Find the Best बनेगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबनेगा कि नहीं, पैसा तो बनेगा, बनेगा न मुसलमान बनेगा, बनेगा अब मंदिर, भारत बनेगा विश्व गुरु,
Shashi Bhushan Mishra
था गलत अनुमान मेरा, खो गया दिनमान मेरा, एकदिन किरदार ख़ुद का, बनेगा उनवान मेरा, मिटा तम अज्ञानता का, ज्ञान दे पहचान मेरा, सत्य, निष्ठा और सेवा, कर्म और ईमान मेरा, शांति और सुख का समन्वय, धर्म और विज्ञान मेरा, आत्मचिंतन में स्वयंभू, ले रहा संज्ञान मेरा, अंधेरे से निकल 'गुंजन', कहें प्रभु कर ध्यान मेरा, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #बनेगा उनवान मेरा#
#बनेगा उनवान मेरा#
read moreRamji Pathak
भाषाओं से न तुम्हें जांचेगा,भाषाओं से न तुम्हे फांसेगा मध्यप्रदेश आओ तो हिंदुस्तान का दिल है ये,तुम्हारा भी दिल बनेगा मध्यप्रदेश आओ तो चाहे किसी भी छोर से आये हो भारत के तुम्हें यहां अपनापन लगेगा मध्यप्रदेश आओ तो कुछ पल रहोगे यहां, तुम्हारा घर ये बनेगा कला,संस्कृति का अनूठा संगम मिलेगा मध्यप्रदेश आओ तो इतिहास,मनोरंजन,ज्ञान सब मिलेगा हर एक पल अच्छा लगेगा मुझ पर यकीन न हो गर तो एक बार मध्यप्रदेश आओ तो #मध्यप्रदेश #मेरीजान #nojotoapp #nojotohindi #nojoto
#मध्यप्रदेश #मेरीजान #nojotoapp #nojotohindi nojoto
read moreNC
Kashmir जम्मू कश्मीर में बसती है भारत की आत्मा आर्टिकल 370 जाने से होगा आतंक का खात्मा जम्मू कश्मीर बनेगा केंद्र शासित प्रदेश बनेगा वो भी जैसा भारत शेष भारत एक था एक ही रहेगा आतंकवाद का दर्द अब ना सहेगा पाकिस्तान वालो अब तुम्हारी खैर नहीं अब ना फैला पाओगे आतंक का ज़हर कहीं ।। #nojotohindi#JammuKashmir#article370#thoughts #terrorism
RAAJ
नवरात्रि मेरी मैय्या का दिवस पावन! हुआ सह शुभवर्ष आगमन!! देवेगी मैय्या तभी शुभाशीष चित्त सुधार जब धरा का मानव! बनेगा राम,नही बनेगा रावण!! ✍-राजकुमारी #NojotoQuote जय माता दी🙏 (विक्रम संवत)२०७६,नव संवत्सर(नव वर्ष) की नोजोटो परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ💐💐 --- #nojoto #nojotohindi #nojotokavita #kavishala #quotes
जय माता दी🙏 (विक्रम संवत)२०७६,नव संवत्सर(नव वर्ष) की नोजोटो परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ💐💐 --- #Nojoto #nojotohindi #nojotokavita #kavishala #Quotes
read morekhushboo subraj tiwari
यही वो कर्म है हैं अभी बीज तो पेड़ तू भी बनेगा , मत कर बिक्र भविष्य का, तू अपना कल बनेगा, पल-पल सींच खुद को तू श्रम के पसीने से, बस यही वो कर्म है जिससे तू विशाल बनेगा ।। #NojotoQuote यही वो कर्म हैं । हैं अभी बीज तो पेड़ तू भी बनेगा , मत कर बिक्र भविष्य का, तू अपना कल बनेगा, पल-पल सींच खुद को तू श्रम के पसीने से, बस यही वो कर्म है जिससे तू विशाल बनेगा ।।
यही वो कर्म हैं । हैं अभी बीज तो पेड़ तू भी बनेगा , मत कर बिक्र भविष्य का, तू अपना कल बनेगा, पल-पल सींच खुद को तू श्रम के पसीने से, बस यही वो कर्म है जिससे तू विशाल बनेगा ।।
read moreShivank Shyamal
I love you “तुम्हारी गली और मेरा पता” Read caption #NojotoQuote तुम्हारे घर की गली से गुजर रहा था। दिमाग में बस एक ही ख़्याल चल रहा था, कि क्या कभी इन गलियां का पता ‘मेरे घर’ का पता बनेगा? क्या कभी मैं भी इन गलियों से उतना ही रूबरू हो पाऊंगा, जितना कि मैं मेरे ख़्यालों पर राज करने वाली वाली मेरे दिल की मल्लिका से हूँ? ये मेरा दिल, ये मेरे ख़्याल, ये मेरे जज़्बात, और ना जानें क्या-क्या बस एक ही सवाल के चारों ओर ऐसे चक्कर लगा रहे हैं जैसे बरसों से ये धरती सूर्य के चक्कर लगा रही है, जैसे मकरंद के ख़्यालों में मस्त हुआ वो भंवरा किसी फूल के चक्कर लगाता हो। वैसे ह
तुम्हारे घर की गली से गुजर रहा था। दिमाग में बस एक ही ख़्याल चल रहा था, कि क्या कभी इन गलियां का पता ‘मेरे घर’ का पता बनेगा? क्या कभी मैं भी इन गलियों से उतना ही रूबरू हो पाऊंगा, जितना कि मैं मेरे ख़्यालों पर राज करने वाली वाली मेरे दिल की मल्लिका से हूँ? ये मेरा दिल, ये मेरे ख़्याल, ये मेरे जज़्बात, और ना जानें क्या-क्या बस एक ही सवाल के चारों ओर ऐसे चक्कर लगा रहे हैं जैसे बरसों से ये धरती सूर्य के चक्कर लगा रही है, जैसे मकरंद के ख़्यालों में मस्त हुआ वो भंवरा किसी फूल के चक्कर लगाता हो। वैसे ह
read moreRajesh Raana
मिट्टी का घरौंदा भी, अपना घर बनेगा , तू साथ रहा तो फिर क्या मंज़र बनेगा। वो अपने दिल को कई मर्तबा जोड़ चूका, इश्क़ से यारी में , अच्छा रफ़ूगर बनेगा। राह चलते तू उन पत्थर को हटाया कर , वरना तेरे रास्तें की वो ठोकर बनेगा। यूं ना हंसाया कर , हर किसी को सरेराह, जमाना तो हंसेगा पर तू जोकर बनेगा । जिंदगी को अपनी खुद्दारी से जी "राणा" सबकी जी हुजूरी में रहा तो नौकर बनेगा। #मिट्टी का #घरौंदा भी, अपना #घर बनेगा , तू साथ रहा तो फिर क्या #मंज़र बनेगा। वो अपने #दिल को कई मर्तबा #जोड़ चूका, #इश्क़ से यारी में , अच्छा #रफ़ूगर बनेगा। #राह चलते तू उन #पत्थर को हटाया कर , वरना तेरे रास्तें की वो #ठोकर बनेगा।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited