Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 96 Followers
  • 593 Stories

sugam tiwari

#लड़के जब #लड़कियों के #प्यार में #पड़ जाते हैं #Rewind2021 #लव

read more

अल्फ़ाज़ ए बायां

बदलते रिस्तो में ही रहे गया में 
कुछ अपना है और कुछ यही छुट गया मुझसे
सोचा ना था में भी उस दौर से गुजरूँगा कभी , 
रहे न जा रहा तेरे अहसान के बिना मुझसे,
लगता हैं अभी आकर बात करेगी मुझसे ,
वास्तव में तो यूहीं बिना बताए दूर चले गई है मुझसे।

©अल्फ़ाज़ ए बायां #तेरी #आदत #पड़ #गयी #मुझे 💔

Dheeraj kumar

#पड़ लो मुझे

read more
अपनी आँखो के कलम से गढ़ लो मुझे। 
एक खुली किताब की तरह हूँ पड़ लो मुझे। #पड़ लो मुझे

mjaiswar

#झुटे #प्यार में #पड़ कर #सचे #प्यार का #कत्ल कर आए #हम । Aryan

read more
तेरे प्यार की दीवानगी थी ,
        जो तुझे नही समझ पाए हम ।

तू धोखा देती रही और ,
        तेरे प्यार को सच मानते आए हम ।

वो मुझे हमेशा कहती थी आप मेरी ज़िंदगी हो ,
         और इस झूठी बात को सुनने के बाद भी तुझे हमेशा अपने दिल मे पाए हम ।

ना जाने तुझे कब समझ आएगा , 
         झूठे प्यार के लिए सचे प्यार का कत्ल कर आए हम । #झुटे #प्यार में #पड़ कर #सचे #प्यार का #कत्ल कर आए #हम । Aryan

प्रेम प्रजापति

#इश्क काअंजाम

read more
इश्क़ का अंजाम इंसान अगर प्यार में गिरा, 
तो गम में पड़ ही जाता हैं...
क्योंकि इश्क चाहें जितना भी कर लो,
थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता हैं...
!!!

✍️.....प्रेम प्रजापति #इश्क का#अंजाम

arsh mansuree

#arshmansuree

read more
क्या करें अर्श उन्हें देख नजरें फेरनी पड़ गई
काजल खराब न हो, महफ़िल छोड़नी पड़ गई #arshmansuree

Goutam Bhardwaj

#HappyBirthdayGoogle ख़तरे में तेरी रोज़ की इबादत पड़ जायेगी

तू रोज़ मुझ से मिलने आ तुझे मेरी आदत पड़ जायेगी

-गौतम

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

#Ajnabi #BadhaiHoChuttiKi एक अजनबी छुट्टिना से, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई फिर क्या हुआ? ये ना पूछो, कुछ ऐसी छुट्टी हो गई एक अजनबी छुट्टिना से, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई (वो अचानक आ गई, यूँ नज़र के सामने, जैसे निकल आया घटा से चाँद)-2 #Humour #Life #Love #story #Thoughts #Truth #खुदा #Inspiration #Comedy #ज़िन्दगी #philosophy #potery #psychology #संगीत #ज़िन्दगीकासफर #CTL #OpenPoetry

read more
एक अजनबी हसीना से एक अजनबी छुट्टिना से, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई
फिर क्या हुआ? ये ना पूछो, कुछ ऐसी छुट्टी हो गई

एक अजनबी छुट्टिना से, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई
(वो अचानक आ गई, यूँ नज़र के सामने,
जैसे निकल आया घटा से चाँद)-2

चेहरे पे छुट्टी बिखरी हुई थीं, डयूटी में छुट्टी हो गई
एक अजनबी छुट्टिना से, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई

(छुट्टी-ए-मन छुट्टी-ए-जिगर
होता मैं छुट्टायर अगर, कहता ग़ज़ल तेरी अदाओं पर)-2

मैंने ये कहा तो, मुझसे ख़फ़ा वो
छुट्टी-ए-हयात हो गई, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई
(खूबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये,
सारी छुट्टी मुझको रहेगा याद)-2

मैं छुट्टा था मगर, बन गई वो छुट्टीसफ़र
छुट्टी मेरे साथ हो गई ,यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇की🙏 #Ajnabi #BadhaiHoChuttiKi
एक अजनबी छुट्टिना से, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई
फिर क्या हुआ? ये ना पूछो, कुछ ऐसी छुट्टी हो गई

एक अजनबी छुट्टिना से, यूँ मुक्की👊लात🦶 पड़ गई
(वो अचानक आ गई, यूँ नज़र के सामने,
जैसे निकल आया घटा से चाँद)-2

Manisha Ahirwar

read more
"मोहब्बत" ऐसी हुई उनसे कि 
उनकी तारीफ़ में "अल्फ़ाज" कम पड़ गए, और 
वो खफ़ा इस क़दर हुए "हमसे" कि 
उनको मनाते मनाते "सैलाब" कम पड़ गए।

Vikas Khandelwal ( Raman )

#बिछड़ जायेगे #शायरी

read more
सोचा नही था बिछड़ जायेगे
सबसे आगे होकर भी पिछड़ जायेगे
दर्द कि एक माला तुम भी जप लो
वरना हालात ओर बिगड़ जायेगे
चांद निकला हो तो देख लो
वरना रोज़े गले पड़ जायेंगे
सोचा नही था बिगड़ जायेगे
सुधरे हुए थे मगर, सोचा नही था
सोहबत मे तुम्हारी बिगड़ जायेगे
कुछ पल तो पास आ बेठो
डॉक्टर भी तभी
मेरे दिल कि धड़कन पकड़ पायेगे
सोचा नही था मोह्बत में तुम्हारी
बिमार पड़ जायेंगे 
सोचा नही था बिछड़ जायेगे #बिछड़ जायेगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile