Find the Best देखिये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुनिये ज़रा देखिये ना,
Shubham Bhardwaj
सजाई है दिल की महफिल, कभी आकर तो देखिये। प्यासा है बेकरार दिल, प्यास दिल की बुझाकर तो देखिये।। ©Shubham Bhardwaj #Connections #सजाई #है #दिल #की #महफिल #कभी #आकर #तो #देखिये
Shubham Bhardwaj
एक बार देखिये या हजार बार देखिये। मोहब्बत चीज ही ऐसी है,बार बार देखिये।। ©Shubham Bhardwaj #ranveerdeepika #एक #बार #देखिये #या #हजार
Prabodh Prateek
मां से बड़ा कोई नहीं #माँ तस्वीर देखिये। बच्चे को दूध पिलाती माँ! माँ का चेहरा देखिये, क्या आपको लगता है कि उसकी छाती में छटाक भर भी दूध होगा? चेहरा बता रहा है कि दुखों ने उसके शरीर से खून-पानी-दूध सब चूस लिया है। कितने दिनों से उसके पेट मे अन्न का एक दाना भी नहीं गया है, कहा नहीं जा सकता। फिर भी वह दूध पिला रही है। दूध क्या, खून पिला रही है। वह माँ है। वह साल भर का बच्चा जो उसकी छाती से अमृत चूस रहा है, एक लगभग मृत शरीर से अपने लिए जीवन चूस रहा है। वह जानता तक नहीं कि वह माँ का खून चूस रहा है। जाने भी कैसे? माँ की
#माँ तस्वीर देखिये। बच्चे को दूध पिलाती माँ! माँ का चेहरा देखिये, क्या आपको लगता है कि उसकी छाती में छटाक भर भी दूध होगा? चेहरा बता रहा है कि दुखों ने उसके शरीर से खून-पानी-दूध सब चूस लिया है। कितने दिनों से उसके पेट मे अन्न का एक दाना भी नहीं गया है, कहा नहीं जा सकता। फिर भी वह दूध पिला रही है। दूध क्या, खून पिला रही है। वह माँ है। वह साल भर का बच्चा जो उसकी छाती से अमृत चूस रहा है, एक लगभग मृत शरीर से अपने लिए जीवन चूस रहा है। वह जानता तक नहीं कि वह माँ का खून चूस रहा है। जाने भी कैसे? माँ की
read moreUNSPOKENWORDSKP
#जन्नत #मौजूद_है #इस_धरती पर भी , #एक_बार️ #सच्ची_मोहब्बत करके तो #देखिये l l #जन्नत 😌 #मौजूद_है ☝️ #इस_धरती 🌍 पर भी , #एक_बार☝️ #सच्ची_मोहब्बत 💑 करके तो #देखिये 👀 l l ☺️
#जन्नत 😌 #मौजूद_है ☝️ #इस_धरती 🌍 पर भी , एक_बार☝️ #सच्ची_मोहब्बत 💑 करके तो #देखिये 👀 l l ☺️
read moreme nd my solitude
मैं देश का युवा, सर्वाधिक जानकार मैं, मग़र सच्चाई देखिये, सर्वाधिक बेरोज़गार मैं, मुझमें काबिलियत पक्की सड़क बनाने की, मुझमें काबिलियत स्वर्ण पदक जिताने की, मुझमें काबिलियत रूपये को बेधड़क बढ़ाने की, मुझमें काबिलियत भविष्य को सटीक समझाने की, किसीने आलू से सोने के ख्वाब दिखाये, किसी ने बताया चौकीदार मैं, मग़र सच्चाई देखिये, सर्वाधिक बेरोज़गार मैं। mohbbat_ho_to_chay_jaisi*
Meenakshi Raje
कितने हुनरमंद हैं जनाब देखिये, प्यार लुटाते हैं सबपर बेहिसाब देखिये! क्या हुआ जो चुभ गयी किसी को ये अदा उनकी, फ़ेहरिस्त में शामिल इनके अहबाब देखिये!! #nojoto#nojotohindiurdu#satire#nojotoquotes
#Nojoto#nojotohindiurdusatires
read moreAakhir
देखिये! ऐसे ना देखिये सुनो! किसी की ना सुनो कहो ज़ुबाँ से नहीं दिल से 'साद अहमद' #dekhiye #Nojoto #thoughts #quotes
Faiz Iqbal
जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ खुलासा देखिये आप भी इस भीङ मे घुस कर तमाशा देखिये #Nojoto #Nojotohindi #2liner #Nojotokhabri #kavishala #faiziqbalsays #motivation #love #quotes #Poetry ##TST #kalakaksh #faiziqbal , 😢
ANIL KUMAR
तन्हा हो गर आप,तन्हा जिंदगी में, प्यार का गुलशन खिलाकर देखिये एक बार ही सही, शायद बाजी मार ले इश्क के मैदान में, ये पैतरा भी आजमाकर देखिये कमबख्त जिंदगी हो न जाये महकदा-ए-प्यार प्यार से एक गूले-महबूब से दिल लगाकर देखिये
read moreराजन गोत्रा ( समर )
देखिये दिल की जमाखोरी को कितनी यादें सम्भाल रखी हैं हर वो चीज़ जो तुझसे है वाबस्ता कोने कोने में छुपा रखी है एक दरवाज़े के पीछे छुपी है तेरी हया और एक खिड़की से छांकती हैं तेरी अंगड़ाईयां एक कमरे में मिल जाएंगी बेतरतीब सी पड़ी कुछ तेरी शोखियां होंठों की सुर्खियां पास ही टेबल पर धूल में लिपटी तेरी मेरी पहली मुलाकात भी है पिछले कमरे में झांक कर देखो इक गीले पैकेट में लिपटे कुछ तेरे आँसू भी हैं गलियारे की खामोशी को तोड़ती तेरी चूड़ियों की खन खन और तेरी पाज़ेब का इठलाना भी है इतनी तरकीब से इन सबको तेरी ज़ुल्फों की स्याह चादर से ढांप रखा है कि बाहर से ये दिल खाली बंजर मकान सा लगता है हर मुलाक़ात से चुराकर चंद लम्हे इक अलग दुनिया बसा रखी है हर इक चीज़ जो तुझसे है वाबस्ता कोने कोने में छुपा रखी है देखिये दिल की जमाखोरी को कितनी यादें सम्भाल रखी हैं