish Shukla

read more
आज मेरे शहर में बारिश हुई है
जब भी इन बारिशो को देखता तुम्हारे साथ बिताये हर यादे ताजा हो जाती 
तुम्हे याद है न बारिशो के दिनों में हमे घण्टो मिल जाया करते थे अपने मोह्हबत के गुफ्तगू के लिये 
जब भी आसमा से बारिशो का   बूंद टपकता था हमारे दिलों में साथ कुछ और पल बिताने का सुकून  मिल जाया करता था
तुम्हे याद है न उन दिनों की बारिशो में
बिताये लम्हे तुम्हे याद है न

Ragini Jha

कि वो पल लिखू जो संग बिताये, कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये । जब कभी सिर चढ़े आप की याद, उस लिखे लेख को पढ़ के मुस्कुराऊँ । लिखू कुछ खास पल जो संग बिताये, कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये । #कविता

read more
कि वो पल लिखू जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।

जब कभी सिर चढ़े आप की याद,
उस लिखे लेख को पढ़ के मुस्कुराऊँ ।

लिखू कुछ खास पल जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।
                                    रागिनी झा कि वो पल लिखू जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।

जब कभी सिर चढ़े आप की याद,
उस लिखे लेख को पढ़ के मुस्कुराऊँ ।

लिखू कुछ खास पल जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।

pyara birju

तेरे संग बिताये हर लम्हे से मुझे मोहब्बत है, 
तेरे संग बिताये लम्हों की यादों से  मुझे मोहब्बत है,  
जहां होती थी मुलाक़ातें तुझसे ... उस जगह से मुझे मोहब्बत है, 
तेरे लिए लिखें है जो लफ्ज़ मैंने.... उन लफ़्ज़ों से मुझें मोहब्बत है, 
मेरे पास तुझसे मोहब्बत करने की न जाने कितनी वजह है,
तुझसे  मोहब्बत करने की हर वजह से मुझे मोहब्बत है,
तुझसे जुड़ी हर चीज से मुझें मोहब्बत है। 

मोहब्बत का हर एहसास मेरे पास है...मेरे साथ है,
मगर मेरी मोहब्बत मेरे साथ नहीं है, मेरे पास नही है।।

मेरी कलम से
प्यारा बिरजु😍😍 #मोहब्बत
#दर्द
#हसरत
#एहसास
#ज़िन्दगी
#लम्हे
#यादें
#वजह

✍️ लिकेश ठाकुर

वो मुझकों समझ न पाए वो मुझकों समझ न पाएं, साथ हमने कुछ समय बिताये। रूठ कर भी न दूर हो पाए, शायद मुझे वो समझ पाए। वफ़ा करने को हुए राजी, बहती जैसे थी हवा ताजी।

read more
वो मुझकों समझ न पाएं,
साथ हमने कुछ समय बिताये। 
रूठ कर भी न दूर हो पाए,
शायद मुझे वो समझ पाए।

वफ़ा करने को हुए राजी,
बहती जैसे थी हवा ताजी।
चाहतों की अब जो मानी,
साथ होके भी अनजानी।

मुझकों वो समझ न पाए,
मिल लो कभी मिल न पाए।
यादों की तड़पन अकेले में होगी,
ऐसा न हो तुम चुप-चुप रोओगी।

शिक़वा गिले न मुझसे होंगे,
तुम बिन अधूरे लम्हे होंगे।
मिल के कड़वाहट मिटा तो लोगे,
साथ में वक्त हसीन बिता तुम लोगे।

खोके मुझकों ज़िंदगी जी लोगे,
दिल के ज़ख्मों को कैसे भरोगें।
किसी मोड़ में मिल भी जायो,
नजरों से तुम कैसे बचोगे।
वो मुझकों समझ न पाए,
साथ हमने कुछ समय बिताये।
      *लिकेश ठाकुर*




 #NojotoQuote वो मुझकों समझ न पाए
वो मुझकों समझ न पाएं,
साथ हमने कुछ समय बिताये। 
रूठ कर भी न दूर हो पाए,
शायद मुझे वो समझ पाए।

वफ़ा करने को हुए राजी,
बहती जैसे थी हवा ताजी।

Manju (Queen)

****सम्बंध**** एक गांव में एक छोटी सी नदी थी जिसके पानी में अमृत समान गुण था बहुत सारी मछालियां उसमें तैरा करती थी आस -पास के लोग, राहगीर , गाय ,बकरियां , सभी उस नदी का जल पी कर अपनी प्यास बुझाते थे एक बार की बात है उस समय गांव में वर्षा कम हुई थी गर्मी का मौसम था गर्मी इतनी थी मनुश्यों पर उसका असर दिखने लगा लोगों ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया पंछी पेड पर बने घोंसलों में से गर्मी कम होने के बाद ही निकलते छोटे ताल सूखने लगे नदी का भी पानी उस गर्मी से नहीं बच सका सारी मछलियों ने बैठक की अौर न #nojotohindi #nojotoqueen #nojotorelation #nojotomoralstory #nojototruelove

read more
****सम्बंध****
एक गांव में एक छोटी सी नदी थी जिसके पानी में अमृत समान गुण था बहुत सारी मछालियां उसमें तैरा करती थी आस -पास के लोग, राहगीर , गाय ,बकरियां , सभी उस नदी का जल पी कर अपनी प्यास बुझाते थे 
एक बार की बात है उस समय गांव में वर्षा कम हुई थी गर्मी का मौसम था गर्मी इतनी थी मनुश्यों पर उसका असर दिखने लगा 
लोगों ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया पंछी पेड पर बने घोंसलों में से गर्मी कम होने के बाद ही निकलते छोटे ताल सूखने 
लगे नदी का भी पानी उस गर्मी से नहीं बच सका सारी मछलियों ने बैठक की अौर निर्णय लिया की वो उस नदी को छोड़ कर चली जायेंगी और  अपनी जान बचायेंगी नहीं तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा एक नन्ही मछली बहुत ही शांत थी रानी मछली 
ने उस नन्ही मछली से चुपचाप रहने का कारण पूछा ,तब उसने कहा , कि हम सब ने इस नदी के पानी में बहुत दिन बिताये हैं हमें मुश्किल समय में इसका साथ नहीं छोड़ना चाहिए और इसका साथ देना चाहिए वर्षा का मौसम आते ही यह फिर से भर जायेगा और हम फिर से इसमें अपना जीवन आनन्द से बितायेंगें लेकिन सारी मछलियों ने उसका साथ नहीं दिया और नदी को छोड़कर  
चली गयी 
लेकिन वह नन्ही मछली नदी को छोड़कर नहीं गयी तब नदी ने उस नन्ही मछली से पूछा की तुम्हें अपनी जान से प्यार नहीं है क्या ? उसने कहा है तो फिर तुम क्यों नहीं गई तब उसने जवाब दिया की अच्छे दिन तो तुम्हारे साथ बिताये अब थोडी सी मुसीबत में तुम्हारा साथ कैसे  छोड़ दूँ और फिर अभी तक इतना पानी है की  मैं जीवित रह सकती हूँ नदी ने कहा तुम ही सच्ची साथी  हो 
मैं भी तुम्हारा साथ निभाऊँगा सच में तुम्हारा मेरा रिश्ता आत्मा से जुडा है 
इतने में आकाश में बादल उमड़ने लगे आकाश बादलों से भर गया था और वर्षा की बूंदे छम -छम कर धरा को भीगोने लगी और नदी  फिर से अमृत रूपी गुणो से भर गयी छोड़कर गयी सारी मछलियां वापस आ गई लेकिन उनसे वो रिश्ता नदी से कभी नहीं
जुड पाया 
 #NojotoQuote ****सम्बंध****
एक गांव में एक छोटी सी नदी थी जिसके पानी में अमृत समान गुण था बहुत सारी मछालियां उसमें तैरा करती थी आस -पास के लोग, राहगीर , गाय ,बकरियां , सभी उस नदी का जल पी कर अपनी प्यास बुझाते थे 
एक बार की बात है उस समय गांव में वर्षा कम हुई थी गर्मी का मौसम था गर्मी इतनी थी मनुश्यों पर उसका असर दिखने लगा 
लोगों ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया पंछी पेड पर बने घोंसलों में से गर्मी कम होने के बाद ही निकलते छोटे ताल सूखने 
लगे नदी का भी पानी उस गर्मी से नहीं बच सका सारी मछलियों ने बैठक की अौर न

WRITER AKSHITA JANGID

एक पेगाम सब के नाम... ✌✌✌👇👇 #Poetry

read more
जाने कहा हम, जाने कहा तुम होंगे 
जो दिन बिताये साथ सिर्फ़ वही याद होंगे 
एक दिन सभी को बिछड्कर जाना 
जाने के बाद यादो को सजाना 
आयेंगे जब एक दुसरे को याद हम 
आखो में आसुओ के साथ हम 
पलक झपकते ही आसु गिरेगे 
गिरने से पहले ही हम सामने होंगे 
जाने कहा हम, जाने कहा तुम होंगे 
जो दिन बिताये साथ सिर्फ़ वही याद होंगे....!!

यादे तुम रखना आखो में सजाके 
एक दिन हम मिलेंगे फिर मुस्कुराके 
वो दिन दूर नहीं जब हम बिछड जाएंगे 
जीए जितना जीले साथ फ़िर हम चले जाएंगे 
आखो के सपनो में हम होंगे 
किसी की दूआ में हम होंगे 
आप याद करो या ना करो 
पर किसी ओर के नसिब में हम होंगे 
जाने कहा हम,  जाने कहा तुम होंगे 
जो दिन बिताये साथ सिर्फ़ वही याद होंगे...!! 

By :- Akshita jangid 
           (poet) एक पेगाम सब के नाम...  ✌✌✌👇👇


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile