Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पलके Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पलके Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपलके झुकी है, पलके झुका के, कुछ इस तरह तेरी पलके, पलके झुका हूं, पलके छुपा लूं,

  • 41 Followers
  • 108 Stories

kv vlogss

#fog

read more

Rabindra Kumar Ram

" अगर जो इश्क हो जाये तो जता देना , हमारे चाहत की शान में पलके झुका लेना , कुछ और करने कहने जरुरत नहीं अब , ऐसे में मैं तेरी ख्वाहिश कबुल कर लेंगे ." --- रबिन्द्र राम #इश्क #शान #पलके #ख्वाहिश #कबुल

read more
" अगर जो इश्क हो जाये तो जता देना ,
हमारे चाहत की शान में पलके झुका लेना ,
कुछ और करने कहने जरुरत नहीं अब ,
ऐसे में मैं तेरी ख्वाहिश कबुल कर लेंगे ."

                              --- रबिन्द्र राम " अगर जो इश्क हो जाये तो जता देना ,
हमारे चाहत की शान में पलके झुका लेना ,
कुछ और करने कहने जरुरत नहीं अब ,
ऐसे में मैं तेरी ख्वाहिश कबुल कर लेंगे ."

                              --- रबिन्द्र राम 
 #इश्क #शान #पलके #ख्वाहिश #कबुल

M.K.Raj9627

#पलके

read more

Ramkishor Azad

#पलके उठाना #पलके गिराना #चाहत है #उनकी #R #viral Shayari Love #आंखें_कहती_है_बहुतकुछ Vinni (Payal Rai) priyanshi Singh aryanshi_sharma Fiona Bhavna singh Yt

read more

Dr Manju Juneja

कैसे भूल सकते हैं वो बरसात की रात 
जब अचानक से टकराए थे हम 
इस क़दर चेहरे पर मासूमियत थी लिए
 तुमने पलके  उठा कर देखा था हमे 
तभी से तुम्हारी सादगी पर कुछ यूँ मर मिटे हम

©Dr Manju Juneja #तुम्हारी#सादगी_पर#मरमिटेहम #बरसातकीरात #पलके #nojotohindi #nojotoshayari  #twoliner #hindi_shayari #Emotion

Dr Manju Juneja

दुनियाँ कभी समझ में नही आई 
 आज खुद में ही सिमटने लगी हूँ 
पोंछ कर  अपनी पलको से आँसू 
 खुद को फिर से सम्भालने लगी हूँ 
कौन हूँ ,मैं क्या हूँ ,कुछ पता नही 
ख़ुद में अपना अस्तित्व ढूंढने लगी हूँ 
चल पड़ी हूँ फ़िर से एक नई राह पर 
चलते हुए   मंज़िल को ढूंढने लगी हूँ 
मौत इतने क़रीब खड़ी है मेरे 
खुद से ही पूछने लगी हूँ 
शायद दुनियाँ देखी नही कभी 
 सामने भीड़ देखकर डरने लगी हूँ   
कभी तो जंग खुद से जीतेंगे हम 
पर आज ख़ुद से हारने लगी हूँ

©Dr Manju Juneja #दुनियाँ #पलके #सिमटने #राह #अस्तित्व #खबर #मंज़िल #भीड़ #
#जंग 
#lost

Prakash Vats Dubey

read more
#गलत सुना था कि #मोहब्बत❤️ 
      #आंखो से होती है 
  दिल तो वह भी #चुरा लेती है 
    जो #पलके तक नहीं #उठाती

©Prakash Vats Dubey

Tomar amit kashyap

#पलके

read more
वो पलके , कुछ कहना चाहती थीं,
बोलना चाहती थी, कुछ बताना चाहते थीं,
हां, वो पलके कुछ कहना चाहती थी,
ग़म नहीं था, फिर भी नम थी,
दर्द में थी भरी, लेकिन कम थी,
वो ना जाने क्यों रुक गई,
जबकि वो ,  तो झपकना चाहती थी,
वो पलके कुछ कहना चाहती थीं,
राज कुछ तो था, जो छुपाया था उसने,
हाल कुछ बिना कहे यूं , सुनाया था उसने,
मै अकेली हूं, तन्हा हुं,
मुझ पर ये जताना चाहती थी,
हां, वो पलके कुछ कहना चाहती थी, #पलके

Sushma Sonu Thakur

सांस और धड़कन बड़ा अनमोल रिश्ता है 
साँस और धड़कन का
आंखों और पलको का
कैसे मान लूँ तुम बिन मैं
और मेरे बिन तुम
हमारी तो धड़कन भी
एक दूसरे की सांसो
से चलती है। #nojotohindi #nojotoquotes #nojotopoems #सांसे #धड़कन #आंखे
#पलके #ज़िन्दगी #तुम #मैं #sushmathakur

Aashish Vyas

लोग कहते है तेरी याद में मैं
सूख कर पत्ता हो गया हूँ
बेहाल सा बस फिरता रहता हूँ
लगता है अपना अस्तित्व भूल गया हूँ

शायद खुद को संभाल सकूँ
ये कोशिश भी कर लेता हूँ
जज़्बात काबू जब न रहे मेरे
तो बारिश में जा रो लेता हूँ

हाँ ताकत को इस बारी मैंने
अपनी कमज़ोरी बनते देखा है
तेरा चेहरा देखके मूँदूं पलके
ऐसा ख्वाब बुनते देखा है
तेरा चेहरा देखके मूँदूं पलके
ऐसा सपना बनते देखा है #WOD #yourlove #love  #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile