Find the Best gjl Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgjl shayari, gjl hindi, gjl song, dard bhari gjl, gmail,
Kamlesh Kandpal
नाव के भरोसे सागर पार नहीं होते डूब जाने के कारण हजार नहीं होते। फैसला जब भी लो, सोच समझ कर लो किस्मत के सितारे साथ हरबार नहीं होते। मंजिल चाहिए तो निकल चलो अकेले किसी के भरोसे ख्वाब साकार नहीं होते। ©Kamlesh Kandpal #gjl
Kamlesh Kandpal
जहां के हालात,बिलकुल भी माकूल नहीं है, कमलेश हमसे होई कोई एक भूल नहीं है? जरूरतों के नाम पर पेड़ काट दिये बेशुमार क्या जीने का इससे बेहतर कोई उसूल नहीं है। हमारे पेट में जाकर, हर जानवर गुम हो गया कोई और नजर आये, यें हमें कबूल नहीं हैं ©Kamlesh Kandpal #gjl
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
क़यामत तक आई है कलम की धारों से बेखौफ़ निकलती है धहकते अंगारों से टिकती कहाँ हैं बदलना फ़ितरत जो उनकी सो राब्ता कम है मेरी कलम का बहारों से ये कलम घावों पे मलहम रखे तो काम की बेमतलब है दिल का लगाना रंगी नजारों से आसमानी रंग चुरा कर समंदर ग़ुमाँ न कर तेरी औकात समझ आती है तेरे किनारों से हम वफ़ा करके ही बर्बाद हुए हैं साहिबान जिसे शक है वो पूछ कर देख ले हजारों से खरे सोने पर होती है उनकी नज़र दरअसल कारीगरी कमाल मगर सावधान सुनारों से और भी तो तरीके होंगे जीत जाने के जरूरी नहीं जंग जीती जाये तलवारों से वार हो जाये तो शेर-ए-जिगर कह दूँ तुझे आजकल फर्क पड़ता नहीं कोरी दहाड़ों से ©अज्ञात #gjl
Firdosh Dungrana
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है पर इतना तो मालूम है छोटा आदमी बडे मौके पर काम आता है और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर अपनी ओकात दिखाता है ©Firdosh Dungrana #feelingsad #gjl
Kenpi K.P.
जिंदा जमीर वाला इंसान महल में हो या जेल में, जिंदा लाशे उसके सामने कभी नहीं बोल सकती ना तो गानों में और ना ही खेल में। 💯💯💯💯 ©Kenpi K.P. जमीर जिंदा होना चाहिए #sayri #gjl #kenpikp #writer #True_line #Sach
Kamlesh Kandpal
रास्ते में जो भी मिले तेरे, उसका वजूद समझ अपने को काबिल, उसको न तू मरदूद समझ। जो भी मयस्सर हैं तुझे, उसे नैमत समझ ले खुशी पाने के लिये, कोई चीज न महदूद समझ। नेकी करना ही इंसानियत की निशानी हैं कमलेश, नेकी करके ही मिलती हैं नेकी,उसे तू सूद समझ। ©Kamlesh Kandpal #gjl
Kamlesh Kandpal
उसके आँखों से अश्कों का बहता सैलाब देखा, उसका रोना भी खूबसूरत गजल से कम न था। ©Kamlesh Kandpal #gjl
pearlikA
पास आओ तो ज़रा ,देखो कब का जल गया हूॅ मैं तुम झूठ ही कहती थी पत्थरो में पत्थर मेरे दिल को देखो तो ज़रा कि पिघल गया हूँ मैं मुझे तो तलब थी सभी में बस अहसास ए इश्क बॉटने की मुझे क्या पता था कि आदत ए तलब के चक्कर से अपने ही घर से कही दूर निकल गया हूं मैं और मेरा तो शौंक ही था महफिल में नज़र ए मसला बनने का पागल तुम क्यों नही समझी कि यूं हीं तो गिरते ग़िरते संभल गया हूँ मै :अविका राठी (pearlikA) #gjl
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited