Find the Best pehla_nasha Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpyar ka pehla khat likhne mein waqt to lagta hai, mera pehla pyar h tu shayri in hindi 0, ya to pehla jaam hai abhi to shaam hai, pehla pyar shayari urdu, pehla pyar shayari 390,
Anshula Thakur
मेरे फ़ोन की रिंगटोन अब बदलकर "पहला नशा पहला खुमार" हो गयी थी नया नया मोबाइल फोन शुरू हुआ था उन दिनों, जिद करके माँ से मोटोरोला का फोन भी ले लिया.... फोन क्या लिया जैसे जवानी की सारी उमंगों को पर लग गए थे । सब दोस्तों में सिर्फ मेरे पास फोन हुआ करता था, मगर फोन तो इन सब लोगों के लिए ज्यादा आते थे । समय का पहिया ऐसा चला कि मुझे भी मेरा हमसफ़र मिला..........., हमारे वक्त का वो प्रेम प्रसंग पूरे काॅलेज में हर एक की जुबान पर था । छोटी छोटी बातें और मुलाक़ातें जब कम लगने लगी तो हमें फ़ोन का सहारा लेना पड़ा। एक दूजे से बातें करने के लिए, और मेरे फ़ोन की रिंगटोन "पहला नशा पहला खुमार " हो गई थी,मगर सिर्फ एक ही नम्बर के लिए। उनका जब भी मन करता, फ़ोन कर देते थे .... और वो खास वाली रिंगटोन से मुझे उनके याद करने का एहसास हो जाया करता था। कितनी दफा ऐसा हुआ कि क्लास में जाते ही काॅल आ जाता और मैंने उनसे बात करने के लिए अपनी कई क्लासिज़ छोड़ी । इतने साल हो गए मगर आज भी जब कभी ये धुन सुनती हूँ तो वही सब याद आता है और चेहरे पर मुस्कान बिखेर देता है। #pehla_pyaar #pehla_nasha #Kahaniya #storytelling #anshulathakur #truequotes #feelings #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi
Mahesh Kumar 'Maddy'
मेरे फ़ोन की रिंगटोन अब बदलकर "पहला नशा पहला खुमार" हो गयी थी मेरे सेलफ़ोन की रिंगटोन बदलकर अब, 'पहला नशा, पहला ख़ुमार' हो गई थी। मैं हर पल बस उसको ही सोचता रहता, अब वो मेरी बातों में शुमार हो गई थी। हर घड़ी, हर पल बस वही दिखाई देती, मैं प्यासा,वो रिमझिम फ़ुहार हो गई थी। उसके बिना कुछ दिखाई न देता मुझको, अब वो मेरे दिल का बुख़ार हो गई थी। मैं सोचता, कुछ और सोचूँ उसके सिवा, पर वो मोटे सूद वाला उधार हो गई थी। हर तरफ़ उसका ही अक़्स नज़र आता, अब वो नादां,दिल की पुकार हो गई थी। नहीं पता कि मैं क्या था उसकी ख़ातिर, पर मेरे लिए वो 'सारा संसार' हो गई थी। ✍️महेश कुमार 'मैडी'✍️ #pehla_pyaar #maddy #मैडी #love #pehla_nasha #life #world #sweet_memories #lovely #ringtone
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited