Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घंटो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घंटो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about rangeela घंटोली, इंडिया घंटोली, लांगुरिया घंटोली,

  • 27 Followers
  • 185 Stories

Vivek Singh

#OneSeason अच्छा सुनो वो #सर्दियों का #वक्त तुम्हे याद है क्या ? वो रजाई में छुप कर रात को #Whatsapp चलाना, वो क्लास की #खिड़की पर भाप से #दिल बनाना, वो कैंटीन से गरम #चाय और समोसे मंगाना, वो पीछे बाइक पर बैठ कर ठंडे #हाथ लगाना, वो बाहों में बाहें डाल कर #घंटो गप्पे लडाना, ये सब तुम्हे #याद है क्या। #लव

read more
अच्छा सुनो वो सर्दियों का वक्त तुम्हे याद है क्या ?
वो रजाई में छुप कर रात को WhatsApp चलाना,
वो क्लास की खिड़की पर भाप से दिल बनाना,
वो कैंटीन से गरम चाय और समोसे मंगाना,
वो पीछे बाइक पर बैठ कर ठंडे हाथ लगाना,
वो बाहों में बाहें डाल कर घंटो गप्पे लडाना,
ये सब तुम्हे याद है क्या।

©Vivek Singh #OneSeason 
अच्छा सुनो वो #सर्दियों का #वक्त तुम्हे याद है क्या ?
वो रजाई में छुप कर रात को #WhatsApp चलाना,
वो क्लास की #खिड़की पर भाप से #दिल बनाना,
वो कैंटीन से गरम #चाय और समोसे मंगाना,
वो पीछे बाइक पर बैठ कर ठंडे #हाथ लगाना,
वो बाहों में बाहें डाल कर #घंटो गप्पे लडाना,
ये सब तुम्हे #याद है क्या।

AVIZ RAJ SINGH(Mightier_pen✍)

read more
कोई सौदागर है कोई जादूगर ,कोई कलाकार कोई बेरोजगार है
कोई अन्धी दौड़ मे है,कोई बंदी पटा चौड़ मे है
कोई ऑफ़िस मे घंटो घीस रहा कोई ऑफ़िस के लिये घंटो घीस रहा
कोई दिन मे फूंक रहा चालिस बार,कोई बार जा ही रहा 
बार बार
कोई का फोन जब्त है कोई दिन ब दिन बनता जा रहा 
सख्त है
कोई का अतीत उसे लपेट रहा कोई अतीत को ही लपेटने मे लगा है
कोई ज्ख्मो पे मरहम लगा रहा कोई किसी को जख्म देने का सोच रहा
हर कोई किसी ना किसी होर मे है कोई बांध के डोर तो कोई काट के है
सब तलबगार हैं रब के रहमत की हर को अप्ने आश की आसार है
सब साले कमीने अपने यार है

AVIZ RAJ SINGH(Mightier_pen✍)

read more
कोई सौदागर है कोई जादूगर ,कोई कलाकार कोई बेरोजगार है
कोई अन्धी दौड़ मे है,कोई बंदी पटा चौड़ मे है
कोई ऑफ़िस मे घंटो घीस रहा कोई ऑफ़िस के लिये घंटो घीस रहा
कोई दिन मे फूंक रहा चालिस बार,कोई बार जा ही रहा 
बार बार
कोई का फोन जब्त है कोई दिन ब दिन बनता जा रहा 
सख्त है
कोई का अतीत उसे लपेट रहा कोई अतीत को ही लपेटने मे लगा है
कोई ज्ख्मो पे मरहम लगा रहा कोई किसी को जख्म देने का सोच रहा
हर कोई किसी ना किसी होर मे है कोई बांध के डोर तो कोई काट के है
सब तलबगार हैं रब के रहमत की हर को अप्ने आश की आसार है
सब साले कमीने अपने यार है

sheshekant chandre

every second in depression

read more
दिन भर बैठकर तेरी pic देखता हू

घंटो घंटो  तक  teri call recording सूनता हुं

हर मिनिट तेरी smile महसुस करता हुं

क्या बताऊ तुझे तेरे जाने के बाद
 
    मै हर पल मरता हुं every second in depression

RISHI DUBEY

कहने को जस्बात लिखे है,बहने को अश्क हर रात  लिखे है
कभी बैठो साथ तो बताए ,तुम पर हमने क्या क्या बात लिखे है
पढे मुझे कोई तो मोहब्बत उसे तुमसे हो जाए
तारीफ तुम्हारी सादगी की जाने कितने बार लिखे हैं
जितनी बार मिले तुमसे इतनी दफा हम दोनों को साथ लिखे हैं
तुम्हारे सात किए मुहब्बत के vo सारी बात लिखे है
कभी बैठो साथ तो बताएं तुम पर हमने क्या क्या बात लिखे हैं

जब हम हुए थे तुम पर फिदा हमने वह हालात लिखे हैं
तुम्हारी तारीफ में किए थे जितने वह सारे बात लिखे हैं
घंटो घंटो की रातों में हमने वो सारे  सारे बात लिखे हैं
कभी बैठो साथ बताएं कि तुम पर क्या क्या बात लिखे हैं
                 -----------Rishabh dubey
नींद नहीं आती थी जो वह सारी सारी रात लिखे हैं
तुम्हसे मिलकर मिली खुशियों की सौगात लिखे हैं
इंतजार में रहता था जिसकी वह सारे मुलाकात लिखे हैं
कभी बैठो साथ बताएं कि तुम पर क्या क्या बात लिखे है

मेरी हर बात पर तुम्हारे चेहरे पर आती मुस्कान लिखे हैं
जो नशा है मोहब्बत में तेरी उसके बदले न जाने कितने जाम लिखे हैं
भेजे ही नहीं वह खत न जाने कितनी जो हमने तुम्हारे नाम लिखे हैं
कभी बैठो साथ तो बताएं कि तुम पर क्या-क्या बात लिखे हैं

 तुमसे मोहब्बत को हमने अपने रोज का काम लिखा है
तुम्हारे इस्क में खुद को दुनिया में बदनाम लिखा है
बेपनाह मोहब्बत का होता क्या अंजाम लिखे है
कभी बैठो पास तो बताए कि तुम पर क्या क्या बात लिखे है


अपनी क्या कहूं बस अपने हालातो  के जज्बात लिखे हैं
और मेरे गम से आते तेरे चेहरे पर वह सारे मुस्कान लिखे हैं
 तूने जो किए जिंदगी में मेरे साथ वो सारे मजाक लिखे हैं
तुम सुनती  तो बताता कि तुम पर क्या क्या बात लिखे हैं #nojotocuttack #nojotoapp #nojotohindi #nojoto #hindi

Abhishek Tiwariz

@Nojotoapp rdv19 @abhishekism abhimantra poem poet quote poeticatma @poeticatma @nojoto RDV19

read more
तुम्हारे गोदी में मेरा  सिर रखना,
और तुम्हारा मेरे बालों को सहलाना,
फिर सब याद कर के मेरा पगलाना,
अच्छा नहीं लगता है तुमसे दूर जाना,

यूं तुम्हारा मेरा खयाल रखना,
यूं तुम्हारा शर्मा के मेरे पास आना,
घंटो घंटो मेरा इंतज़ार करना,
बुरा लगता है मुझे तुमसे दूर जाना

कभी तुम्हारा मुझे देख के मुस्कान,
कभी कहते हुए एक दम चुप हो जाना,
तुम्हारी आंखों में वक़्त का रुकना,
मुझे सताता है तुमसे दूर जाना

Abhishekism💕 @Nojotoapp #rdv19 @abhishekism #abhimantra #poem #poet #quote #poeticatma @poeticatma @nojoto #RDV19

Ashutosh Mishra

CollegeKiChai ईश्क love शायरी हवस प्यार जिंदगी कविता

read more
कॉलेज वाली चाय की टपरी, याद है वो गुड्डू की चाय की टपरी
जहां मै तुम्हारा घंटो इंतज़ार करता था
तुम बालों को अपने झटकते हुए
मेरे बगल से गुजर जाती थी

वो नैनों का मिलना और बातों का बढ़ना
लगता था जैसे मैंने जहां पा लिया है
वो चाय पर घंटो तक चर्चाएं करना
लहजे मे रह कर के बाहों मे भरना

आज वक्त को बीते अरसा हो गया है
वो ईश्क न जाने कहां खो गया है
अब तो इश्क की बाते भी जिस्मों से होती
  हवस मे ये कहा खो गया है #CollegeKiChai #ईश्क #love #शायरी #हवस #प्यार #जिंदगी #कविता

Shalu

वो #यादें #हम

read more
वो दिन आज भी याद है मुझे जब वो मुझसे घंटो बातें किया करता था
वो दिन आज भी याद है मुझे जब वो मुझसे घंटो बातें किया करता था
लड़ता था मुझसे झगड़ता था मुझसे
पर प्यार भी बहुत किया करता था
वो दिन आज याद हैं मुझे जब वो मुझसे घंटो बातें किया करता था
मुझसे मिलने को वो क्या क्या बहाने करता था
कुछ इस तरह वो मुझपर मरता था
वो दिन आज भी याद हैं मुझे जब वो मुझसे घंटो बातें किया करता था
मेरे रूठ जाने पर वो मुझे मनाया करता था
गर ना मानु तो तरह तरह के स्टेटस लगाया करता था
वो दिन आज भी याद हैं मुझे जब वो मुझसे घंटो बातें किया करता था। #वो
#यादें
#हम

Irshad Alam ☆

घंटो घंटो तक ये कहा गुफतगु करती हो
अब-भी मेरी हो,या किसी ओर पे मरती हो। #alam #feelingoftheday #guftgu

✍ अमितेश निषाद

कितना भी समझा लो उसे कहती है वो दोस्त है मेरा फिर तो तू ये बता मैं क्या लगता हूँ तेरा मेरी बातों सर फटता है उसकी बातों से नींद आती है

read more
कितना भी समझा लो उसे
कहती है वो दोस्त है मेरा

फिर तो तू ये बता 
मैं क्या लगता हूँ तेरा

मेरी बातों सर फटता है
उसकी बातों से नींद आती है

उसके रूमालों से खुशबू
क्या मेरे रूमालों से गंध आती है

हार जाता हूँ उसके आगे
इतना वो जिद्द करती है

गैर से घंटो घंटो तक बाते
 मेरे बीना कैसे कट जाती हैं राते 

उसकी बातों से मोहबत की बारिश
मेरे बातों से बरसते अंगारे

चलो कोई नई दर्द ही सही
तुम बस खुश रहो मेरे प्यारे

                                ✍️ अमितेश निषाद ( सुमित ) कितना भी समझा लो उसे
कहती है वो दोस्त है मेरा

फिर तो तू ये बता 
मैं क्या लगता हूँ तेरा

मेरी बातों सर फटता है
उसकी बातों से नींद आती है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile