Find the Best ख़याल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
'मनु' poetry -ek-khayaal
#वक़्त #ख़याल Life Love #Memories #nojotohindi #BaadalBarse
read moreManish Raaj
ख़याल ______ उनकी मुस्कुराहट में ख़ुशियों की आहट छुपी है इशारों में जैसे बेशुमार चाहत बसी है उनके दिल में ख़्वाहिशें दबी है एक अर्से बाद इन्हें जीने की बेपनाह हसरत जगी है उनके दर्द-ओ-ग़म वक़्त के साथ अश्क़ों में धुली है तपती धूप में जैसे कोई बच्ची बिन अपनों के पली है उनके हुस्न और हुनर के नूर से पूरी दुनिया जली है बग़िया में खिली जैसे कोई ग़ुलाब की कली है मनीष राज ©Manish Raaj #ख़याल
Murtaza Ali
सब कुछ खत्म हो चुका एक सवाल अब भी बाकी है, तू मेरी हो जाये बस ये खयाल बाकी है!! ✍️✍️ मुर्तज़ा #ख़याल है या बवाल
#ख़याल है या बवाल
read moreMehvish Khan
ख़त्म सारे मलाल हो जाए, गर वो हम ख़्याल हो जाए।। ©Mehvish Khan #ख़याल #हमख़याल
Shahana Parveen
आँखों में ख़ुश्क आंसू दिल में ग़मों का सैलाब ज़ेहन में तेरा ख़याल और बेचैनी बेहिसाब #आंसू #ग़म #ख़याल #बेहिसाब #YQ #YQbaba #YQdidi #arthub
Drg
तेरे ख़यालों के दामन में सोए रहना सुकूँ है तेरे ख़यालों में डूब जाना.. मिरी वफ़ात वफ़ात - मौत, death #वफ़ात #ख़याल #सुकूँ #yqdidi #yqbaba
Drg
फ़ुर्सत के लम्हों में तेरे ख़याल टकरातें हैं तो तुझसे मुलाक़ात हो ही जाती है, मसरूफ़ सी इस ज़िंदगी में हमारा इतना सा मेल भी काफ़ी है #ख़याल #मुलाक़ात #मोहब्बत #yqdidi #yqbaba #drglove
Drg
ना रखो ख़बर उनके हर पल की, जिनका ख़याल नहीं आप एक पल भी #ख़याल #ख़बर #yqdidi #yqbaba
Drg
कभी किसी का ख़याल, रातों में सोने नहीं देता, कभी किसी का ख़याल करना, रातों को सुला जाता #ख़याल #रात #बेचैनी #yqdidi #yqbaba
Drg
कितना आसान होता है ना, किसी ख़याल का ज़हन में हलके से उतरना और आहिस्ता आहिस्ता उस ख़याल में डूबकर, उसे पन्नों पर उतारना। पर कितना मुश्किल होता है, उस ख़याल को अपने से दूर करना। वो इक़ ख़याल, जो अजनबी बनकर बेचैन करता है और वक़्त बीतते अपना ही बनकर रह जाता है.. ख़यालों में डूबकर आज यही ख़याल आया.. #ख़याल #yqdidi #yqbaba Photo credits: pixabay.com