Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best srishti1305 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best srishti1305 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 4 Stories

Srishti Singh

कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। तुम हिन्दू-मुस्लिम भाई हो,वो भड़काता दंगा द्वेष प्रिये।। कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। वो लजधर अमीर की बेटा है,तुम बलात्कार की पीड़िता हो। वो सनसनी खेज खुलासा है,तुम फटाफट की खबरें हो। वो बलात्कारी साफ सुधरा,तुम कपड़ों में भी निर्लज्जा हो ।

read more
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
तुम हिन्दू-मुस्लिम भाई हो,वो भड़काता दंगा द्वेष प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।

वो लजधर अमीर की बेटा है,तुम बलात्कार की पीड़िता हो।
वो सनसनी खेज खुलासा है,तुम फटाफट की खबरें हो।
वो बलात्कारी साफ सुधरा,तुम कपड़ों में भी निर्लज्जा हो ।
वो अपने घर का दीपक है, तुम जलती हुई किटपतंगा हो ।
 
कितना भी तुम चीख़-चीख़ उन पर आरोप लगाओगी।
कैंडल मार्च करोगी पर इंसाफ़ कभी ना पाओगी।
वो आज़ाद निर्भीक घूमेगा,तुम दोगी दम तोड़ प्रिये ।
कैसे विकसित हो देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।

वो बेरोजगारी का लॉलीपॉप, तुम भूखे बेरोजगार प्रिये।
वो बिना पढ़े सत्ता भोगी,तुम पढ़ लिखकर बेकार प्रिये ।
वो 370 की धारा है,तुम पत्थर खाते जवान प्रिये ।
वो नेता जी की बेबाक बात,तुम बम में होते विस्फ़ोट प्रिये।

तुम देश की अर्थव्यवस्था हो,वो देश बेचकर खाते है ।
तुम भोली भाली जनता हो,वो नेता का झूठा वादा है।
तुम बीपीएल कार्ड का राशन हो,वो चोरी करता गल्ला है।
तुम सीधा साधा सा किसान, वो ग्राम प्रधान निठल्ला है।

अगर इस तरह चुप-चुप कर, तुम सब कुछ सहते जाओगे।
तो एक रोज़ सेवक बनकर,वो चुना तुम्हें लगायेंगे।
नीरव मोदी के जैसा वो भागेगे  विदेश प्रिये।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
तुम हिन्दू-मुस्लिम भाई हो,वो भड़काता दंगा द्वेष प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।

वो लजधर अमीर की बेटा है,तुम बलात्कार की पीड़िता हो।
वो सनसनी खेज खुलासा है,तुम फटाफट की खबरें हो।
वो बलात्कारी साफ सुधरा,तुम कपड़ों में भी निर्लज्जा हो ।

Srishti Singh

#srishti1305 #Love nojoto

read more
मेरे हर खुशी में शामिल है, तू ।
मेरे आंखों की नमी तो,होंठो की मुस्कान है तू
          दूरियां है दरम्यान,पर दिल के बहुत पास है तू
          जितना मैं कह भी न सकती,उतना खास है तू
मेरे टूटते हर उम्मीद के आस का विश्वास है तू
मेरी जान है बसती तुझमे मेरी बना पहचान है तू
              मेरी शान है तुझसे मेरा स्वाभिमान-अभिमान है तू
              मेरे अंधेरे जीवन मे साथी जलता एक चिराग़ है तू
और ख़ुदा से क्या मांगू जब बिन मांगे ही पाया है तुझको
ख़ुदा से बस अरदास यही है हर जन्म रहे मेरे साथ ही तू #srishti1305 #love #nojoto

Srishti Singh

"जग्गनाथपूरी रथयात्रा"🌺🙏


             

विश्व धरोहर पवित्र नगरी।
जगन्नाथपुरी धाम है।
जग के स्वामी जगन्नाथ को
बारम्बार प्रणाम है ।
शुक्ल पक्ष द्वितीया आषाढ़ के,हर वर्ष मनाया जाता है।
जिसका वर्णन, पुराण और सहिंता में भी पाया जाता है।

जिसके पावों को प्रच्छालित,स्वयं ही सिंधु करता है।
भक्ति से हो भावविभोर ,जहाँ जन सैलाब उमड़ता है ।

चंदन के रथ पर हो सवार भगवन, गुंडिचा मंदिर तक जाते है।
मौसी के घर उनको ,मालपुआ और 56 भोग लगाएं जाते है।

9दिन तक भगवान ,प्रजा के  ,दुःख का पता लगाते है।
 बलभद्र सुभद्रा संग एकादशी को फिर घर को लौट आते है।

मोक्षदायिनी, पतित पावनी नगरी, कृष्णा जी का लोक है।
जिनके दर्शन मात्र से मिटता ,दुःख ,दरिद्र और शोक है ।

"हे प्रभु जगन्नाथ जी! मुझ पर भी एक उपकार करो।
मेरे सर पर हाथ रहे आपका,मेरी विनती बस एक बार सुनो।" #srishti1305
#रथयात्रा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile