Find the Best देखती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदेखती है क्या, टूकुर टूकुर देखती है क्या, देखती है, टूकुर टूकुर देखती है, देखती meaning in english,
Ramji Tiwari
अपने दुख, दर्द ख्वाहिशों को दबा कर बस तुम्हारी खुशी देखती है खुद गम सहती है तुम्हारी हँसी देखती है वो कोई और नहीं माँ होती है #माँ
Roshan Rdm
मोहब्बत है क्या चीज़ जो न उम्र देखती है न शक्ल बस उसे निभाने की कोशिश होती है चाहे बिछड़ के उसे खुशी दू चाहे संग हो कर मोहब्बत तो मोहब्बत है जो न उम्र देखती है न शक्ल #मोहब्बत है क्या चीज़ #love
RV Chittrangad Mishra
"एक प्रेमी की दर्द भरी बेवफाई की कहानी!!" एक अंधी लड़की हमेशा इस सोच में डूबी रहती थी की कोई मुझे प्यार करेगा की नहींमुझे किसी का प्यार मिलेगा की नहीं एक बार राह चलते चलते वह कहीं गिर पड़ी उसे एक लड़के ने उठाया सहारा दिया और उसे लेकर उसकी घर की तरफ चल पड़ा.इस दरम्यान उनके मध्य बहुत सी बातें होती है घर छोड़ते वक्त लड़का लड़की से कहता है अगरमैं तुम्हारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनना चाहूँ तोक्या तुम स्वीकार करोगी मैं तुम्हे बहुत प्यार दूंगाऔर बहुत प्यार से रखूँगा..(22) साल से लड़की जिसदो लफ्ज़ को वो सुनना चाहती थी वो लफ्ज़ इस लड़के से सुन बरबस उसकी आँखों में आंसू आ गएऔर कहा ये जानते हुए भी की मेरी आँखें नहीं हैंफिर भीलड़के ने कहा : हाँ मैं तुम्हेतुम्हारे अस्तित्व चाहने लगा हूँ इस पर लड़की रोने लगी और बोली : काश ! अगर मै तुम्हे देख पाती तो तुम्ही सेशादी करती कुछ साल बीत गए और उसलड़के ने उस लड़की की आँखों का ओपरेशन कराया ओपरेशन कामयाब हुआ। डॉक्टर जब उसकी आँखों से पट्टी उतारने लगते हैतो लड़की कहती है की सबसे पहले मुझे उस इंसान को चेहरा दिखाइये जिसकी वजह से मै अब दुनिया को देखने जा रही हु डॉक्टर उस लड़के को उस लड़की के सामनेलाते है और लड़की की आँखों की पट्टी उतारते है लड़की देखती है की वो लड़का भी अँधा है तब लड़का कहता है क्या तुम मुझसे शादी करोगी लड़की जवाब देती है मैंने मेरी ज़िन्दगी अँधेरे में गुजारी है मुझे पता है अँधापन कैसा होता है मै फिर से मेरी ज़िन्दगी को अंधेपन में नहीं डाल सकती मै तुमसे शादी नहीं कर सकती तब लड़का उस लड़की को एक पत्र देकर चला जाता है। जब लड़की उस पत्र को देखती है तो उसमे लिखा होता है ________ऐ बेवफा ________ तुम अपना ख्याल रखने के साथ साथ मेरी इन आँखों का भी ख्याल रखना" तुम्हारा प्रेमी दर्द भरी दास्तान
दर्द भरी दास्तान
read moreRavindra Yadav
मेरी मोहब्बत मेरी मोहब्बत सारी दुनिया में मेरे लिए सबसे खास है उनकी आंखो को देखता हूं तो उसमे डूब जाने का जी करता है जब ओ पलके गिरा के मुझको देखती है तो येसा लगता है काश मोहब्बत मुझे यू ही देखती रहे। #Eyes
Ravindra Yadav
काश आज सुबह भी तू दिख जाए, तेरे गली से हर रोज गुजरता हूं दिल में तमना लिए , की काश तेरी मुस्कराते चेहरा देख लू तू खिड़की में फिर से दिख जाए, तेरे पीछे पीछे कॉलेज तक जाना जब तू देखती तो मुझे डर लगाना, जब तुम नहीं देखती तो में सोचता काश एक बार मुझे देखे,
Thoughts and Entertainment
अपने बेटे का बचपन देखती है, तभी तो मां अपने पोते को देखती है । दिल की कलम से
दिल की कलम से
read more`sanju sharan
छत्तीस घंटे काव्या तेज़ तेज़ कदमों से ऑफिस जा रही थी तभी किसी के स्पर्श से चौक जाती हैं और एक भारी आवाज़ सुनकर पीछे मुड़ती है_"क्यों लेडी रावण डर गई। अचरज से देखती है ईशान को और कहती है। आप यहां? हा काव्या मेरी पोस्टिंग कोलकाता हो गई है और तुम कहां जा रही हो। सिर झुकाए हुए काव्या कहती है_मैं भी ऑफिस ही जा रही हूं बैंक में काम करती हूं।। चलिए अच्छी बात है पर क्या आपके शहर में दोस्तो की खैरियत पूछी नहीं जाती, केवल मै ही बोले जा रहा हूं और आप चुप हैं क्या आप मुझसे बातें नहीं क
read moreMona_Insan_Dear
#OpenPoetry वो नजरें चुराते है बात करते हुए कही कोई देख ना ले, और एक हमारी नजर है बेपरवाह जो उन्हें बस देखती हैं तो बस देखती रहती हैं👀 Mona Insan✍️ #नजर
Anjali Srivastav
मैं तुम्हें जब जब देखती थी तब तब एक नई ... ऊर्जा के साथ देखती थी तुम्हें देखकर मेरे मन के सागर में अनन्त हिलोरे उमड़ने लगती थी तुमसे बात करना वो....उन दिनों बहुत ही अच्छा लगता था आज भी तुम्हारी यादों में खोकर वो मदमस्त गोते लगाना बड़ा ही सुकूँ देता है मानो सारी क़ायनात मेरी आँचल में आ समा गया हो जिसे मैं समेट लेना चाहती हूँ पिरो लेना चाहती हूँ हर एक एक लम्हें को अपने रूह में कैदकर जीना चाहती हूँ क्योंकि दिल को बहुत अच्छा लगता है तुम्हारी हर शरारतें, तुम्हारी वो चंचल आँखे जिसमें मेरी ही सूरत बसी है यह सब देख कर अनुभव कर मन ही मन खूब इतराती हूँ स्वच्छन्द हो खुद में हवा के झोंको सी मैं खूब बलखाती हूँ अधरों से तेरे नाम की हर एक गीत गुनगुनाती हूँ आज भी बस एक तुझे ही याद कर हर कोरे पन्ने पर तेरी यादों की सतरंगी छाप बेबाक हो लिखती हूँ हर शब्दों को बस तेरे ही नाम करती हूँ... तेरे लिए ही बन अंजली हर दुःख को सह कर हँसती हूँ।। अंजली श्रीवास्तव तेरी यादेँ
तेरी यादेँ
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
कुछ लाऊँ जो सिर्फ़ तेरे वास्ते हो, वह रुह-ए-जज़्बात के रास्ते हो, तुम बन्द पलको से मुझे देखती रहो, और मेरा दिल बस तुम्हारे हाथ मे हो! ©निशि की कलम से! 🌸 Nishi 🌸 मेरा इश्क़... #कुछ #सिर्फ़ #तुम्हारे #वास्ते #रुह #जज़्बात #रास्ते #बन्द #पलके #देखती #मेरा #दिल #हाथ #ishq #love #प्यार #nojoto #nojotohindi #nojotoapp #nojotooffical #hindi #dard #shayaranaandaaz #shayari #shayar