Find the Best Kasoor Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsanam teri kasam images with quotes, kas mera dil se achha chehra hota is type ki shayari, revocation of the special status of jammu and kashmir, dil ka kya kasoor khata to jab ho ke 1000, dil ka kya kasoor khata to jab ho ke,
Kumar Vimal
Sam
वो मेरा है तो वो मुझसे दूर क्यों है? दूर रहकर जीने को हम मजबूर क्यों हैं? गुनाह हम दोनो ने किया था एक जैसा, तो मेरा कसूर क्यों है और वो बे कसूर क्यों है? ©Sam #kasoor
NIKHAT دل سے درد کا رشتہ
अब पूछ लो मेरा हाल भी जो ख़तम हुई है नाराज़गी तुम्हे चैन तो मिला बोहत मेरी ज़ात से हो कर अलग कई फुरकाते कटी मेरी तुम्हे याद करते करते मेरी आँखे भी अब थक गई तुम्हारी याद मे बहते बहते मुझे दे चुके सज़ा बोहत मेरी अदना सी एक गलती की ना थी इतना भी कसूरवार मै जितनी बढ़ी मुझे सजा मिली ©Nikhat (अलफ़ाज़ जो दिल को छू ले ) #Kasoor Mahi Ek Alfaaz Shayri Neel heartlessrj1297 J P Lodhi. shashi kala mahto Lalit Saxena Mamta Tripathi -Raani Sayba, rasmi
#Kasoor Mahi Ek Alfaaz Shayri Neel heartlessrj1297 J P Lodhi. shashi kala mahto Lalit Saxena Mamta Tripathi -Raani Sayba, rasmi
read moreSam
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा ©Sam #kasoor
Sam
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर, फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर। ©Sam #kasoor
By Danish(jacky)
हमने तो शिद्दत से ही चाहा था ,जिंदगी भर के लिए नहीं सात जन्मों तक का वादा था । चकना चूर हुए सब वादे मेरे, जब मालूम हुआ। हर उसकी गलती का इल्जाम मेरे सर आया था।। अरे जाना था तो, हंस के कहते, यूं इल्जामों का तोहफा क्यों देके जाना था।। और कहा था , तुमने हम कभीं न बिछड़ेंगे, सदा तुम्हारे साथ रहेंगे,। हां अगर ये झूठी थी सारी बाते तेरी ,ये आखिरी सच तो कह के जाना था ।। ©By Danish(jacky) #kasoor