Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिछड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिछड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 39 Followers
  • 152 Stories

paras Dlonelystar

जो बिछड़ गया सो बिछड़ गया
जो ठहर गया,ठहरे रहने दो
जो बीत गई सो बात गई  
दिल को दो तस्सली ,ये कहने दो
अब राह नई चुनो ,ख्वाब नए बुनो
ज़िन्दगी दरिया है ,इसे  बहने दो

©paras Dlonelystar #बिछड़ #राह #ख्वाब 


#HappyNewYear

Death_Lover

क्या ख़ूब कहा है किसी ने "हिमांश"-
इससे पहले जुदाई की ख़बर तुमसे मिले,
क़सम ख़ुदा की हम ख़ुद से ही बिछड़ जाएंगे॥

©Himanshu Tomar #बिछड़ #बिछड़न #जुदाई  #जुदाई_की_बात

Naveen kumar

🌹#ज़िन्दगी है #सफर  का #सिलसिला

              कोई #मिल गया कोई #बिछड़ गया 🌷

जिनहे #मांगना  था  🤲 #दुआओ मे वो
     
            बिन #मांगे ही  #मिल गया 💘💘

©Nk #stay_home_stay_safe

Dr Manju Juneja

याद रखना  मेरी खताओ को बख़्श देना 
मेरी वफ़ाओं को याद रखना
हमसफ़र है एक मंज़िल के 
बिछड़ गए गर राह में कभी तो
बस दुआओं में हमे याद रखना

©Dr Manju Juneja #यादरखना#बख़्श #देना #खताओको #दुआओमे #याद #मंज़िल #बिछड़ #मुसाफिर 

#PoetInYou

Saurav Das

बिछड़ रहे हो धीमे-धीमे यारों जानता हूँ,
 
मगर दिख जाओगे कभी अनजाने से 

वक्त तो रुकेगी नहीं गुजर जायेगी,

चलो न यारों मिलते हैं'चाय'के बहाने से|

©Saurav Das #बिछड़ 
#दिख 
#अनजाने 
#वक्त 
#गुजर 
#चाय 
#बहाने 
#नोजोतोहिन्दी

Anjani Soch

#यादें क्यों नहीं❓ बिछड़ जाती, #लोग तो_पल में #बिछड़ जाते हैं !!😭 #SushantSinghRajput

"याद शहर"_Aas saifi@

#बिछड़ के मुझसे वो भी रोया तो होगा!!✍️Aas saifi@

read more

Mahesh Rathod.

read more
हम उनसे बिछड़ कर आजाद हो गए,
ओर ओ हमसे बिछड़ कर बर्बाद हो गए।

Mr chandel07

अबे यार लॉट के आजा

read more
ज़िंदगी की रेस में वो 
हम से यू बिछड़  गए
जिस दोस्त की हमे जरूरत थी
यू वो हम से बिछड़ गए
उसे कैसे बताउ
की मुझे कितनी जरूरत है
 उस की अबे यार लॉट के आजा

Dj

read more
#DearZindagi सोंचा था तुमने कभी
यूँ बिछड़ जाएंगे,
पूरे हो न पायेंगे,
सपनें यूँ बिखर जाएंगे,

बारिश से गिरती बूंदों की तरह,
रेत में हम कहीं खो जाएंगे,
ज़माना ज़िल्लत रीवाज़,
नाम पे इनके शैदाई क़ुरबां हो जाएंगे,

इक वक्त था इक पल न गुजरता था,
 आता कभी अब वो इक पल नहीं,
इक दुनिया थी जो हमारी थी,
इस दुनिया मे कोई अपना नज़र आता नही,

इतने कमज़ोर न थे हम,
आज जाने क्यूँ बुज़दिल हुए,
मुहब्बत क़ाबिल न थी शायद,
खूं के रिश्ते संगदिल हुए,

आज फिर कसम खा लो,
हर वादा निभाएंगे,
मुलाक़ातों से मुहब्बत जवां होती है,
हम यादों से दिल बहलायेंगे,

न सोंचना कभी हम यूँ बिछड़ जाएंगे,
मुस्कुरायेंगे हमारे दिल,
जब इक दूजे को याद आएंगे...

#Dj_mylines
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile